सुकमा

साहू समाज का ऐतिहासिक निर्णय समाज के लिए प्रेरणास्रोत- दीपिका शोरी
22-Jan-2026 10:26 PM
साहू समाज का ऐतिहासिक निर्णय समाज के लिए प्रेरणास्रोत- दीपिका शोरी

प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध को बताया सामाजिक

सुधार की दिशा में मजबूत कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 22 जनवरी। छत्तीसगढ़ में साहू समाज द्वारा प्री-वेडिंग शूट और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के निर्णय को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं अधिवक्ता दीपिका शोरी ने समाजहित में लिया गया एक साहसिक और दूरदर्शी कदम बताया है। उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय आज के समय में समाज को सही दिशा देने वाला है।

अधिवक्ता दीपिका शोरी ने कहा कि प्री-वेडिंग शूट वर्तमान में एक ऐसी कुरीति का रूप ले चुका है, जिसके कारण अनावश्यक आर्थिक दबाव बढ़ रहा है और कई बार पारिवारिक व सामाजिक रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो रहा है। दिखावे और प्रतिस्पर्धा की भावना के चलते विवाह जैसे पवित्र संस्कार का उद्देश्य प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने साहू समाज के इस निर्णय को सामाजिक सुधार की दिशा में अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि अन्य समाजों को भी इससे प्रेरणा लेकर ऐसे निर्णय लेने चाहिए, जिससे विवाह को सादगी, संस्कार और सम्मान के साथ सम्पन्न किया जा सके।

दीपिका शोरी ने कहा कि इस प्रकार के फैसले न केवल आर्थिक संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि युवाओं को भी सही मूल्यों से जोड़ते हैं। महिला आयोग ऐसे प्रयासों का सदैव समर्थन करता रहेगा, जो समाज को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जाएं।


अन्य पोस्ट