सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 20 जनवरी। सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र के खाद्य अधिकारी पर जनप्रतिनिधियों से फोन पर बात न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कवासी हरीश ने कलेक्टर से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यह शिकायत ग्रामीणों की समस्याओं से जुड़े एक मामले को लेकर की गई है।
कवासी हरीश ने कहा कि कोंटा क्षेत्र के ग्रामीण अक्सर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से संपर्क करते हैं। उनके अनुसार, 15 जनवरी को मरईगुड़ा क्षेत्र के कुछ किसानों ने धान से संबंधित समस्या को लेकर उनसे संपर्क किया था। इस मामले में उन्होंने कोंटा क्षेत्र के खाद्य अधिकारी मनीचित्रे से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया गया।
कवासी हरीश ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पूर्व सरपंच हपका मारा के माध्यम से खाद्य अधिकारी से बात कराने का प्रयास किया। उनके अनुसार, इस दौरान खाद्य अधिकारी ने यह कहते हुए फोन पर बात करने से मना कर दिया कि वह किसी भी नेता या जनप्रतिनिधि से फोन पर बातचीत नहीं करते।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस व्यवहार को लेकर उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की है और खाद्य अधिकारी को कोंटा से हटाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो पार्टी आगे आंदोलन का निर्णय ले सकती है। इस संबंध में खाद्य अधिकारी या प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


