सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,20 जनवरी । सुकमा जिले में एक पागल कुत्ते के काटने से 22 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को जिला अस्पताल सुकमा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार प्रारंभ किया गया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी 22 घायलों को एंटी-रेबीज़ वैक्सीन दी गई है। जिन मरीजों में चिकित्सकीय आवश्यकता पाई गई, उन्हें नि:शुल्क रेबीज़ इम्यूनोग्लोबुलिन भी प्रदान की गई। सभी को प्राथमिक उपचार के साथ आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल दी गई है। घटना 16 जनवरी की है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी मरीजों को एंटी-रेबीज़ वैक्सीनेशन की अगली खुराकों की तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गई हैं। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित तिथियों पर अनिवार्य रूप से अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। साथ ही, घावों की निगरानी और उपचार के लिए फॉलो-अप जांच कराने की सलाह दी गई है।
जिला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के समन्वय से घायलों का उपचार किया जा रहा है और सभी की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।


