सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 19 जनवरी। शासन के मंशानुरूप शिक्षा और पोषण को नई दिशा देने के लिए सुकमा जिला प्रशासन द्वारा लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम सौतनार में जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी की उपस्थिति में न्योता भोजन कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। यह पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में सामुदायिक सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश कर रही है।
सघन निरीक्षण से परखी शिक्षा की गुणवत्ता
जिला प्रशासन के विशेष निर्देशानुसार, ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यों के मूल्यांकन हेतु निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंडावी ने सौतनार क्षेत्र के 6 स्कूलों और एक आश्रम शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शालाओं में पठन-पाठन की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों के सीखने के स्तर का बारीकी से जायजा लिया।
बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन
निरीक्षण के पश्चात, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला सौतनार में आयोजित न्योता भोजन कार्यक्रम में श्री मंडावी ने स्वयं हिस्सा लिया। उन्होंने किसी औपचारिक प्रोटोकॉल के बजाय एक अभिभावक की तरह बच्चों के साथ टाट-पट्टी पर बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया।
इस आत्मीयता को देखकर बच्चे उत्साहित नजर आए।


