राजपथ - जनपथ
परिसीमन और लालबत्ती
भाजपा में ‘लालबत्ती’ के लिए खींचतान चल रही है। दावेदार नेता अपना ‘सीआर’ ठीक करने में जुटे हैं। कई ऐसे वार्ड हैं जहां भाजपा नेता रहते हैं, और वहां पिछले कई चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा है। ऐसे वार्डों की सीमाएं परिसीमन के माध्यम से बदली गई है। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं भी लगी है, और चार निकायों में तो कोर्ट ने परिसीमन पर रोक लगा दी है।
दूसरी तरफ, आपत्ति-दावे बुलाकर निकायों में वार्डों का परिसीमन हो चुका है। और इसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। अंबिकापुर के एक वार्ड जहां आधा दर्जन भाजपा नेता ‘लालबत्ती’ के होड़ में हैं। इनमें से तीन तो प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रहे हैं, और वर्तमान में भी संगठन में दबदबा रखते हैं।
इन दिग्गजों के वार्ड में पिछले तीन चुनाव से भाजपा हारती रही है। अब इस वार्ड का परिसीमन हो गया है, और यहां की सीमाएं भी बदल गई है। दिग्गजों पर अब यह आरोप नहीं लग पाएगा कि वो अपने वार्ड का चुनाव भी नहीं जीता सकते हैं। इससे ‘लालबत्ती’ का दावा कमजोर नहीं रहेगा। इस पूरी कसरत के बाद दिग्गजों को ‘लालबत्ती’ मिलती है या नहीं, यह देखना है।
मोइली सो गए?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। बैज निकाय चुनाव को देखते हुए संगठन में बदलाव चाहते हैं। कुछ जिलाध्यक्षों के खिलाफ शिकायत भी है, उन्हें बदलना चाहते हैं।
चर्चा है कि वेणुगोपाल ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है। वजह यह है कि वीरप्पा मोइली कमेटी ने अब तक हाईकमान को रिपोर्ट नहीं दी है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का पता लगाने के लिए मोइली कमेटी को भेजा गया था। मोइली कमेटी ने लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में हार को लेकर रिपोर्ट तैयार की है। लेकिन यह रिपोर्ट अभी तक हाईकमान तक नहीं पहुंची है। संकेत हैं कि मोइली कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही संगठन में बदलाव पर फैसला होगा।
बृजमोहन सरकार से आगे !!
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी नेताओं को पद देना शुरू कर दिया है। उन्होंने रायपुर दक्षिण के 16 सरकारी स्कूलों में सांसद प्रतिनिधि और शाला विकास समिति के अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। इनमें से तो कई पूर्व पार्षद भी हैं।
इन नियुक्तियों के चलते भाजपा में काफी हलचल है। एक-दो जगह तो नव नियुक्त प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया। सरकार में निगम मंडलों में नियुक्तियां नहीं हो रही है, लेकिन बृजमोहन ने अपने करीबियों को पद देकर खुश कर दिया है।
सुरक्षा की अनदेखी का नतीजा
कल रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा टल गया जब ओवरलोड के कारण लिफ्ट ऊपर ही रुक गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यदि लिफ्ट नीचे चली जाती तो कई लोग हताहत हो सकते थे। इससे चार दिन पहले दुर्ग के वैशाली नगर में एक अपार्टमेंट की लिफ्ट चौथे फ्लोर से नीचे गिर गई थी, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। बिलासपुर में पिछले सप्ताह एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई थी जब उसकी गर्दन खुली लिफ्ट पर फंस गई थी। मार्च माह में रायपुर के पंडरी सिटी सेंटर मॉल में एस्केलेटर से एक डेढ़ साल का बच्चा गिरकर अपनी जान गंवा बैठा था।
बढ़ते शहरीकरण के साथ लिफ्ट का उपयोग हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। लेकिन लिफ्ट के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानी की अनदेखी कई बार हादसों का कारण रही है। रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट के पास कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था, जिससे यात्रियों ने लिफ्ट की क्षमता से अधिक लोगों को उसमें सवार कर दिया। वैशाली नगर की घटना में अपार्टमेंट के निवासियों ने लिफ्ट खुद लगवाई थी, जिसका मेंटेनेंस लंबे समय से नहीं हुआ था। बिलासपुर की घटना में एक नाबालिग मजदूर का खुली लिफ्ट में काम करना और एस्केलेटर वाली घटना में लापरवाही ही मुख्य कारण था।
एक पीटीएम यहां भी हो जाए...
सरगुजा जिले के प्राइमरी स्कूलों की कैसी दुर्दशा है, इस तस्वीर से समझा जा सकता है। लखनपुर ब्लॉक के तुनगुरी मे पिछले साल तक एक स्कूल भवन होता था। मगर, वह जर्जर हो चुका था इसलिए गिरा दिया गया। मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत नये सत्र में उसे बनकर तैयार हो जाना था, पर नहीं बना। अब यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई जगह ही नहीं। सो स्कूल के किचन शेड में बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। स्कूल के टॉयलेट में स्टेशनरी और यहां तक की विद्या की देवी की तस्वीर रखी हुई हैं।
इन दिनों सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग रखा जा रहा है, जिसका खूब जोर-शोर से अफसर प्रचार कर रहे हैं। एक मीटिंग यहां भी हो जानी चाहिए।
(rajpathjanpath@gmail.com)
डैमेज कंट्रोल कर लिया गया
बीजापुर कलेक्टर के पद से अनुराग पांडेय को हटाए जाने के बाद प्रशासन में एक गलत संदेश जा रहा था। वह यह कि इस मामले में भाजपा के जिस पदाधिकारी अजय सिंह की धमकी काम कर गई, उसके खिलाफ खुद पहले ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस में अजय सिंह को ऊंचाई स्व. महेंद्र कर्मा से नजदीकी और झीरम घाटी कांड में नक्सली हमले से बच निकलने के बाद बढ़ी। पर बाद में कई गंभीर अपराधों में उनका नाम आ गया। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सबका साथ वाली नीति पर काम करते हुए भाजपा ने अजय सिंह को पार्टी में शामिल कर लिया। पर, उनके तौर-तरीकों में कोई बदलाव नहीं आया। पांडेय को हटाये जाने के बाद अफसरों के बीच यह महसूस किया जा रहा था कि उन पर छोटे स्तर पर जायज-नाजायज दबाव डाले जा सकते हैं। खासकर, बस्तर जैसे संवेदनशील इलाके के लिए तो यह स्थिति ठीक ही नहीं थी। विधायक मंडावी और सर्व आदिवासी समाज का दबाव ही था, इधर कलेक्टर पद से पांडेय हटे और दो दिन बाद अजय सिंह की गिरफ्तारी हो गई। भले ही यह गिरफ्तारी दूसरे मामलों में हुई है, पर प्रशासन ने यह जताने की कोशिश की है कि इस तबादले और फोन पर दी गई धमकी-चमकी का आपस में कोई संबंध नहीं है।
अब तस्वीरें झूठ बोलती हैं
सोशल मीडिया पर दिखाई जाने वाली वीडियो और तस्वीरें कितनी सही है, इसका पता लगाना दिनों-दिन मुश्किल होता जा रहा है। ट्विटर (एक्स) पर एक वीडियो हाल में डाली गई, जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र के एक कोर्ट में महिला वकील अपने मंगेतर को जमानत नहीं देने वाली महिला जज से भिड़ गई। उनके बीच बरामदे में ही मारपीट हो गई और एक महिला पुलिस अधिकारी ने छुड़ाया। वीडियो के साथ दिए गए जानकारी में यह नहीं लिखा है कि यह महाराष्ट्र के किस कोर्ट की, कब की घटना है। कुछ वेब पोर्टल वालों ने भी इस वीडियो की क्लिप डालते हुए समाचार बना दिया है। उनमें भी यह जानकारी नहीं है। मगर इंटरनेट पर सर्च करने से खबर दूसरी ही निकलकर आई। यह महाराष्ट्र की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के कासगंज की है। आपस में लड़ रही महिलाओं में जज कोई नहीं है, बल्कि दोनों ही अधिवक्ता हैं। उनके बीच कोई आपसी विवाद था। यह घटना सन् 2022 की है। तब नवभारत टाइम्स ने इसकी सच्चाई उजागर की थी। सन् 2023 में जब यह वीडियो फिर वायरल हुआ तो दैनिक जागरण ने भी फैक्ट चेक डाला था।
प्यासे को पानी
कहते हैं कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य नहीं है। यही पुण्य दफ्तरों में ड्यूटी हो जाता है। ऐसे में भृत्य यह पुण्य नहीं कमाना चाहते। वे अब साहबों को ही पानी पिलाते हैं। नीचे के मातहत क्लर्क को तो सेल्फ सर्विस करना पड़ती है। यह स्थिति प्रदेश के प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय की है। दादा, भैया कहने पर भी दिल नहीं पसीजता। वे केवल फाइलों को एक टेबल से दूसरे टेबल और एक सेक्शन से दूसरे तक लाने ले जाने का काम करते हैं। किसी क्लर्क या एसओ ने एक गिलास पानी मांग लिया तो मेरा काम नहीं कहकर निकल जाते हैं। तो कुछ ने एक रास्ता निकाल लिया है। सुबह मंत्रालय पहुंचते ही बिसलेरी की खाली बोतलों को भर कर टेबल पर रख देते हैं। और फिर बस। उनके इस व्यवहार से दो चार बहुसंख्यक अधिकारी कर्मचारी घरों से ही पानी लेकर जाने लगे हैं। इससे ये भृत्य और भी फ्री हो गए हैं । और साहबों के न होने पर समय का उपयोग ऑनलाइन बेटिंग गेम (सट्टा), या मोबाइल पर यूट्यूब देखने में करते हैं। ये तो बात हुई पुराने भृत्यों की ।और पीएससी पास आउट नए 80 भृत्य अभी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। वे आगे क्या करते हैं, समय बताएगा।
(rajpathjanpath@gmail.com)
सुनील सोनी से सवाल
रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी पिछले दिनों दिल्ली गए, तो उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को भाजपा, और कई दूसरे दलों के सांसदों से मिलवाया। सुनील सोनी भले ही एक बार सांसद रहे, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ-साथ दूसरे दलों के सांसदों से मित्रवत संबंध बना लिए थे। ये अलग बात है कि दिल्ली में अच्छी पकड़ होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिली।
कई सांसद उनसे जानना चाह रहे थे कि आखिर उन्हें टिकट क्यों नहीं मिली? जबकि सुनील सोनी रिकॉर्ड सवा 3 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। अनौपचारिक चर्चा के बीच कई सांसदों ने उनके संसद में नहीं होने पर अफसोस भी जाहिर किया। गुरुदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सुनील सोनी से कहा कि अगर आप कांग्रेस में होते, तो आपके साथ ऐसा नहीं होता।
रंधावा जी को कौन बताए, सुनील सोनी रायपुर से कांग्रेस टिकट से लड़ते तो संसद शायद ही पहुंच पाते।
हरेली के अलग-अलग रंग
कांग्रेस सरकार में हरेली उत्सव मनाने की शुरुआत हुई थी। सरकार बदलने के बाद भी यह उत्सव जोर शोर से मनाया गया। पहले पूर्ववर्ती सीएम भूपेश बघेल सरकारी निवास में हरेली उत्सव का आयोजन करते थे। महिलाओं को साड़ी-लिफाफा आदि गिफ्ट करते थे। सीएम पद से हटने के बाद भी उन्होंने अपने निवास पर हरेली उत्सव का आयोजन किया। भूपेश बघेल के यहां उत्सव में उनके करीबी नेताओं के अलावा पाटन से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की थी। वो अब सरकार में नहीं है, इसलिए गिफ्ट भी नहीं बंटा। दूसरी तरफ, सीएम हाउस में हरेली उत्सव कार्यक्रम में सीएम के साथ स्पीकर डॉ.रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, और कई मंत्री थे।
डिप्टी सीएम अरुण साव और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी अपने सरकारी निवास पर हरेली उत्सव रखा था। भीड़ भाड़ के मामले में टंकराम वर्मा के यहां सबसे ज्यादा रौनक दिखी। उनके यहां कार्यकर्ताओं को बेरोकटोक आने दिया गया। इस वजह से भी वहां माहौल भी बेहतर नजर आया। यही नहीं, सीएम साय तीनों आयोजनों में शामिल हुए।
भारतीय होने का वैश्विक लक्षण
बहुत से लोग पढ़े-लिखे होने का सबूत देने के लिए अंग्रेजी-हिंदी की मिलावट कर बातचीत करते हैं। इसके बावजूद कि सुनने और बोलने वाले दोनों अच्छी तरह हिंदी जानते हैं। पर यह अकेले अपने देश में नहीं होता, विदेशों में भी हिंदी के साथ ऐसा ही सलूक हो रहा है। भारतीय मूल के एक अमेरिकी वरुण राम गणेश की एक पोस्ट से इसका थोड़ा अंदाजा मिलता है। वे कहते हैं-बहुत से भारतीय मित्र अमेरिका में नौकरी के बाजार में प्रवेश कर रहे हैं, अन्य चीजों के अलावा नौकरी बदल रहे हैं। बुरे प्रबंधकों और कंपनियों से बचने के लिए मेरे पास सबसे बड़ी सलाह है: एक ऐसे प्रबंधक को चुनें जो पूरी तरह से अंग्रेजी में बात करता हो। साक्षात्कार के दौरान, इस बात पर ध्यान दें कि आपका भावी बॉस कैसे बात कर रहा है। यदि आप एक हिंदी शब्द या हिंदी वाक्य (अक्सर अन्य सहकर्मियों से) देखते हैं, तो कॉल के बाद विनम्रतापूर्वक नौकरी करने से मना कर दें। यह इसके लायक नहीं होगा। यदि कोई प्रबंधक अंग्रेजी नहीं जानता है और केवल हिंदी या क्षेत्रीय भाषाएं जानता है, तो यह बिल्कुल ठीक है। लेकिन अगर आपको कोई भाषा मिक्सर मिलता है, तो आपका जीवन भयानक हो जाएगा और आपको अपने फैसले पर पछतावा होगा।
बात अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की हो रही है, मगर, ऐसा लगता है कि अपने देश के ही किसी दफ्तर की है। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इस पोस्ट को सवा लाख से ज्यादा लोग दो दिन के भीतर ही देख चुके हैं। ज्यादातर लोगों ने इस राय की आलोचना की है। वे कहते हैं कि इसका मतलब यह है कि आप समाज के 90 प्रतिशत लोगों से कटे हुए हैं। एक ने लिखा 90 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय दुनिया में कहीं भी रहें, भाषाओं का मिश्रण करना, आम लक्षण है।
फूल तो बरस रहे, सुरक्षा कहां है?
हाजीपुर में बीती रात 9 कांवडिय़ों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ये सभी एक ट्रैक्टर पर डीजे लेकर सवार थे और यह साउंड सिस्टम ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। मेरठ में पिछले जुलाई महीने में करंट लगने की ऐसी ही दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी। मध्यप्रदेश, बिहार, यूपी और राजस्थान में सडक़ दुर्घटनाओं में भी कांवडिय़ों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
यह तस्वीर कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम गोपालपुर की है, जहां नदी पर पुल नहीं होने के कारण सैकड़ों कांवडिय़े अमरकंटक से जल लेकर कवर्धा के बूढ़ा देव में जल चढ़ाने के लिए उफनती नदी को पैदल पार करने का खतरा मोल ले रहे हैं। हाल ही में, मुंगेली जिला प्रशासन ने पं. प्रदीप मिश्रा के सत्संग कार्यक्रम को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था, जो एक महत्वपूर्ण निर्णय था।
छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाये जा रहे हैं। इसका मतलब यही है कि सरकार उनका ख्याल करती है। उनकी यात्रा बिना व्यवधान पूरी हो, यह संदेश मिलता है। वाकई ऐसा है तो क्या बिना किसी हादसे का इंतजार किए, कांवडिय़ों की सुरक्षा और निर्विघ्न यात्रा के लिए क्या कोई एडवाइजरी जारी की जाएगी?
(rajpathjanpath@gmail.com)
ताकि कोई उंगली न उठाए...
कॉलेजियम के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बार कोटे से दो जज मिल रहे हैं। बहुत जल्द बीडी गुरु व एके प्रसाद जज के रूप में शपथ लेंगे। नियुक्ति के संबंध में जो सूचना जारी हुई, उनमें दोनों अधिवक्ताओं की बेदाग छवि और अनुभव का जिक्र किया गया। पर एक अलग हटकर बात भी लिखी थी, आम तौर पर जिसका उल्लेख पहले हुआ हो, ऐसा याद नहीं पड़ता है। इसमें जानकारी यह दी गई थी कि सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश से, जो छत्तीसगढ़ से संबंधित हैं, से इन दोनों अधिवक्ताओं के संबंध में राय मांगी गई थी। पत्र में यह बताया गया है कि जज ने राय देने से खुद को यह कहते हुए अलग रखा कि जिन दो नामों को फाइनल किया जा रहा है, उनमें से एक के साथ उनकी पूर्व से नजदीकी है। पत्र में न तो उस एक अधिवक्ता का नाम लिया गया है, न ही सुप्रीम कोर्ट के जज का। मगर, इसके बाद लोगों ने ढूंढना शुरू किया कि दोनों कौन हैं। अब जो चर्चा निकलकर आ रही है उसके मुताबिक राय देने से मना करने वाले जज हैं जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा। वे लंबे समय तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज रहे, कार्यवाहक चीफ जस्टिस भी रहे, आंध्र प्रदेश में चीफ जस्टिस रहे। जज बनने से पहले वे सीनियर एडवोकेट थे। उनका मूल निवास रायगढ़ है और उड़ीसा में भी रिश्तेदारी है। अब जो दो जज नियुक्त किए जा रहे हैं उनमें से बीडी गुरु भी मूल रूप से उड़ीसा से ही आते हैं। हाईकोर्ट में गुरु वकालत के दौरान जस्टिस मिश्रा के साथ प्रैक्टिस कर चुके हैं।आपस में वे रिश्तेदार भी हैं। न्यायपालिका पर अक्सर रिश्तेदारों को आगे बढ़ाने के आरोप लगते रहे हैं। शायद इसे ही ध्यान में रखते हुए नियुक्ति को लेकर स्पष्टीकरण की जरूरत पड़ी।
ऐसे पहले डीजीपी
बीते 23 वर्षों में सरकारें बदलने के साथ ही मुख्य सचिव तो नहीं डीजीपी बदलने की परंपरा रही है। हालांकि ऐसा दो ही बार हुआ है । जोगी शासन के बाद,फिर 15 वर्ष के रमन शासन के बाद । इस बार भी दिसंबर में उम्मीद,दावे और इंतजार भी किया जा रहा था कि अब तब नई पोस्टिंग हो जाएगी। लेकिन हुआ उल्टा। कांग्रेस शासन काल में डीएम अवस्थी को हटाकर नियुक्त अशोक जुनेजा बने हुए हैं। और उसके बाद उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया। दो साल पहले, फुल टर्म हासिल किया और अब 6 महीने का एक्सटेंशन। एक्सटेंशन हासिल करने वाले जुनेजा पहले डीजीपी हो गए हैं। बीते छ: माह में दो-दो चुनाव हो गए और उन्हें हटाने के कई दांव प्रपंच खेले गए। पर वे बने रहे। वर्ना चुनाव से पहले डीजीपी (विश्वरंजन) हटाने के भी दृष्टांत है।
रामनिवास अपने लिए लॉबिंग कर डीजीपी बन बैठे थे ।सबसे वरिष्ठ होने के बाद भी कुछ आईजी,एडीजी की लॉबिंग में डीजीपी न बनने (गिरधारी नायक) देने के भी उपक्रम इस राज्य में हो चुके हैं। दरअसल इस बार नीचे के एडीजी, डीजी अरुण देव गौतम, हिमांशु गुप्ता ऐसी फितरत के नहीं रहे। तो पवन देव विशाखा कमेटी में उलझे हुए हैं। सो विकल्प को लेकर उलझन में फंसी सरकार ने फिलहाल यही विकल्प अपना लिया।
अच्छे संबंधों का फायदा
आईपीएस के 89 बैच के अफसर डीजीपी अशोक जुनेजा के केन्द्र सरकार में भी अच्छी पकड़ है। इसकी वजह से उन्हें आसानी से एक्सटेंशन मिल गया।
जुनेजा रमन सरकार में एडीजी (इंटेलिजेंस) रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट भी संभाल चुके हैं। वे केन्द्र सरकार में भी काम कर चुके हैं। भूपेश सरकार ने उन्हें डीजीपी बनाया। सरकार बदलने के बाद भी जुनेजा की हैसियत में कमी नहीं आई। चर्चा है कि जुनेजा के केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से अच्छे संबंध हैं। रिश्ते अच्छे हों तो फायदा मिलता ही है।
ऐसे टारगेट पूरा होगा...
संसद में रेल दुर्घटनाओं पर चर्चा के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद को रील मंत्री बता देने से बेहद खफा हो गए थे। उन्होंने टेबल ठोककर विपक्ष से कहा कि चौबीसो घंटे मेहनत करने वाले रेलकर्मियों का आप मजाक बना रहे हैं। सच है इन रेलकर्मियों से जमकर काम लिया जा रहा है। खासकर लोको पायलट तो बिना सोये लगातार ड्यूटी करते हैं। इसका वे आए दिन विरोध प्रदर्शन भी करते हैं। मगर, इनकी बदौलत ही रेलवे माल परिवहन में रिकॉर्ड बनाकर अपनी पीठ थपथपाती है। मालगाडिय़ों को कैसी-कैसी परिस्थितियों में चलाया जा रहा है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटरी पर दो-तीन फीट पानी भरा है और मालगाड़ी डूबी हुई पटरी पर दौड़ रही है। तस्वीर बीकानेर स्टेशन की बताई जा रही है। कुछ दिन पहले तो मुंबई लोकल को भी ऐसे ही पानी से भरी पटरी पर दौड़ा दी गई थी, जिसका भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इसकी खूब आलोचना की गई थी। यह कहा गया कि पटरी दिखाई नहीं दे रही है, कहीं पर क्षतिग्रस्त हो गई हो तो? ऐसा हुआ भी हल्द्वानी में। यहां पटरी पानी में डूब जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्टेशन पर खड़े लोगों ने सामूहिक रूप से मोबाइल का टॉर्च जलाकर समय रहते सामने से आ रही ट्रेन रुकवा दी।
(rajpathjanpath@gmail.com)
कुछ बचे, कुछ निपटे
आईएएस अफसरों की एक लंबी सूची जारी होने के बाद कुछ अफसरों ने राहत की सांस ली है। ये वो अफसर हैं जिनके खिलाफ शिकायतें हुई थीं लेकिन वो अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। इन्हीं में से एक नए जिले के एक कलेक्टर के खिलाफ स्थानीय प्रशासनिक अफसर और नेताओं में नाराजगी देखी गई है।
कलेक्टर अपने रूखे व्यवहार के कारण काफी चर्चित हो रहे हैं। पिछले दिनों भरी बैठक में उन्होंने छोटी सी बात पर जनपद सीईओ को बाहर जाने के लिए कह दिया। चर्चा थी कि कलेक्टर का तबादला हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही नहीं, पिछली सरकार में कलेक्टर मलाईदार निगम के एमडी थे, वहां भी गड़बड़ी के गंभीर मामले आए थे, लेकिन सरकार बदलने के बाद कलेक्टर बनने में कामयाब रहे।
इससे परे एक अन्य मामले में स्पीकर ने विधानसभा में एक कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। मगर उन्हें भी नहीं बदला गया। हालांकि सरकार से जुड़े लोगों का कहना है कि इक्का-दुक्का तबादले होते रहेंगे, ऐसे में जिनके खिलाफ शिकायत है, उन्हें बदला जा सकता है। फिलहाल तो अफसर निश्चिंत हो गए हैं।
दवा उद्योग
सीएसआईडीसी बोर्ड की बैठक में एक फैसले को लेकर काफी चर्चा हो रही है। यह फैसला लिया गया है कि नवा रायपुर के सेक्टर-22 में फार्मास्युटिकल पार्क बनेगा। इसके लिए करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। फार्मास्युटिकल यानि दवाई बनाने के लिए बकायदा पार्क स्थापना के प्रस्ताव पर पिछली सरकारों में भी विचार होता रहा है।
भिलाई में भी फार्मास्युटिकल पार्क बनाने की योजना थी। मगर यह खतरनाक प्रदूषणकारी उद्योगों की श्रेणी में आता है। लिहाजा, रमन सरकार में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद फार्मास्युटिकल पार्क योजना ठंडे बस्ते में चली गई। अब फार्मास्युटिकल पार्क को नवा रायपुर में स्थापित करने की योजना पर काम शुरू हो रहा है। स्वाभाविक है कि वहां भी इसका विरोध होगा। वैसे भी नवा रायपुर में प्रदूषण रहित उद्योग लगाने पर सहमति रही है। इसी वजह से वहां आईटी पार्क की स्थापना की कोशिश हो रही है। ऐसे में फार्मास्युटिकल पार्क का क्या होता है, यह देखना है।
एक और छूट खत्म...
प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 प्रतिशत घटाने का निर्णय लिया है। इससे बाइक और स्कूटर की कीमतें 5 से 10 हजार रुपये तक बढ़ सकती हैं। कारों की कीमत में एक लाख रुपये तक का इजाफा हो सकता है। हाल ही में सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री पर मिलने वाली 30 प्रतिशत छूट भी समाप्त कर दी थी। इसके बाद 400 यूनिट तक बिजली का हाफ बिल तो जारी रखा गया, लेकिन बिजली की दरें बढ़ाकर राजस्व बढ़ाने का इंतजाम कर लिया गया। स्पंज आयरन उद्योग भी तालेबंदी का आंदोलन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें मिलने वाली रियायत पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है।
सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले शराब के दाम भी बढ़ाए हैं। अब ई-बाइक पर कम की गई छूट से करीब 80-90 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है। पिछली सरकार ने 2022 में इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी, जिसमें तय किया गया था कि स्टेट जीएसटी और पंजीकरण शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट केवल दो साल के लिए होगी। 2024 से यह छूट 50 प्रतिशत कर दी जाएगी और 2026 तक यह छूट जारी रहेगी। फिर एक साल 25 प्रतिशत ही रियायत रहेगी। 2027 तक छूट पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
2022 में नीति बनाते समय अनुमान लगाया गया था कि 2027 तक सडक़ों पर 15 प्रतिशत निजी और कमर्शियल गाडिय़ां बैटरी से दौडऩे वाली होंगी। लेकिन पिछले दो सालों में कई लक्ष्य पूरे नहीं हो पाए हैं, जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, ईवी बैटरी प्लांट और चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए प्रोत्साहन। अगर छत्तीसगढ़ में ईवी और उनकी बैटरी बने और पर्याप्त ई-चार्जिंग स्टेशन हों, तो शायद छूट की जरूरत ही न पड़े। उपभोक्ताओं को छत्तीसगढ़ में बनने वाली गाडिय़ां सस्ती मिल सकती हैं। अभी मिलने वाली गाडिय़ां, खासकर बाइक, स्कूटर इतनी महंगी क्यों है, क्या वास्तव में इतनी लागत है, इसे लेकर ग्राहकों में संशय है। 2027 तक 15 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने का लक्ष्य पूरा हो सकता है। पर, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार रियायत कम करने से बचने वाली राशि को किस तरह खर्च करती है।
इतना जोखिम उठाना जरूरी है?
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने कई नदियों और नालों को उफान पर ला दिया है। दूरस्थ क्षेत्रों के छोटे पुल-पुलिये पानी में डूब गए हैं, जिन्हें लोग अपनी जान की परवाह किए बिना पार कर रहे हैं। यहां तक कि स्कूल बसों को भी खतरनाक स्थितियों में से गुजारा जा रहा है। जशपुर जिले के ढेंगुरजोर नाले की यह तस्वीर बगीचा ब्लॉक के बछराव की है, जहां सैकड़ों लोगों को रोजाना इस नाले को पार करना पड़ता है। स्कूल बस चालक मासूम बच्चों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। बस का जरा सा फिसलना बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है और लोगों की जान जा सकती है। पीडब्ल्यूडी ने सुरक्षा के लिए कोई बैरियर नहीं लगाया है और न ही पुलिस या प्रशासन की तैनाती है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
तबादले और चर्चा
आईएएस अफसरों के तबादलों की एक बड़ी लिस्ट गुरुवार को जारी हुई। इसमें दो महिला अफसरों की पोस्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। शारदा वर्मा को वित्त सचिव बनाया गया है। शारदा वर्मा पिछले चार साल से उच्च शिक्षा आयुक्त के पद पर थीं। उनके खिलाफ कई शिकायतें भी हुई थीं। सरकार बदलने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उनके खिलाफ जांच प्रस्तावित की थी, और विभाग से हटाने के लिए कहा था। मगर बृजमोहन के मंत्री पद छोडऩे के बाद शारदा वर्मा का प्रभार बदला गया।
शारदा वर्मा को वित्त के साथ-साथ वाणिज्य कर सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इससे परे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईएएस की वर्ष-2003 बैच की अफसर ऋतु सैन को ओएसडी, सीएसआईडीसी दिल्ली में पदस्थ किया गया है। यह पद सिर्फ मनिंदर कौर द्विवेदी के लिए निर्मित किया गया था। उनके हटने के बाद पांच साल बाद किसी आईएएस की यहां पोस्टिंग हुई है। ऋतु सेन सीएस को रिपोर्ट करेंगी।
इसी तरह बिलाईगढ़ एसडीएम रहे वासु जैन को महीने भर के भीतर हटाकर मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी बनाया गया था। वासु जैन राज्य बनने के बाद दूसरे आईएएस अफसर रहे हैं जिन्हें अंडर सेक्रेटरी बनाया गया था। उनकी साख अच्छी मानी जाती है। सरकार ने अब उन्हें नारायणपुर में एसडीएम बनाकर भेजा है।
तबादले और चर्चा-2
सरकार ने महासमुंद, कोरिया, और बीजापुर कलेक्टर को बदला है। आईएएस की 2016 बैच की अफसर चंदन संजय त्रिपाठी को कोरिया, संबित मिश्रा को बीजापुर में पदस्थ किया गया है। दोनों ही पहली बार कलेक्टर बने हैं।
बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय इसी महीने रिटायर होने वाले हैं। अनुराग ने पिछले 6 महीने में बेहतर काम दिखाया था। ये अलग बात है कि उन्हें मंत्रालय में विशेष सचिव बनाया गया है, और उन्हें फिलहाल कोई विभाग नहीं दिया गया है। इससे परे महादेव कांवरे, और नीलम एक्का को कमिश्नर बनाया गया है। पहले डॉ. संजय अलंग, रायपुर और बिलासपुर कमिश्नर के दोहरे प्रभार पद थे। दोनों ही कमिश्नरी में राजस्व प्रकरणों का अंबार लगा हुआ है। इसके जल्द निपटारे के लिए दोनों ही जगहों पर कमिश्नर बनाया गया है।
पुराने नेता के बेटे का हाल
बीती रात जिन 20 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला हुआ, उनमें सबसे ज्यादा चर्चा बीजापुर के कलेक्टर अनुराग पांडेय को हटाने की है। उन्हें मंत्रालय में विशेष सचिव बनाकर एक तरह से लूप लाइन में डाल दिया गया है। चार दिन पहले ही उनका स्थानीय भाजपा नेता अजय सिंह से फोन पर विवाद हुआ था, जो वायरल भी हो गया। ऑडियो की सत्यता पर सवाल इसलिए नहीं है, क्योंकि पांडेय ने खुद मान लिया है कि इसमें उनकी आवाज है। विवाद कोई टेंडर किसी व्यक्ति को नहीं मिलने का था। भाजपा नेता कह रहे हैं- 4 दिन नहीं लगेगा हटने में, चैलेंज करके देखो। कलेक्टर ने कहा- तेरी इतनी औकात है? है तो कर लेना। आगे और भी गर्मागर्मी में बात हुई। खास बात यह है कि अजय सिंह के खिलाफ 23 अपराधिक प्रकरण दर्ज है, और 2023 में जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। अब कलेक्टर का तबादला हो गया है। यह सामान्य प्रशासनिक फेरबदल भी हो सकता है।
मगर, प्रदेश मे सरकार बदलने के बाद अलग तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सरकार के दिनों में मंत्री खुले आम कलेक्टरों को महाभ्रष्ट बताते रहे, विधायकों से एसपी, थानेदार और तहसीलदार उलझते रहे, मगर उनका बाल बांका नहीं होता था। यहां तो भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत भी उनसे ऊपर नजर आ रही है। कांग्रेस सरकार के समय पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता पांच साल तक इसी बात का रोना रोते रहे कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब बीजापुर की घटना से अफसरों को जरूरी संदेश चला गया है। भले ही तबादले की वजह कोई और हो।
अनुराग पांडेय वैसे अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस बने। वे उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक थे तब सन् 2009 में उन्हें अवार्ड मिला। डायरेक्ट आईएएस और बाद में पदोन्नत होकर आईएएस बनने वालों की स्थिति अलग-अलग होती है।
दूसरा परिचय और खास है। वे मध्यप्रदेश के जमाने में छत्तीसगढ़ के एक जनसंघ और भाजपा के एक बड़े नेता रहे स्व. मनहरण लाल पांडेय के बेटे हैं, जो कई बार विधायक,सांसद और मंत्री थे। वे उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने भाजपा की जड़ें छत्तीसगढ़, विशेषकर बिलासपुर संभाग में मजबूत की। उनकी बहन हर्षिता पांडेय भी इस समय भाजपा की राजनीति में बेहद सक्रिय हैं। इसलिये यह बात थोड़ी अटपटी लग सकती है कि किसी भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर उन्हें हटाया गया होगा।
बारिश की मस्ती
जमकर पानी गिर रहा है और फ्लाईओवर की नली शॉवर बन गई है। उस शॉवर में बच्चे झूम-झूम कर नहा रहे हैं। बच्चे हैं, इसलिये कोई टोक भी नहीं रहा कि सारे कपड़े क्यों उतार डाले। तस्वीर कोटा (राजस्थान) की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
राजनीतिक सलाहकार ?
चर्चा है कि प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिए सीएम विष्णुदेव साय राजनीतिक सलाहकार की नियुक्ति कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय महामंत्री (संगठन) अजय जामवाल, और महामंत्री (संगठन) पवन साय के बीच एक बैठक में सहमति बन गई है।
सीएम साय के साथ डॉ.रमन सिंह भी राजनीतिक सलाहकार की नियुक्ति के लिए सहमत हैं। बताते हैं कि अकलतरा के पूर्व विधायक और संभागीय प्रभारी सौरभ सिंह को राजनीतिक सलाहकार बनाया जा सकता है।
चर्चा यह भी है कि लोकसभा चुनाव के पहले ही सौरभ को राजनीतिक सलाहकार बनाने की तैयारी थी, लेकिन किन्हीं वजहों से सौरभ की नियुक्ति अटक गई। अब रायपुर दक्षिण के उपचुनाव के साथ-साथ नगरीय निकाय चुनाव भी होने हैं। ऐसे में जल्द ही राजनीतिक सलाहकार की नियुक्ति आदेश जारी हो सकता है। देखना है आगे क्या होता है।
बृजमोहन ने दर्ज कराई मौजूदगी
लोकसभा के मानसून सत्र में जाति जनगणना की मांग पर भाजपा सदस्य अनुराग ठाकुर, और बृजमोहन अग्रवाल के भाषण की खूब चर्चा हो रही है। अनुराग ठाकुर ने तो राहुल गांधी पर यह कहकर कटाक्ष किया कि जिसकी जाति का पता नहीं वो गणना की बात कर रहे हैं। इस पर राहुल ने अनुराग पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया।
बृजमोहन अग्रवाल ने भी राहुल गांधी को जाति जनगणना के मसले पर जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, एससी-एसटी और ओबीसी की बात करते हैं। राहुल जी आप क्यों बन गए, नेता प्रतिपक्ष। आपने क्यों एसटी-एससी नेता प्रतिपक्ष क्यों नहीं बनाया? क्या कांग्रेस से एससी-एसटी का कोई सांसद जीतकर नहीं आया है? आपने पिछड़े वर्ग से नेता प्रतिपक्ष क्यों नहीं बनाया? उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा के सदस्यों ने मेज थपथपाई। कुल मिलाकर पहले ही भाषण में बृजमोहन अपने दल के सदस्यों की वाहवाही बटोरने में कामयाब रहे। आने वाले दिनों में पार्टी उनका किस तरह उपयोग करती है, यह देखना है।
यादगार बना दी विदाई
जिस तरह पुलिस, अस्पताल से अच्छी खबरें नहीं निकलती, वैसा ही कुछ तहसील ऑफिस का हाल होता है। मगर, मस्तूरी तहसील दफ्तर की यह एक घटना जरूर याद रखी जा सकती है। यहां के कानूनगो तुकाराम भार्गव लंबी सेवा देने के बाद बुधवार को रिटायर हो गए। फूल माला पहनाकर सभी के योगदान को ऐसे मौके पर याद किया जाता है और जीवन की नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी जाती हैं। पर इससे अलग हटकर तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने एक काम किया। उन्होंने रिटायर कर्मचारी को सम्मान के साथ एक सजे-धजे रिक्शे में बिठाया और खुद चलाते हुए गेट तक छोडऩे गए। तहसीलदार की इस सरलता की तारीफ हो रही है। मस्तूरी तहसील में जिनके काम रुके हैं, उन्हें अब उम्मीद बंध गई है कि तहसीलदार उनके प्रति भी ऐसी सहृदयता और संवेदनशीलता दिखाएंगे, और उन्हें उनके रहते दफ्तर में ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा।
10 हजार आदिवासी कहां गए ?
राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम के एक सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने संसद में बताया है कि सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के 103 गांवों के 2389 परिवारों के 10 हजार 489 लोग विस्थापन कर चुके हैं और अपना मूल निवास त्याग चुके हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या सुकमा के लोगों की हैं। संसद में यह भी बताया गया कि केंद्र के पास इसका डेटा नहीं है। यानि जो संख्या उपलब्ध कराई गई है वह छत्तीसगढ़ और उन राज्यों से मिली हो सकती है, जहां आदिवासियों ने प्रवास किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि यह मामला राज्य को देखना है।
सरकार की भाषा में इसे आईडीपी (आंतरिक विस्थापित जनसंख्या) कहते हैं। कश्मीरी पंडितों को भी आईडीपी ही कहा जाता है। इन्हें तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में वन विभाग के लोग प्रताडि़त भी करते हैं। मगर, वापस लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो अन्य दूसरे राज्यों में भी मजदूरी करने चले गए हैं, क्योंकि उनके पास यहां काम नहीं है। बस्तर से आदिवासियों के पलायन का मुद्दा कई बार अलग-अलग मंचों से उठाया जाता रहा है। कांग्रेस शासनकाल में सरकारी स्तर पर इन्हें वापस उनके गांवों में लाकर बसाने पर ठोस काम नहीं हुआ। कांग्रेस सांसद नेताम ने यह मुद्दा एक बार फिर उठाया है। देखना है, मौजूदा सरकार, जो बस्तर में शांति लाने की अपनी प्रतिबद्धता को अधिक ठोस बताती है- वह इनके लिए क्या करती है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
विक्की डोनर जैसे किस्से
मोबाइल फोन पर निजी और ग्रुप संदेश भेजने के लिए टेलीग्राम नाम का एक एप्लीकेशन दुनिया भर में लोकप्रिय है, और कई देशों में तो फौज के मामलों में भी टेलीग्राम पर ऐसे ग्रुप बने हुए हैं जिनसे वहां की गोपनीय जानकारी भी जनता के बीच आते रहती है। टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव ने अभी औपचारिक रूप से यह जानकारी साझा की कि दुनिया में उनके सौ से अधिक बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शादी नहीं हुई है, लेकिन एक दोस्त दम्पत्ति के लिए उन्होंने जब अपने शुक्राणु दान किए, तो उस लैब ने उनसे अनुरोध किया कि दुनिया में और भी बहुत से लोगों के बच्चे नहीं हैं, और वे चाहें तो उनके शुक्राणु और लोगों को भी दिए जा सकते हैं। उनकी इजाजत के बाद अब लैब ने बताया है कि 12 देशों में उनके स्पर्म से सौ से अधिक बच्चे हो चुके हैं। लोगों को याद होगा कि एक हिन्दी फिल्म विक्की डोनर ऐसे ही मुद्दे पर बनी थी, हालांकि उसमें स्पर्म बेचकर यह किरदार खासा पैसा कमा रहा था।
इससे छत्तीसगढ़ में भी स्पर्म के कारोबार की तरफ ध्यान जाता है, और एक-एक आईवीएफ सेंटर के जुर्म अब सामने आते जा रहे हैं। यह कारोबार हर महीने करोड़ों की कमाई का है, इसलिए जाहिर है कि इसके खिलाफ जांच भी आसानी से तो आगे बढ़ नहीं सकती। हिन्दुस्तान में अभी भी शुक्राणु दान की जागरूकता लोगों में नहीं है, और बहुत से आईवीएफ सेंटर, या ऐसे नर्सिंग होम पेशेवर लोगों से उनका वीर्य खरीदते हैं, और जिस तरह खरीदा हुआ खून लोगों को चढ़ाया जाता है, उसी तरह खरीदे हुए शुक्राणु इस्तेमाल किए जाते हैं। अब यहां तो रिकॉर्ड रखने की कोई जरूरत रहती नहीं है, इसलिए फर्जी जानकारियां भरकर भी दानदाताओं के नाम, या बेचने वालों के नाम कुछ भी डाल दिए जाते हैं, और एक ही पिता की बहुत सी संतानें आसपास घूमती हुई हो सकती हैं। कम से कम एक पैथालॉजी लैब की जानकारी हमारे पास है जहां पर कोई स्वस्थ शुक्राणु-दानदाता न मिलने पर वहीं के लैब तकनीशियन अपना ही वीर्य अस्पताल भेज देते थे। लैब की भी कुछ किस्म की बचत हो जाती थी, क्योंकि वही टेक्नीशियन रहने से हर दिन उतनी सारी जांच करने से लैब बच जाता था।
नए कानून से बदला माहौल
देश में ट्रिपल तलाक के खिलाफ 2019 में मोदी सरकार ने जो कानून बनाया है, उसका इस्तेमाल जुल्मी मुस्लिम मर्दों के खिलाफ हर दिन कहीं न कहीं होता है। आज ही एक अखबार में रायपुर के एक वकील की तरफ से नोटिस छपा है कि एक मुस्लिम मर्द ने अपनी बीवी के रिश्तेदार को फोन करके कहा कि वह बीवी को तलाक दे रहा है, और फोन कॉल सुनने वाले को उसने गवाह करार दिया। इसके खिलाफ बीवी की तरफ से मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के तहत उसके वकील ने नोटिस भेज दिया है, और याद दिला दिया है कि यह आपराधिक हरकत है। इस कानून के बनने के पहले तक तो ऐसी जागरूकता की कोई गुंजाइश थी नहीं।
कुर्सी बचाने की लड़ाई
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे कई नगरीय निकायों में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिनमें कांग्रेस का नेतृत्व था। अब अगले चुनाव की तैयारी शुरू होने के बाद इस सिलसिले पर थोड़ी रोक लग गई है। इधर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभी समय है। शेड्यूल के मुताबिक यह जनवरी 2025 में होगा। ऐसे में कुछ जनपद पंचायतों पर काबिज कांग्रेसियों को अपनी कुर्सी बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रशासन का झुकाव भी सत्ता पक्ष की ओर दिखाई देता है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ में जनपद अध्यक्ष अंजली मारकंडे विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। प्रस्ताव गिर गया और कुर्सी बच गई। इसके बाद अध्यक्ष के विरुद्ध मिली शिकायत की अपर कलेक्टर के कोर्ट ने जांच की और अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के खिलाफ अध्यक्ष हाईकोर्ट से स्थगन लेकर आ गईं। मामले की सुनवाई कमिश्नर के कोर्ट में हुई। इसके बाद कलेक्टर ने पिछले हफ्ते फिर उन्हें नए आधार पर पद से हटाने का आदेश दे दिया। अध्यक्ष फिर हाईकोर्ट पहुंचीं, फिर स्थगन मिल गया है। अब अध्यक्ष के पति के खिलाफ जनपद सीईओ ने थाने में लिखित शिकायत दी है। फिलहाल तो कुर्सी बची हुई है।
बल्ले बल्ले
अब तक राज्य में देश के मुख्य राज्यों के महामहिम पदस्थ होते रहे हैं। सो अफसरों की लॉबी को उनसे संबंध बनाने और निकटता बढ़ाने में दिक्कत नहीं होती थी। क्योंकि अधिकांश अफसर भी इन्हीं राज्यों के हैं। इनमें उत्तर और दक्षिण भारत, मध्य क्षेत्र के महामहिम के साथ अफसरों की अच्छी पकड़ रही। निवर्तमान ने भी कुछ रिटायर्ड के लिए सीईओ जैसे पद बना डाले। सो नए महामहिम के आते ही अफसरों में हलचल बढ़ गई है। वे उत्तर पूर्वी राज्य से आते हैं। और यहां के एक अफसर को छोड़ पूरी लॉबी का दूर दूर तक संबंध नहीं है और सभी फिलहाल उनसे असम कनेक्शन की तलाश करने लगे हैं। लेकिन उनमें से एक अफसर की बल्ले बल्ले हो गई है। साहब असम मूल के ही हैं। आते ही मुलाकात भी कर ली और फेसबुक पोस्ट भी कर दिया। साहब ने लिखा— असमवासी होने की वजह से यह मेरे लिए गौरव और सौभाग्य का पल भी। हमने असमी भाषा में ही औपचारिक बातें की। मैंने सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं...! अब देखना है कि साहब को कितना रिटर्न गिफ्ट मिलता है। दरबार हाल में ही लोग कहने लगे वो प्रमुख सचिव बन सकते हैं।
हो गए रिटायर अब संविदा की दौड़
रायपुर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग बुधवार को रिटायर हो गए। डॉ. अलंग साहित्यकार भी हैं, और उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। उनकी साख अच्छी रही है। वे रायपुर से पहले बिलासपुर कमिश्नर रह चुके हैं।
रिटायरमेंट के बाद सरकार उनका क्या कुछ उपयोग करती है, यह देखना है। इससे परे खनिज विभाग के एक ताकतवर अफसर भी रिटायर हो गए। खनिज अफसर ने संविदा नियुक्ति के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया है। लेकिन उन्हें संविदा मिलेगी अथवा नहीं, यह साफ नहीं है। इसकी वजह यह है कि पिछली सरकार में खनिज में काफी गड़बड़-घोटाला हुआ था। कई अफसर-व्यापारी अभी जेल में हैं। चर्चा है कि खनिज अफसर सीधे तौर पर किसी मामले से जुड़े नहीं थे। इसलिए उन पर कोई आक्षेप नहीं लगा। इन सबको देखते हुए खनिज अफसर को संविदा नियुक्ति मिलेगी या नहीं, यह देखना है।
सडक़ पर धान की खेती
छत्तीसगढ़ की सडक़ों की खराब स्थिति पर दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान पीडब्ल्यूडी और नगर-निगम को हाईकोर्ट की फटकार लग रही है। वहां तो स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर सुनवाई चल रही है। पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और खराब है। मस्तूरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत सन् 2004 में, यानि 20 साल पहले बनाई गई सडक़ की एक भी बार मरम्मत नहीं हुई। नतीजतन, इस बारिश में खेत और सडक़ की दलदल में कोई अंतर नहीं रह गया है। ग्रामीणों से वोट लेते समय वादा किया गया था कि अगली बारिश से पहले सडक़ सुधार दी जाएगी, नहीं सुधरी तो उन्होंने खेतों की तरह सडक़ में ट्रैक्टर चलाकर व धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया। दो दिन पहले सूरजपुर में भी ऐसा ही करके रोष जताया गया था। मगर, यह सब अकेले छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा है। इसमें जो तस्वीर दिखाई गई है वह राजस्थान के बूंदी जिले की है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
बघेल और बघेल
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने यहां तक कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों को घर नहीं देने का पाप किया है।
चौहान जब मीडिया से रूबरू हो रहे थे, उस वक्त दुर्ग के सांसद विजय बघेल भी साथ थे। दरअसल, चौहान अपने मंत्रालय भवन की सीढिय़ों से उतर रहे थे, उस वक्त विजय बघेल से उनका आमना-सामना हुआ।
विजय बघेल ने चौहान को अपना परिचय दिया, तो वो गर्मजोशी से विजय बघेल से मिले। इसके बाद उन्होंने कहा कि बघेलजी की सरकार ने गरीबों का काफी नुकसान किया है। उन्होंने विजय बघेल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये बघेल जी नहीं, भूपेश बघेल ने गरीबों का नुकसान किया है। इस पर विजय बघेल, और अन्य लोग मुस्कुराए बिन नहीं रह सके।
अब नामी-गिरामी की बारी?
सरकार ने एसीबी, और ईओडब्ल्यू को जुआ-सट्टा के प्रकरणों की जांच और कार्रवाई के अधिकार दे दिए हैं। एसीबी-ईओडब्ल्यू अब तक केवल भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता से जुड़े मामलों की जांच करती रही है, लेकिन इस अधिसूचना के प्रकाशन से एसीबी, और ईओडब्ल्यू की जांच व कार्रवाई का दायरा बढ़ गया है।
चर्चा है कि ईओडब्ल्यू-एसीबी जल्द ही महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े प्रकरणों की जांच करेगी। महादेव ऑनलाइन सट्टा प्रकरण में कई लोग जेल में हैं, और कई प्रभावशाली नेता-अफसर जांच के दायरे में हैं। ईडी ने ऐसे कई नामों का खुलासा भी किया था, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। कहा जा रहा है कि ईओडब्ल्यू-एसीबी जल्द ही ऐसे नामी गिरामी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। देखना है आगे क्या होता है।
रमन नहीं रमन
स्पीकर डॉ. रमन सिंह को राज्यपाल बनाए जाने का हल्ला लंबे समय से उड़ता रहा है, लेकिन अब नए राज्यपालों की सूची जारी होने के बाद विराम लग गया है। दरअसल, जो लोग रमन सिंह को राज्यपाल के रूप में देखना चाहते थे, उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई। ये अलग बात है कि रमन को राज्यपाल तो बनाया गया है, लेकिन वो रमन सिंह नहीं असम के रमन डेका हैं। जिन्हें छत्तीसगढ़ में राज्यपाल का दायित्व सौंपा गया है। यानी दो शीर्ष संवैधानिक पद पर ‘रमन’ रहेंगे।
डीजीपी नियुक्ति साउथ ब्लॉक से ...?
बघेल सरकार ने पिछले पांच साल सामान्य प्रशासन में छत्तीसगढ़ी वाद चलाया। जबकि पुलिस में दिल्ली लॉबी सक्रिय रही। और बीते सात महीनों में भी दिल्ली, राजस्थान, बिहार, यूपी और नागपुर कनेक्शन निकालकर पद पा रहे है। इसमें आईएएस, आईपीएस समेत राज्य सेवा के अधिकारी भी हैं। इस बार बिहार की लॉबी बिहार मूल के अधिकारी को छत्तीसगढ़ में डीजीपी बनाना चाहती है। वहीं छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी बिहार से है। उनके पास भी जोर आजमाइश चल रही है। बिहार के ही दो आईजी रैंक के अधिकारी ताकत झोंक रहे है। दोनों अधिकारी पावरफुल जगह पोस्टेड है। जबकि जिस अधिकारी को डीजीपी बनने की कोशिश हो रही है। मगर कुछ शिकायतों का लोचा है।
लेकिन इस बार नियुक्ति में केंद्रीय गृह मंत्री की अंडरटेकिंग होने से आसान नहीं है। बताया गया है कि देश के अधिकांश राज्यों में डीजीपी साउथ ब्लॉक दिल्ली से ही हो रही है। अब प्रभारी कितना इनफ्लुएंस कर पाते हैं यह समय बताएगा। नए पुलिस प्रमुख 1 सितंबर को बिठाए जाएंगे।
पांडे, क्लास कैप्टन बने
राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे दूसरी बार भाजपा संसदीय दल के सचेतक (व्हिप) नियुक्त किए गए हैं । पार्टी ने करीब डेढ़ दर्जन और सांसदों को भी सचेतक बनाया है। सचेतक का काम संसदीय कार्य मंत्री को सदन संचालन में मदद करना होता है। सदन के भीतर, विपक्ष से निपटने के हर पैंतरे, कदम से सांसदों को सचेत रखना। सभी की उपस्थिति की गारंटी रखना ताकि मत विभाजन (वोटिंग) की स्थिति में अपने सभी सांसदों से मतदान कराया जा सके। कोई भी सांसद, सचेतक को सूचित किए बगैर अनुपस्थित नहीं रह सकता। लोकसभा में छत्तीसगढ़ से 10 सांसद हैं। पांडे, इन सभी के क्लास कैप्टन की भूमिका में रहेंगे। लेकिन सभी छात्र एक से एक दिग्गज हैं। इन्हें सम्हालना एक बड़ा टास्क होगा। लेकिन यह भाजपा है,जो अनुशासन से चलती है। नहीं तो एक प्राचार्य और प्रधान पाठक तो हैं ही। बाकी वो सम्हालेंगे।
(rajpathjanpath@gmail.com)
संघ की सोच का विमर्श
आरएसएस से जुड़ी इंडिया फाउंडेशन की दो दिनी बैठक पिछले दिनों बस्तर के चित्रकोट के एक रिसॉर्ट में हुई। फाउंडेशन के प्रमुख राम माधव हैं, जो कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। फाउंडेशन ने यंग थिंकर्स मीट का आयोजन किया था जिसमें आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित देश के अलग-अलग क्षेत्र के युवा विशेषज्ञों ने शिरकत की।
विशेषज्ञों ने देश में वर्तमान में चुनौतियों, और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। इसमें सरकार के मंत्री ओ.पी.चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने विचार रखे। यंग थिंकर्स मीट को बस्तर आईजी के.सुंदरराज, और कलेक्टर के.विजय दयाराम ने भी संबोधित किया, और नक्सलवाद व अन्य समस्याओं पर चर्चा की।
राम माधव और यंग थिंकर्स मीट में आए प्रतिभागी बारसूर और अन्य स्थानों का भ्रमण किया। राम माधव सुरक्षा बलों के कैम्प में भी गए। इंडिया फाउंडेशन केन्द्र सरकार को समय-समय पर अलग-अलग विषयों को लेकर सुझाव देती है। चित्रकोट के रिसॉर्ट से क्या कुछ निकला है, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।
चुनाव सिर पर, इंचार्ज विदेश में
नगरीय निकाय चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन इसको लेकर राजनीति गरम है। वार्डों के परिसीमन को लेकर कई नेता हाईकोर्ट भी गए हैं, और राजनांदगांव समेत चार निकायों के परिसीमन पर रोक भी लग गई है। इन सबके बीच राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह विदेश दौरे को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है।
अजय सिंह अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलने अमेरिका गए हैं। उनके 6 या 7 अगस्त को लौटने की उम्मीद है। उनके नहीं होने से कई अहम विषयों पर फैसला रूका हुआ है। मसलन, निकाय चुनाव बैलेट से होंगे या ईवीएम से। यही नहीं, परिसीमन से जुड़े विवाद पर फैसला होना है।
राज्य सरकार के भीतर मेयर-अध्यक्ष के सीधे चुनाव को लेकर सहमति बन गई है लेकिन इसके लिए आयोग से मशविरे के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। इसके लिए अध्यादेश लाया जा सकता है। बहरहाल, अजय सिंह के आने के बाद ही इन सब पर कोई फैसला होने की उम्मीद है।
सुन्दरराज एनआईए की ओर
बस्तर आईजी के.सुंदरराज का केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना तय हो गया है। उनकी पोस्टिंग एनआईए में हो रही है। सुंदरराज ने नक्सलियों के खात्मे के लिए बड़ा अभियान चलाया है। इसमें केन्द्रीय सुरक्षा बलों की भी पूरी भागीदारी है। इस पूरे अभियान को काफी हद तक सफलता भी मिल रही है। सुंदरराज राज्य बनने के बाद बस्तर इलाके में सबसे ज्यादा समय तक काम करने वाले अफसर हैं।
सुंदरराज की पोस्टिंग पहले पुलिस अकादमी में हो रही थी, लेकिन अब केन्द्र सरकार उन्हें एनआईए में ला रही है। चर्चा है कि पखवाड़े भर के भीतर उन्हें रिलीव किया जा सकता है। सुंदरराज के अलावा राज्य के दो डीआईजी स्तर के अफसर डी.श्रवण और आर.एन.दास की भी प्रतिनियुक्ति को राज्य सरकार ने सहमति दे दी है। दोनों अफसर भी एनआईए में जा सकते हैं। बहरहाल, अगले महीने पुलिस में बड़ा फेरबदल होने के आसार हैं। इसकी वजह यह भी है कि डीजीपी अशोक जुनेजा रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह नए डीजीपी की नियुुक्ति होगी। इन सबकी वजह से एडीजी-आईजी स्तर के अफसरों के भी प्रभार बदले जाएंगे।
कर्मचारी संगठन आंदोलन की ओर
विपक्ष में रहने के दौरान किए गए वायदों को सरकार बन जाने के बाद पूरा करने में बड़ी समस्याएं होती है। अधिकारी-कर्मचारियों से जुड़ी अधिकांश मांगें वित्तीय संसाधनों से जुड़ी होती है। विपक्ष में होने के दौरान यह खयाल नहीं किया जाता कि सरकार बनेगी तो कैसे धन की व्यवस्था होगी। जब कांग्रेस की सरकार थी तो शिक्षा कर्मियों के संविलियन, ओल्ड पेंशन स्कीम, बेरोजगारी भत्ता जैसी मांगों को पूरा करने में उसे बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। बेरोजगारी भत्ता में तो मापदंड कठोर किए गए और अगले चुनाव के कुछ पहले ही अमल में लाना पड़ा। कई वादे तो पूरी हो भी नहीं पाई। जैसे- समयबद्ध चार स्तरीय वेतनमान, महंगाई भत्ते, डीए को केंद्र सरकार के आसपास लाना। इन मांगों के पूरा नहीं होने पर भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए कर्मचारी संघों को आश्वस्त किया था। भाजपा का हर वादा मोदी के नाम की गारंटी रहा है। अब सरकार बने जब 7-8 माह हो रहे हैं, उनमें असंतोष बढ़ रहा है। वे अगले महीने से आंदोलन की रणनीति बना चुके हैं। भाजपा के चुनावी नारे, अब नई सहिबो, बदल के रहिबो की तर्ज पर उन्होंने नारा गढ़ा है- अब नई सहिबो, ले के रइबो।
मौत का दुख, रास्ते का कष्ट
प्रियजनों की मौत जब भी हो, दुख तो होता है पर उनके अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट तक जाने का रास्ता ही नहीं हो तो कष्ट और दुख और भारी पडऩे लगता है। यह अकलतरा जनपद पंचायत के एक बड़े ग्राम पोड़ी दलहा की तस्वीर है। यहां सतनामी समाज की एक महिला की मौत हो गई तो उसके परिजन श्मशान गृह तक जाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते और खेतों के बीच से गुजर रहे हैं। वजह यह सामने आई है कि श्मशान घाट पहुंचने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। सूखे मौसम में तो कोई रास्ता निकाल लिया जाता है, पर बारिश के दिनों में वहां तक पहुंचना कष्टदायक हो जाता है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
बैस की वापिसी?
आखिरकार महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का कार्यकाल नहीं बढ़ा। उनकी जगह सी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। अब बैस की छत्तीसगढ़ की राजनीति में वापसी की अटकलें लगाई जा रही है।
बैस से पहले उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ाया गया था। बेबीरानी अभी योगी सरकार में मंत्री हैं। चर्चा है कि कुछ इसी तरह बैस का भी उपयोग किया जा सकता है। हालांकि यह सबकुछ आसान नहीं है। वजह यह है कि बैस की उम्र 73 वर्ष के करीब हो गई है। बैस लंबे समय तक पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्य भी रहे हैं। उनकी पहचान कुर्मी समाज के बड़े नेता के रूप में होती रही है। हालांकि अब इस वर्ग से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर विधानसभा के सदस्य हैं। कुर्मी समाज से टंकराम वर्मा अब विष्णुदेव साय सरकार में मंत्री बन चुके हैं। खास बात यह है कि टंकराम वर्मा, रमेश बैस के निज सचिव भी रहे हैं। अब इन सबके बीच रमेश बैस को क्या उपयोगिता रहेगी, यह देखना है।
विधायक तय कर रहे राजधानी में थानेदार
एक समय था प्रदेश के बड़े जि़लों की पुलिसिंग राज्य के लिए मिसाल होती थी। बाकि जिलों के एसपी इनका उदाहरण देते थे। लेकिन अब उलट स्थिति है। चर्चा है कि बड़े जि़लों में एसपी भी अपने पसंद के थानेदार नहीं रख पा रहे है। हवलदार, सिपाही की पोस्टिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश लेना पड़ रहा है। इस का फायदा नए-नए विधायक बने नेता उठा रहे है। विधायक खुद अपने इलाके के टीआई तय कर रहे हैं। उनका थाना भी बता रहे हैं कि कौन टीआई किस थाना का प्रभारी होगा। हल्ला है कि पोस्टिंग के बदले थानेदार विधायक का ख्याल रख रहे हैं। इसके लिए चालान वसूली बढ़ा दी गई है। भूमि विवाद के प्रकरण पर ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं।
रेणुकूट रेल लाइन पर संकल्प
छत्तीसगढ़ में रेल लाइनों के विस्तार के लिए वैसे तो जगदलपुर से सरगुजा तक कई आंदोलन हो रहे हैं। अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन मांग के लिए भी लंबे समय से आवाज उठ रही है। आम बजट के पहले रेल मंत्री से सांसद मुलाकात करते हैं, ज्ञापन देते हैं, आश्वासन मिलता है और फिर बात खत्म हो जाती है। रेणुकूट रेल लाइन का आगे सिंगरौली तक विस्तार करने की मांग भी है। रेलवे को इससे 14 प्रतिशत रेट ऑफ रिटर्न भी मिलने का आकलन किया गया है, जो किसी भी परियोजना की मंजूरी के लिए पर्याप्त है। रांची और सिंगरौली का हित भी इससे जुड़ा है। इसलिये झारखंड और मध्यप्रदेश के सांसद भी इसके लिए आवाज उठा रहे हैं।
इस रेल लाइन के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के बीते मॉनसून सत्र में एक अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित किया गया है। खास बात यह रही कि यह प्रस्ताव सरगुजा से नहीं आया। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भाजपा के कई नेता वहां से से हैं लेकिन यह प्रस्ताव तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर लेकर आए। विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर इस तरह का अशासकीय संकल्प पहले भी ला चुके हैं। जुलाई 2022 में उनके प्रस्ताव पर सदन में पारित हुआ था कि हसदेव अरण्य में किसी भी नए कोयला खदान को मंजूरी नहीं दी जाएगी।
अशासकीय संकल्प भावनाओं को जाहिर करने का एक तरीका ही है। केंद्र से जुड़े मामलों में यह बाध्यकारी नहीं है। हसदेव में कोयला खनन के लिए पेड़ों की कटाई ठीक चुनाव के बाद हो गई थी। ताजा अशासकीय संकल्प से रेलवे पर थोड़ा दबाव बनाया जा सकता है। इसी बात पर सरगुजा में इस रेल लाइन करने वाले नागरिकों की समिति ने जश्न भी मना लिया।
जिंदगी का आनंद..
भारी बारिश के चलते खेत में पानी भर गया है। पर इस पिता पुत्र की जोड़ी को इसकी परवाह नहीं है। अपने इलाके के एक पारंपरिक लोक नृत्य के साथ जीवन का आनंद उठा रहे हैं। तस्वीर गुजरात के कच्छ जिले की है, जहां तेज वर्षा के चलते फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है। (rajpathjanpath@gmail.com)
तजुर्बे की कमी
विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को निपट गया। वैसे तो सत्र मात्र पांच दिनों का था, लेकिन तमाम प्रमुख मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। सदन में नए मंत्रियों का प्रदर्शन कमजोर दिखा, और उनकी कुछ हद तक अनुभवहीनता भी सामने आ गई। नए मंत्रियों में ओपी चौधरी ही अकेले ऐसे थे, जिन्होंने सत्ता और विपक्षी सदस्यों को संतुष्ट करने में कामयाब रहे।
स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने तो दिवंगत विधायक विजय सिंह के निधन की सूचना में देरी पर हुई प्रशासनिक लापरवाही पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने यह कह दिया कि इससे प्रदेश की स्थिति का पता चलता है। अब आगे क्या? भाजपा के अंदरखाने में कैबिनेट विस्तार में अनुभवी पूर्व मंत्रियों को जगह देने की चर्चा हो रही है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत और लता उसेंडी जैसे सीनियर विधायक कैबिनेट का हिस्सा नहीं है। कौशिक भले ही मंत्री नहीं रहे, लेकिन स्पीकर के रूप में अपनी कार्यक्षमता साबित की है। बाकी तीनों भी मंत्री के रूप में कुछ हद तक बेहतर कार्यशैली का परिचय दिया है। कम से कम सदन में ये तीनों विपक्षी सदस्यों को अपने जवाब से संतुष्ट कर जाते थे। मगर नए मंत्रियों के साथ समस्याएं दिख रही है। अब मंत्री कामकाज में सुधार के लिए क्या कुछ करते हैं, यह देखना है।
बैज का लीज-नवीनीकरण
बलौदाबाजार आगजनी, और अन्य घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विधानसभा घेराव कार्यक्रम काफी हद तक सफल रहा। खुद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कार्यक्रम से काफी संतुष्ट नजर आए। कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बधाई भी दी। विधानसभा, और लोकसभा चुनाव में हार के बाद बैज को हटाने के लिए शीर्ष स्तर पर लाबिंग हो रही है। इन सबके बीच एक के बाद एक घटनाओं ने कांग्रेस को आक्रामक रहने पर मजबूर किया। दीपक ने इसका फायदा उठाया, और विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई। उन्हें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का भरपूर सहयोग मिला। प्रदर्शन ऐसा रहा कि प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। कांग्रेसजनों में काफी समय बाद उत्साह देखने को मिला। इससे फिलहाल बैज की कुर्सी नगरीय निकाय चुनाव तक सुरक्षित दिख रही है। देखना है आगे क्या होता है।
दक्षिण के दावेदार शार्ट लिस्ट
रायपुर दक्षिण पर कब्जा बरकरार रखने भाजपा ने पहली जंग जीत ली है। सरकार बनने के बाद जीत सुनिश्चित मानकर इलाके का हर सक्रिय नेता दावा कर रहा था। ऐसे एक एक कर 45-47 दावेदारों की लिस्ट बन गई थी। इनमें से हरेक को बिठाना, मनाना काफी कठिन था। फिर भी भाजपा में सब सध जाते हैं। एक तरफ से सांसद ने मोर्चा सम्हाला तो दूसरी तरफ से संगठन ने। और इन चार दर्जन दावेदारों की लिस्ट शार्ट कर ली गई। और यह खुशखबरी विधानसभा की लॉबी तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि करीब 43 लोगों के नाम कट गए हैं। और तीन ही शेष रह गए हैं। और पार्टी के सर्वे में भी इनके नाम जीतने वाले के रूप में सामने आए हैं। इनमें एक पार्षद, एक प्रवक्ता और एक पंडित जी। सबसे अहम यह है कि सांसद के परिवार से एक भी नहीं हैं।
अब देखना यह है कि बी-फॉर्म किसके हाथ लगता है। नाम तय करने से अधिक दावेदारों को बिठाने का उपक्रम इससे भी अधिक दिलचस्प है। किसी को महापौर की टिकट, किसी को सभापति और किसी को पार्षद के साथ एमआईसी मेंबर, किसी को निगम-मंडल की कुर्सी के ऑफर दिए गए। एक दो ने तो वीडियो रिकार्डिंग कर गारंटी भी सेव कर लिया है। कुछ तो यह कहते हुए मान गए कि किसी को भी दे देना, इस एक को भर मत देना। इस अक काम नाम सुनकर भाई साहब भी परेशान कि साफ सुथरी छवि से बाद भी आखिर इस एक से इतनी नाराजगी क्यों?
टैक्स घटाकर बोझ बढ़ाया
केंद्रीय बजट का अध्ययन करने के बाद धीरे-धीरे इसके नफे-नुकसान सामने आ रहे हैं। केंद्रीय बजट में लॉन्ग टर्म प्रॉपर्टी गेन पर लगने वाले टैक्स को 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। मगर, सरकार का इस पर फायदा गिनाना, किसी सुपर मार्केट में लगे सेल की तरह भ्रामक है।
पहले अगर किसी ने 10 साल पहले 20 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी और आज उसे 30 लाख में बेचा, तो वह 10 लाख के मुनाफे पर नहीं बल्कि 4-5 लाख के वास्तविक मुनाफे पर टैक्स देता था, क्योंकि महंगाई का इंडेक्सेशन लागू था। अब ये नया फॉर्मूला ऐसा है कि आपको पूरी कमाई पर ही टैक्स चुकाना पड़ेगा। सरकार कह रही है कि यह कर प्रणाली का सरलीकरण है।
छत्तीसगढ़ का उदाहरण भी है। यहां जमीन रजिस्ट्री पर स्टाम्प शुल्क की 30 प्रतिशत छूट को खत्म कर दिया गया, यह कहकर कि इससे किसानों को नुकसान हो रहा था। यह किसी के समझ में नहीं आया कि छूट खत्म कर किसी को फायदा कैसे पहुंच सकता है। जानकार बताते हैं कि प्रॉपर्टी के सौदे में अब ब्लैक मनी बढऩे वाला है। लोग असली कीमत छिपाएंगे।
अकेलापन दूर करने के लिए..
माइक्रोसॉफ्ट का जर्सी पहनकर ऑटो रिक्शा चला रहे इस शख्स की तस्वीर बेंगलूरु की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर जैसा दावा किया जा रहा है वह लाखों की पैकेज में काम करने वाला इंजीनियर है, मगर छुट्टी के दिन खाली होने के कारण ऑटो रिक्शा चलाता है। अकेलेपन से छुटकारा पाने के लिए। अलग-अलग तरह के लोगों से इस बहाने मुलाकात हो जाती है। (rajpathjanpath@gmail.com)
अलार्मिंग है सत्ता पक्ष के लिए
विधानसभा में मतविभाजन के दौरान कभी भी सरकार को कोई खतरा नहीं है। लेकिन फ्लोर मैनेजमेंट तो करना होगा। एनी टाइम, कम से कम विपक्ष (35 )से एक दो अधिक विधायक सदन में रखने ही होंगे। क्योंकि मायावी महंत के साथ अनुभवी बघेल हैं,कब वोटिंग मांग ले पता नहीं। हम ऐसा इसलिए कह रहे कल ऐसा ही कुछ हुआ। मंडी संशोधन विधेयक के पारण पर नेता प्रतिपक्ष ने वोटिंग मांग ली। विधेयक 47 के मुकाबले 27 से पारित हो गया। सत्ता पक्ष से 7 और विपक्ष से 8 कम थे। हर समय सदन में मौजूद रहने की ताकीद के बाद भी विधायकों की अनुपस्थिति दोनों खासकर सत्ता पक्ष के लिए अलार्मिंग है। एक दो चलता है, एक साथ 6-7 अनुपस्थित। यह सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री के लिए सचेत रहने की स्थिति है। वैसे विधायकों की अनुपस्थिति के लिए कोई नाराजगी, विरोध जैसे कारण नहीं थे। खासकर सत्ता पक्ष में। दोनों ओर से सभी विधायक विधानसभा परिसर में ही मौजूद थे। बस वोटिंग के लिए नहीं पहुंच पाए। वोटिंग से पहले सदन के सभी दरवाजे जिन्हें लॉबी डोर कहते हैं बंद कर दिए जाते हैं। ताकि कोई दूसरा न घुस सके। वही हुआ और दोनों पक्षों के 15 विधायक वोट नहीं कर सके। वैसे फ्लोर मैनेजर के लिए यह स्थिति भी ठीक नहीं। उम्मीद है शीत सत्र से सभी चौकन्ने रहेंगे।
सीईसी के लिए सुझाव
राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का पद दो साल से खाली है। इस पद पर नियुक्ति के लिए सिफारिशें आ रही हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। इन सबके बीच राज्य वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय ने सीएम विष्णुदेव साय से मिलकर एक अलग ही मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर किसी नौकरशाह की जगह न्यायिक सेवा, अथवा किसी सीनियर वकील को नियुक्त किया जाना चाहिए।
सूचना आयोग के गठन के बाद तीनों मुख्य सूचना आयुक्त नौकरशाह ही रहे हैं। सबसे पहले पूर्व सीएम एके विजयवर्गीय मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए। इसके बाद रिटायर्ड एसीएस सरजियस मिंज को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया। फिर एसीएस एमके राऊत के रिटायर होने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त का दायित्व सौंपा गया। राऊत का कार्यकाल खत्म होने के बाद से अब तक पद खाली पड़ा है।
वीरेन्द्र पाण्डेय ने सीएम से कहा कि सूचना के ज्यादातर मामले नौकरशाहों से जुड़े रहते हैं। ऐसे में कई बार नौकरशाह सूचना देने की राह में रोड़ा बन जाते हैं। सरकार, वीरेन्द्र पाण्डेय के सुझावों पर क्या फैसला करती है यह देखना है।
पेपर जांचने वालों के नाम लीक?
सीजी पीएससी 2021-22 की जांच अभी शुरू ही हुई है कि सन् 2023 में लिए गए एग्जाम की गोपनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है। कुछ सोशल मीडिया समूहों में कुछ टीचर्स के नाम, उनके मोबाइल फोन नंबर के साथ वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इनको मेंस एग्जाम के पेपर जांचने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि उच्च-शिक्षा विभाग विषय विशेषज्ञों की सूची जारी करता है लेकिन उसमें यह स्पष्ट नहीं होता कि इनमें से किसी को पेपर जांचने के काम में लगाया जाएगा। यदि वायरल हो रही सूची सही है तो परीक्षा परिणाम के किस तरह से हेराफेरी होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकार ने यूपीएससी परीक्षाओं की तर्ज पर सीजीपीएससी परीक्षा को भी दुरुस्त करने का ऐलान किया है लेकिन उसकी कोई नीति अभी सामने नहीं आई है।
बारिश में उड़ान जारी
इसे हवाई सेवाओं को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं का असर कहें, या लगातार चल रहे आंदोलन का, मगर इस बार लगातार बारिश के बावजूद बिलासपुर एयरपोर्ट से लैंडिंग और टेकऑफ जारी है। इसके पहले थोड़ी सी बारिश में फ्लाइट कैंसिल कर दी जाती थी। ठंड के मौसम में कोहरे और गर्मी में तापमान का हवाला देते हुए भी ऐसा ही किया जाता रहा है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
ट्रांसफर की धुकधुकी
विधानसभा का सत्र कल निपटते ही ट्रांसफर की धुकधुकी बढ़ जाएगी। सत्ता पक्ष के निशाने में रहे कई एसपी-कलेक्टर से लेकर अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी भी हटाए जाएंगे। इनमें से कई अधिकारी ऐसे थे, जो तबादला रुकवाने में कामयाब हो गए थे, लेकिन अब जाना पड़ सकता है। पिछले सप्ताह तीन आईएएस के तबादले कर सरकार ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। वैसे कुछ अधिकारी तो नगरीय निकाय चुनाव तक के लिए अभयदान ले चुके हैं। बाकी का जाना लेकिन तय है। सीएम हाउस के सूत्र बताते हैं कि नीति आयोग की बैठक से लौटने के बाद अगले सप्ताह पहली लिस्ट आ सकती है। नहीं निकली तो फिर स्वतंत्रता दिवस आयोजन के बाद तय माना जा रहा है । तब तक तो धकधक करते रहेंगे अफसर।
रेल फंड पर चुनावी तडक़ा
केंद्रीय रेल मंत्री ने कल वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कई चरणों में पत्रकार वार्ताएं लीं। इसमें सबसे अलग हटकर बात यह थी कि वे केंद्रीय बजट में रेलवे के मद से राज्यवार आवंटित राशि का ब्यौरा दे रहे थे। इसके पहले किस रेलवे जोन को कितना मिला, यही बताया जाता है। जब बजट का डिटेल आता है तब भी जोन को आवंटित राशि का आंकड़ा उसमें होता है। देश में कुल 18 रेलवे जोन मुख्यालय हैं। कोलकाता मेट्रो रेल को भी अलग जोन बना दिया है, उस हिसाब से 19 जोन होते हैं। उसके और भीतर जाएं तो मंडल (डिवीजन), जो देश में कुल 70 हैं, को कितना आवंटित किया गया है, उसका विवरण होता है। पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यों के हिसाब से ब्योरा दिया। हिंदी बेल्ट के राज्यों की मीडिया से बात करते हुए उन्होंने शुरुआत महाराष्ट्र से की और झारखंड का भी प्रमुखता से जिक्र किया। महाराष्ट्र को लेकर उन्होंने साफ बताया कि वहां मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 15 हजार 940 करोड़ रुपये बजट में दिए हैं। यह यूपीए सरकार के, 1171 करोड़ के मुकाबले 13.5 गुना अधिक है। शिंदे की सरकार जब से आई है, रेलवे को राज्य से बड़ा सहयोग मिल रहा है। ध्यान देने की बात है कि इन दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। कुछ अफसरों ने बताया, जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें रेलवे कितना खर्च कर रही है, यह बताने के लिए बाकी राज्यों का भी आंकड़ा अलग किया गया। जैसे छत्तीसगढ़ के बारे में यह बताया गया कि इस राज्य को 6900 करोड़ रुपये मिले। पर बिलासपुर रेलवे जोन में कुछ हिस्से ओडिशा और महाराष्ट्र के स्टेशन भी आते हैं। उन्हें मिलाकर यह रकम मंजूर राशि 7800 करोड़ हो जाती है।
प्रकृति की शक्ति और सुंदरता
सावन के मौसम में बस्तर का तीरथगढ़ वॉटरफॉल पूरी तरह से ओवरफ्लो हो गया है। लगातार बारिश के कारण जलप्रपात के पास जाने वाली लकड़ी की पुलिया भी डूब चुकी है। बारहों महीने दर्शनीय तीरथगढ़ वॉटरफॉल इस समय अपने पूरे वैभव पर है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
अपने-परायों दोनों से दर्द
विधानसभा में कांग्रेस आक्रामक है। टक्कर का संख्या बल भी है और मुद्दे भी हैं। यह शुरुआत है। जैसे-जैसे साल बीतते जाएंगे, यह आक्रामकता बढ़ती जाएगी। एकतरफा नहीं, दो तरफा। मंत्रिमंडल में जगह नहीं पाने वाले भाजपा के कुछ विधायक भी भरे बैठे हैं। अपनों से नाराजगी नहीं, लेकिन सिस्टम से नाराजगी है। कांग्रेस ने जो सिस्टम तैयार किया था, वही जारी है। कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बदलाव नजर नहीं आ रहा। नए नवेले मंत्री संतुष्ट भी नहीं कर पा रहे हैं। सदन में संतोषजनक जवाब नहीं आएगा तो अपने भी अब विपक्ष की तरह सवाल पूछने लगे हैं, मंत्री तो मंत्री सीएम तक अपने नहीं रहे इनके लिए, यह दो दिनों में ही देख चुके हैं।
सूना-सूना सा सदन
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा से एक युग का अंत हो गया। सरकार और विपक्ष दोनों में ही बृजमोहन की आवाज की धमक सुनाई देती थी। पिछले कार्यकाल में जब भाजपा के पास सिर्फ 14 विधायक थे, तब ओपनिंग बैट्समैन बृजमोहन ही होते थे। संसदीय ज्ञान, परंपरा के साथ फ्लोर मैनेजमेंट के माहिर। इस बार फ्लोर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी केदार कश्यप के पास है। उनके लिए यह बड़ी चुनौती रहेगी क्योंकि बृजमोहन अपने दल के ही नहीं दूसरे दल को भी साधकर चलने वाले नेता थे।
मुसाफिरों की जेब में हाथ, फिर भी...
रेल बजट, जो कभी आम बजट से एक दिन पहले आता था, अब सिर्फ बीते समय की बात बनकर रह गया है। कभी लोग इस बात का बेसब्री से इंतजार करते थे कि उनके राज्य को कौन-सी नई ट्रेन मिलेगी, मुसाफिरों के लिए कौन-कौन सी रियायतें दी जाएगी। कमोबेश रेल मंत्री का जलवा वित्त मंत्री के बराबर होता था। लेकिन अब रेल बजट को आम बजट में मिला दिया गया है, और इसके प्रावधानों की अलग से चर्चा नहीं होती।
फिर भी, हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। रेलवे ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में माल भाड़े से एक लाख 69,000 करोड़ रुपए कमाए, और यात्रियों से 73,000 करोड़ रुपए। यह रेलवे के कुल राजस्व का लगभग 43.20 प्रतिशत है। अगले साल यात्रियों से 80,000 करोड़ रुपए और माल भाड़े से 1 लाख 80,000 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। अगले साल यात्रियों का योगदान 44.44 प्रतिशत होगा।
यानी कि, यात्रियों से होने वाली आमदनी बढ़ेगी और माल भाड़े से होने वाली घटेगी। अब, लोक कल्याणकारी राज्य की भावना के विपरीत, रेलवे की टिकट पर लिखा होता है कि आपकी यात्रा का 49त्न खर्चा रेलवे वहन करता है। इसे पढक़र यात्री अपने आपको दोषी महसूस करता है, जैसे कि उसकी यात्रा रेलवे पर कोई बोझ हो।
लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि रेलवे जो माल का परिवहन करती है, उसके उपभोक्ता भी हम ही हैं। कोयला, सीमेंट, पेट्रोल, राशन समुद्र में तो नहीं फेंका जाता। अगर हम-आप इसकी खपत नहीं करेंगे, तो यह परिवहन कैसे होगा?
तो क्या रेलवे से यह उम्मीद कर सकते हैं कि टिकट पर ऐसा लिखें, हमारा 43-44 प्रतिशत राजस्व आप सम्मानित यात्रियों से आता है। आपकी आरामदायक और सुरक्षित यात्रा हमारी जिम्मेदारी है।
काम नहीं करवाना, रिकॉर्डिंग करनी थी
भाजपा नेता और वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक का एक कथित ऑडियो कांग्रेस के कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एक व्यक्ति, जो खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताता है, अपनी समस्या बताते हुए उनसे नाराजगी के साथ बात कर रहा है।
ऑडियो में कार्यकर्ता शिकायत करता है कि उसके बच्चे का एडमिशन स्कूल में नहीं हो रहा है, और इस समस्या से परेशान होकर वह कांग्रेस में जाने की धमकी देता है। वह शिकायत करता है, कार्यकर्ता का काम नहीं होता, इसीलिए भाजपा हार जाती है। जिस पर कौशिक बार-बार उसे आकर मिलने को कहते हैं, लेकिन वह आने तैयार नहीं होता, ज़ाहिर तौर पर वह बातचीत रिकॉर्ड करते हुए उकसाते हुए दिखता है।
ऐसे में उसकी धमकी पर कौशिक झल्लाकर जवाब देते हैं, चले जाओ कांग्रेस में। ऐसे कार्यकर्ता की जरूरत भी नहीं। कौशिक ने उसे समस्या लेकर घर आने को कहा, लेकिन कार्यकर्ता कहता है, दो बार गया, आप नहीं मिले। कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर बातचीत डाल देने की धमकी भी दी, कौशिक ने कहा कर दो, उसने ऐसा कर भी दिया। बातचीत में गर्मी बढ़ रही थी, शायद इसे भांपकर कौशिक ने फोन रख दिया। पर कांग्रेस के लिए यह पर्याप्त था कि कौशिक ने किसी को कांग्रेस में चले जाने की सलाह दे दी। वायरल ऑडियो में कौशिक की झल्लाहट तो है, पर वाकये में सनसनी का अभाव है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
ईमानदार-गरीब चले
विधानसभा के बजट और मानसून सत्र के बीच की अवधि में पांच पूर्व विधायक गुजर गए। इनमें से चार पूर्व विधायक अमीन साय, मक़सूदन लाल चंद्राकर, अग्नि चंद्राकर और लक्ष्मी प्रसाद पटेल व अंतुराम कश्यप को श्रद्धांजलि दी गई। जबकि मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक विजय सिंह का 6 दिन पहले ही निधन हुआ है और इसकी सूचना विधानसभा सचिवालय तक नहीं पहुंची थी। इसलिए उन्हें सदन में श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकी।
साय और अंतुराम कश्यप की आर्थिक स्थिति का भी सदन में जिक्र हुआ। अमीन साय सरगुजा के सामरी से विधायक रहे हैं। वो एक ईमानदार नेता रहे हैं। जीवन पर्यंत वे गांव में खपरैल के मकान में रहे। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उन्हें याद करते हुए कहा कि अमीन साय को पता चला कि पूर्व विधायकों का पेंशन 20 हजार रूपया हो गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब तो एक लाख तक पहुंच गया है। कुल मिलाकर उनका गुजारा पेंशन से ही चलता था।
कुछ इसी तरह अंतुराम कश्यप भी रहे। हालांकि वो शिक्षक की नौकरी छोडक़र विधानसभा का चुनाव लड़े और उस वक्त के भाजपा के सबसे बड़े नेता बलीराम कश्यप को हराकर बस्तर से विधायक बने। अंतुराम कश्यप दो बार विधायक रहे लेेकिन वो अंतिम वक़्त तक बस्तर के ही अपने पैतृक मकान में रहे। उन्होंने राजनीति में आकर और नेताओं की तरह धन नहीं कमाया। कुछ इसी तरह मनेन्द्रगढ़ के आदिवासी विधायक विजय सिंह का भी जीवन रहा। विजय सिंह दो बार विधायक रहे। पंच से सरपंच, और जनपद अध्यक्ष बनने के बाद विधायक बने लेकिन वो अपनी ईमानदारी और सादगी की वजह से दूसरे समाजों में भी लोकप्रिय रहे। अब ऐसे ईमानदार नेताओं की कमी महसूस की जाने लगी है।
पहली बार में छाप छोड़ी सांसद ने
बस्तर के पहली बार के भाजपा सांसद महेश कश्यप ने अपने पहले ही भाषण में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। कश्यप पंचायत प्रतिनिधि से सीधे सांसद बने हैं और लोकसभा में बजट सत्र के पहले दिन उन्हें दो मिनट बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सीमित समय में काफी कुछ कह दिया।
महेश कश्यप ने बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी। उन्होंने रावघाट रेल परियोजना को जगदलपुर तक ले जाने और रायपुर-धमतरी रेल लाइन को जगदलपुर से जोडऩे की मांग जोरदार तरीके से रखी। उन्होंने गीदम-बीजापुर नए रेल लाइन की भी मांग रखी। उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है। महेश कश्यप की मांग कितनी पूरी होती है, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। मगर उन्होंने पहले ही दिन अपनी अलग छाप छोड़ी है। इसकी पार्टी के भीतर काफी सराहना हो रही है।
गडकरी सब ठीक करेंगे
देश में सडक़ों का जाल बिछाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ख्याति ऐसी हो गई है कि उन्हें पीएम पद का दावेदार भी कहा जाने लगा है। इस बात पर यकीन करते हुए महासमुंद जिले के बंबूरडीह के सरपंच शत्रुघ्न चेलक ने सोचा कि अब तो सीधे दिल्ली जाकर गडकरी जी से ही बात करनी चाहिए। सरपंच ने जिला कलेक्टर और राज्य के मंत्रियों को ओवरलुक किया। दिल्ली में सरपंच की बात पर कौन ध्यान देता, तो उन्होंने गडकरी के निवास तक दो किलोमीटर तक जमीन पर लोटते हुए जाने का फैसला किया। जब वे गडकरी के ऑफिस पहुंचे, तो ज्ञापन सौंपकर कहा कि जब आप बड़े-बड़े हाईवे बना रहे हैं, तो मेरे गांव तक जाने वाले दो किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग को बनवाना तो मंत्री के लिए चुटकी का काम है। सरपंच बहुत उम्मीदों के साथ वापस लौटे हैं, अब देखना होगा कि गडकरी की चुटकी बजेगी या नहीं।
पुलिस अब चोर से कहेगी-स्माइल प्लीज
नए कानून लागू होते के बाद थानों में फिल्म की शूटिंग सा माहौल बन गया है। आईपीसी और सीआरपीसी की धाराएं तो जैसे पुलिस के दिमाग में छपी थीं, पर अब तीन नए कानूनों के नाम ठीक ठीक लेते नहीं बनता। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को संक्षेप में बीएनएस, बीएनएसएस और बीएसए कहकर याद रखने की जद्दोजहद चल रही है।
खासकर बीएसए के तहत 7 साल या उससे अधिक की सजा वाले मामलों की वीडियो रिकॉर्डिंग के प्रावधान ने पुलिसवालों को कुछ ज्यादा ही एक्शन में ला दिया है। छत्तीसगढ़ के एक थाने में गांजा तस्कर पकड़ा गया। वीडियो रिकॉर्डिंग चालू होते ही वह चिल्लाने लगा- प्यासे मार रहे हो, खाना नहीं दिया। घर वालों को बुलाओ, वकील को बुलाओ, पीट रहे हो...। पुलिसवालों का माथा घूम गया। आखिरकार तस्कर को मान-मनौव्वल के बाद वीडियो के लिए तैयार किया गया। अब पुलिस के सामने मजबूरी है कि अपराधियों का नखरा सहे और कहे- शॉट रेडी... स्माइल प्लीज!
(rajpathjanpath@gmail.com)
जब दो नेताओं ने पद बांट लिए
कल रायपुर शहर जिला भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक थी। एकात्म परिसर खचाखच भरा था। सांसद, विधायक ,पदाधिकारी सभी मौजूद थे। सभी ने राजधानी की चारों विधानसभा और लोकसभा में भी चारों में रिकार्ड मतदान के साथ जीत पर कार्यकर्ताओं की पीठ ठोंकी। फिर लक्ष्य दिया निगम चुनाव का। रायपुर में दो निगम है, पुराना शहर और बीरगांव। अभी दोनों ही जगह कांग्रेस के मेयर हैं। इसे देखते हुए जमकर मेहनत करने और जीतने का संकल्प लिया गया ।
बैठक के बाद जब चाय को साथ चर्चा हो रही थी तब नेताओं ने अपने अपने लिए पद बांट लिए। एक दूसरे से कहा अभी खाली हैं, अपन दोनों में से कोई एक लड़ लेते हैं। इनमें से एक मिनिस्टर इन वेटिंग हैं तो एक वेटिंग एमएलए। यह देख सुन साथ खड़े कार्यकर्ताओं ने आंखे तरेर कर एक दूसरे से कहा, हां बांट लो... तुम्हीं लोग हर पद पर रहोगे। हम लोगों को तो बस आभार ही मिलेगा। दूसरे ने कहा-इस बार ऐसा नहीं चलेगा। अगली पीढ़ी को आगे आना है।
आरक्षण तक अटकी दावेदारी
नगरीय निकाय चुनावों के लिए प्रशासनिक तैयारियों में तेजी आ गई है, लेकिन दावेदारी की गतिविधियों में अभी भी ठहराव है। इसका मुख्य कारण आरक्षण प्रक्रिया है। लोकसभा और विधानसभा की तरह नगरीय निकायों में सीटों का आरक्षण पहले से निर्धारित नहीं होता। रायपुर नगर निगम तीन बार से सामान्य सीट है, जिनमें एक बार सन् 2014 में महिला सामान्य सीट थी। पिछली बार प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव नहीं हुआ था। पिछले तीन चुनावों में क्रमश: किरणमयी नायक, सुनील सोनी, और एजाज ढेबर को मौका मिला।
ओबीसी के लिए आरक्षण का अलग प्रावधान केवल नगरीय निकायों में है, लेकिन इन्हें सामान्य सीटों में भी सफलता मिलती रही है। पिछले चुनाव में बिलासपुर में महापौर रामशरण यादव और जगदलपुर में सफीरा साहू चुने गए थे। पिछली बार दोनों बड़े नगर निगमों रायपुर, बिलासपुर में महापौर पद अनारक्षित थे। जगदलपुर सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित था। अनुसूचित जाति के लिए प्रदेश के 13 नगर निगमों में दो सीट आरक्षित हैं, जिनमें भिलाई-चरौदा और रायगढ़ को पिछली बार मौका मिला था। रायगढ़ महिला वर्ग के लिए आरक्षित था। अनुसूचित जनजाति के लिए एक सीट आरक्षित थी, जो अंबिकापुर को मिली। इनमें हर बार की तरह इस बार भी बदलाव होना तय है।
हर पांच साल में आरक्षण की प्रक्रिया होने के कारण नगरीय निकायों में महापौर व अध्यक्ष पद पर काम करने वालों को अंत तक पता नहीं होता कि उन्हें दोबारा मौका मिलेगा या नहीं। इसी वजह से कई महापौर अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर नहीं होते। फिलहाल, जो लोग इन चुनावों में दावेदारी करना चाहते हैं, वे भी शांत बैठे हैं। स्थिति अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले हफ्ते में ही स्पष्ट होगी, जब आरक्षण की पर्ची खुलेगी।
अपना नियाग्रा वाटरफॉल
बस्तर में इन दिनों नदी-नाले उफान पर हैं। कई पुलिया बह गई हैं, और बांध के कुछ हिस्से भी टूट गए हैं। मगर इस बारिश ने यहां के प्राकृतिक वैभव को और निखार दिया है। मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर चित्रकोट जलप्रपात के विहंगम दृश्य का एक वीडियो शेयर किया है। चित्रकोट जलप्रपात, इस मौसम में अद्वितीय और मनोहारी दिख रहा है। बारिश की वजह से जलप्रपात का जलस्तर बढ़ गया है और यह अपने पूरे वैभव में बह रहा है। यहां की खूबसूरती न केवल स्थानीय निवासियों को बल्कि पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर रही है। (rajpathjanpath@gmail.com)
चैम्बर पर निगाहें
व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चेम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है। चेम्बर में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी की अगुवाई वाले एकता पैनल का दबदबा रहा है। लेकिन पिछले चुनाव में अमर पारवानी ने एकता पैनल का वर्चस्व खत्म कर दिया था। मगर इस बार लड़ाई पहले से ज्यादा संघर्षपूर्ण होने के आसार दिख रहे हैं।
श्रीचंद ने प्रत्याशी तय करने के लिए एक पंच कमेटी बनाई है। कमेटी की अनुशंसा के आधार पर प्रत्याशी तय किए जाएंगे। कुछ लोगों का अंदाजा है कि एकता पैनल से संघ पृष्ठभूमि के तरल मोदी अध्यक्ष प्रत्याशी हो सकते हैं। दूसरी तरफ, पारवानी के खिलाफ पिछले कुछ समय से व्यापारियों के एक तबके में नाराजगी रही है। लेकिन पारवानी नाराज व्यापारियों को फिर अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं। पारवानी की व्यापारियों में पकड़ बरकरार है। ये अलग बात है कि वो खुद चुनाव लड़ेंगे या किसी को खड़ा करेंगे, यह साफ नहीं है। मगर व्यापारियों के इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की भी नजर टिकी है।
रितु सेन के नाम रिकार्ड
राज्य प्रशासन में विभागों की कमी नहीं है, 45 विभाग होते हैं । उस पर एक सुशासन विभाग और गठित कर दिया गया। इनके लिए आईएएस अफसर भी पर्याप्त हो गए हैं। तो कुछ डेपुटेशन से लौट रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने आईएफएस, आईपीएस अफसरों को भी बैक टू पवेलियन कर दिया है । उसके बाद भी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार के रूप में एक दो या अधिक विभागों के प्रभार सम्हाल रहे हैं। और जो आ रहे उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा है। इस वेटिंग का रिकार्ड रितु सेन ने तोड़ दिया है । रितु ने इंतजार के दिनों का अर्धशतक पूरा कर लिया है। और न जाने कितने दिन करना होगा। वैसे तो वेटिंग लिस्ट वाली वह अकेली अफसर नहीं है।
शुरुआत पिछली सरकार में गौरव द्विवेदी से होती है। गौरव को 20दिनों बाद स्कूल शिक्षा दिया गया। बाद में वे सीएम के सचिव भी बनाए गए। इसी बीच आधा दर्जन अफसरों ने रायपुर से दिल्ली का रूख कर लिया। ये भी 23 में लौटने लगे तो पोस्टिंग के लिए वेट करना पड़ा।आते ही विभाग मिल गया हो ऐसा नहीं है, कारण जो भी हों।
पीएस सोनमणि बोरा को एक माह बाद विभाग मिला। एसीएस रिचा शर्मा को भी दो सप्ताह वेट करना पड़ा। और रितु के लिए तो रिकार्ड ही बन गया है। अब तो उनके पति डॉ. रोहित यादव भी आने वाले हैं। कहीं ऐसा तो नहीं दोनों को एक साथ पोस्टिंग देने का इंतजार किया जा रहा। वैसे पोस्टिंग के मामले में ड़ॉ. आलोक शुक्ला भाग्यशाली रहे, चुनाव आयोग से रिलीव होने से पहले ही रमन सरकार (2013-18 ) ने उन्हें स्वास्थ्य, खाद्य विभाग दिया था। लेकिनस वे विश्वास पर खरा नहीं उतर सके, और नान घोटाले में सरकार को फंसा गए।
छत्तीसगढ़ में यूसीसी लागू होगा?
छत्तीसगढ़ में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो पाएगी? भाजपा के प्रमुख एजेंडे में शामिल होने के बावजूद भाजपा शासित राज्यों में यह लोकसभा चुनाव से पहले लागू नहीं हो पाया, उत्तराखंड को छोडक़र। वैसे, गोवा में यह 1961 से लागू है, लेकिन उत्तराखंड में ने इसे लोकसभा चुनाव के पहले लागू किया। लोकसभा चुनाव में उसे सभी सीटों पर जीत मिली। पर हाल के विधानसभा उप चुनाव में वह दोनों सीटें बद्रीनाथ व मेंगलोर हार गई। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बीच का समय तो इतना कम था कि यूसीसी लाने के लिए जगह ही नहीं बची। दिल्ली में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है कि छत्तीसगढ़ में यूसीसी जरूर लागू होगा। इससे ऐसा लगा कि विधानसभा में इसका प्रस्ताव आ सकता है। लेकिन, कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई।
उत्तराखंड तो एक कदम आगे बढ़ चुका है, यहां तक कि लिव-इन रिश्तों को भी दायरे में ले लिया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ में 33 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी है, जिनकी अपनी परंपराएं और रीति-रिवाज हैं। यानी, यहां यूसीसी लागू करना आसान नहीं होगा। निकट भविष्य में कोई चुनाव भी नहीं है। अभी इस पर कोई ठोस कदम उठने के आसार नहीं दिखते।
ऊपरवाला चालान काटेगा...
अब तो ऊपरवाला भी चालान काटेगा! जी हां, कुछ शहरों में चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और लाउड स्पीकर से यह व्यवस्था की गई है इनमें बिलासपुर भी शामिल है। लोगों को यह बताने के लिए बिलासपुर पुलिस ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जैसे ही आप जेब्रा क्रॉसिंग पार करते हैं या रेड सिग्नल जम्प करते हैं, कैमरा आपकी हरकत को कैद करके कंट्रोल रूम भेज देता है। अब नया सिस्टम इतना स्मार्ट है कि कंट्रोल रूम से ही लाउड स्पीकर पर अनाउंस कर देगा – गाड़ी नंबर एक्सवाईजेड, आप जेब्रा क्रॉसिंग से पीछे हो जाएं वरना चालान कट जाएगा!
अब तक इस सिस्टम ने एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल कर लिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे के दिनों में लोग सुधरते हैं या ट्रैफिक पुलिस की आमदनी बढ़ती है। (rajpathjanpath@gmail.com)
पीएचई की बड़ी कार्रवाई के पीछे दिल्ली?
जल जीवन मिशन की कार्यों में लापरवाही बरतने पर आधा दर्जन ईई को निलंबित कर दिया गया। और चार ईई को नोटिस जारी किया गया है। एक साथ सीनियर अफसरों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई पीएचई विभाग में पहली बार हुई है। इससे विभाग में हडक़ंप मच गया है। विभाग में कुछ को तो कार्रवाई होने का अंदाजा था लेकिन इतनी जल्दी कार्रवाई होगी, इसका अनुमान नहीं था।
दरअसल, सारी कार्रवाई के पीछे केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल की भूमिका मानी जाती है जो कि केन्द्र सरकार में पीएचई मंत्रालय देख रहे हैं। जल जीवन मिशन के कार्यों की बारीक मानिटरिंग कर रहे हैं। एक बैठक में पाटिल ने मिशन के कार्यों पर असंतोष जाहिर कर दिया था। इसके बाद से पीएचई मंत्री अरूण साव मिशन के कार्यों पर नजर रखे हुए थे। फिर उन्होंने एक झटके में बड़ी कार्रवाई कर दी। पिछले 7 महीने के कार्यकाल में अरूण साव विभागीय अफसरों पर नरम रहे हैं। ये अलग बात है कि गंभीर शिकायत पर ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी और नगर प्रशासन के कुछ अफसरों पर कार्रवाई भी की है। मगर इस बार उनके तेवर कुछ अलग ही नजर दिखे हैं। इसकी विभाग में काफी चर्चा हो रही है।
बैज की अस्तित्व की लड़ाई
कानून व्यवस्था के मसले पर कांग्रेस 24 तारीख को विधानसभा घेराव की जोरदार तैयारी कर रही है। खुद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं को घेराव में शामिल होने का न्यौता दे रहे हैं। जिलेवार प्रभारी भी बनाए गए हैं। करीब 25 हजार कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, 8 महीने बाद कांग्रेस का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा। यह प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के लिए भी परीक्षा की घड़ी है। जिन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद से बदलने की मांग दबे-छिपे तरीके से हो रही है। हालांकि कई प्रमुख नेताओं का बैज को समर्थन भी है। बैज ने सबको साथ लेकर प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनाई है। उनकी रणनीति किस हद तक कामयाब रहती है, यह तो 24 तारीख को ही पता चलेगा।
कुछ लोगों का मानना है कि विधानसभा घेराव-प्रदर्शन पर भी कुछ हद तक बैज का भविष्य टिका है। यदि प्रदर्शन सफल नहीं होता तो यह मैसेज चला जाएगा कि बैज के साथ कार्यकर्ता नहीं है। इससे उन्हें हटाने की मांग जोर पकड़ सकती है। आगे क्या होता है यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा।
पिटबुल डॉग में खूबियां भी हैं..
खम्हारडीह में एक ऑटो चालक पर हमला करने वाले पिटबुल डॉग के मालिक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कई बार लोग कुत्तों को पालने के बाद उसका प्रदर्शन करना जरूरी समझते हैं। उन्हें आनंद आता है जब कोई आगंतुक उसे देखकर डरता है या पीछा छुड़ाता है। कई देशों में इसका इस्तेमाल अपराधियों और गुम हुए लोगों की तलाश में लगाया जाता है। कई घुमंतू जातियां भी अपनी सुरक्षा के लिए इसे पालती हैं। पिटबुल डॉग कुत्तों की उन 24 नस्लों में शामिल हैं, जिन्हें खतरनाक होने के कारण भारत में पालने पर भी प्रतिबंध है।
साहसी और निडर पिटबुल डॉग की नस्ल विशेष रूप से अमेरिका में विकसित हुई है। सन् 2017 में टेक्सास के जंगलों में एक प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 3 साल की बच्ची गुम हो गई थी। 200 से ज्यादा सैनिकों को उसकी खोज में तैनात किया गया था। डेक्सटर नाम के पिटबुल को भी इस मिशन में शामिल किया गया था, जिसने बच्ची को ढूंढ निकाला था। रायपुर की घटना ने पिटबुल को खलनायक बना दिया। कार्रवाई तो मालिक पर ही होनी थी क्योंकि डॉग तो वही करेगा, जैसा उसे प्रशिक्षण मिलेगा।
कांग्रेस की जमीन हाथ से खिसकी
कांग्रेस सरकार ने जमीन बांटने के संबंध में चार फैसले लिए थे, जिनमें ज्यादा विवाद 7500 वर्गफीट सरकारी जमीन का सिर्फ आवेदन के आधार पर बांटने पर था। सितंबर 2019 में आदेश जारी होने के करीब 6 माह के भीतर ही इसके खिलाफ जनहित याचिकाएं दायर हो गई थी। सुनवाई के दौरान बताया गया था कि इसका बड़े कारोबारी और भू माफिया फायदा उठा रहे हैं। याचिका लगाने वालों में से एक सुशांत शुक्ला अब विधायक हैं। पिछले जून महीने में इस मामले की आखिरी सुनवाई हुई। सरकार बदलने के बाद कोर्ट में जवाब बदला गया। यह बताया गया कि यह नियम रद्द किया जाएगा, जरूरत होगी तो नई नीति बनाएंगे। तब चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने याचिका निराकृत कर दी। अब कैबिनेट ने हाईकोर्ट में दिए वचन के अनुसार निर्णय ले लिया है। मगर अब तक करीब 200 एकड़ जमीन अलग-अलग जिलों में बांटी जा चुकी है। कांग्रेस नेताओं के नाम तो है ही, कांग्रेस भवन के लिए भी जमीन दी गई। इनमें से एक जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर की जमीन भी है। पुराना बस स्टैंड की इस जमीन के आवंटन के खिलाफ भी भाजपा नेता कोर्ट गए थे। पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था कि वे नियमों के मुताबिक फैसला लें। भाजपा नेता इस आदेश से असंतुष्ट थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। मगर, अब कैबिनेट के फैसले के बाद शायद इसकी नौबत नहीं आएगी।
(rajpathjanpath@gmail.com)
डबल इंजन के नफे
डबल इंजन की सरकार बनी है, तो इसका फायदा भी दिख रहा है। पहले केन्द्रीय योजनाओं के मद की राशि जारी करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब केन्द्र सरकार उदारतापूर्वक राशि जारी रही है। केन्द्र के भरोसे 18 लाख ग्रामीण आवास योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से होने की उम्मीद जगी है। पिछली सरकार में इस दिशा में ज्यादा काम नहीं हो पाया था।
इसी तरह 15वें वित्त आयोग की टीम यहां पहुंची, तो तीन दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाकर विभागीय अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की। पंचायत, नगरीय प्रशासन विभाग ने वित्त आयोग के मद की राशि बढ़ाने की भी मांग की है। इस पर आयोग का रुख सकारात्मक दिखा है। देखना है आयोग राज्य की अपेक्षाओं को कितना पूरा करती है।
ई ऑफिस और सच्चाई
प्रदेश के प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय को ई ऑफिस में और सरकार के कामकाज को डैशबोर्ड में बदलने की कवायद तेजी से चल रही है। कर्नाटक से सीख कर आए एक साहब ने ऐसा करने की ठानी है। तो एक मंत्री जी गुजरात से पूरा सॉफ्टवेयर खंगाल आए।
दावे तो बहुत से किए जा रहे हैं, ऐसा होगा तो वैसा होगा। लोगों की समस्याएं घर बैठे दूर की जाएंगी। लोग मोबाइल पर ही अपनी फाइल मूवमेंट एक क्लिक में देख सकेंगे। सीएम साहब भी अपनी योजना की ग्राउंड रियलिटी डैश बोर्ड में परख सकेंगे आदि आदि।
इसकी शुरुआत अटेंडेंस से होने जा रही है। साप्रवि, मंत्रालय के एक हजार अधिकारी कर्मचारियों का अटेंडेंस आनलाइन रखना चाह रहा है। स्वाइप कार्ड से इनकमिंग और आउटगोइंग की एंट्री हुआ करेगी। हर गेट पर मशीने होंगी और आई कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा होगा। यहां तक तो ठीक है,हाई टेक महसूस करने के लिए। मगर मंत्रालय के भीतर प्रशासनिक कामकाज क्या उतना परिपक्व हो पाया है। नहीं..! अभी भी ढर्रे पर चल रहा है। जो आवक जावक में बैठा है तो 24 वर्ष से वही काम कर रहा है।
साहबों के दोपहर बाद आने का क्रम जारी है। कैबिनेट के दिन छोड़ मंत्री भी दफ्तर नहीं जाते। चर्चा करें, परीक्षण करें लिखी फाइलों का ढेर है। जानकारों का कहना है कि केवल चपरासी, लिपिकों के टाइम पर आने से ई-ऑफिस नहीं होगा। साहबों को भी समय पर आना होगा। उन्हे फाइलें लंबित रखने के बजाए निर्णय लिखने होंगे। लिपिकों से लेकर अवर सचिव और ऊपर तक हर साल ट्रेनिंग देनी होगी। प्रोसेस से अपडेट रखना होगा।
सेक्शन में उपकरण देने होंगे। अभी कंप्यूटर है तो प्रिंटर, फोटो कॉपियर नहीं है। रिकार्ड सेव रखने पेन ड्राइव नहीं है। कंप्यूटर है तो 10 वर्ष पुराने हैं आदि आदि। उस पर अप्रशिक्षित स्टाफ। ऐसे बड़े बदलाव करने होंगे, नहीं किए गए तो यूं ही विथ पेपर मंत्रालय ही रहने दिया जाए।
पीएससी पासआउट भृत्य
मंत्रालय में सोमवार मंगलवार को एक गजब का वाकया हुआ। बहुमंजिले भवन के सेक्शन ब्लाक में कुछ महिला पुरुष औचक निरीक्षण की तर्ज पर घूम रहे थे। स्टाफ को लगा आईएएस, राप्रसे पास आउट कोई नए साहब लोग होंगे। या दीगर राज्यों से भ्रमण पर आए अफसर होगें जो भवन देख रहे होंगे। सो जिन लोगों की नजर पड़ी, वह कुछ सहमते हुए आदर पूर्व उनके सामने से गुजरता रहा। और एक दूसरे को भी आगाह करते रहे। भ्रमणकर्ताओं की सच्चाई बहुत देर तक छिपी नहीं रह सकी। इनमें से एक-दो साप्रवि और अधीक्षण शाखा में देखे गए। वहां के पुराने स्टाफ से, इन नए लोगों के बारे में पूछताछ की। तो मालूम हुआ कि ये नई भर्ती के 80 भृत्य में से कुछ हैं जो अपने योग्यता के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आए थे। और मंत्रालय घूमकर देख रहे थे। आपको बता दें कि ये लोग पद में भले भृत्य हों, लेकिन पास आउट पीएससी से हैं। कांग्रेस शासन काल में मंत्रालय में भृत्यों की भर्ती प्रक्रिया पीएससी से की गई थी। इन्हें भी लोक सेवक मानकर पीएससी ने प्रक्रिया की थी। ये उन्ही भृत्यों का पहला पीएससी पास आउट बैच है। जब पीएससी पास आउट हैं तो पहनावा, चाल ढाल एटीट्यूड भी वैसा ही रखना होगा। वे लोग उसी आचरण संहिता का पालन कर रहे थे।
भाजपा पर सिंहदेव की टिप्पणी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल है। यह इंडिया टुडे न्यूज चैनल के पत्रकार राहुल कंवल की है, उन्होंने अपने एक डिबेट में बीजेपी नेता अमित मालवीय की ओर से कही गई बात लिखी है। मालवीय इसमें कहते हैं कि कांग्रेस अपने नेताओं की शहादत की याद दिलाती है, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि ये हत्याएं उनके राजनीतिक निर्णयों के कारण हुई।
प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा है कि भाजपा इंदिरा और राजीव की हत्याओं को उचित ठहरा रही है...। उनकी विरासत और इतिहास यही है। वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे का जश्न मनाते हैं, क्योंकि हिंसा विरोधी विचार को समाप्त करने का यह सबसे अच्छा उपाय है। सिंहदेव के पोस्ट में और भी बातें हैं।
कांग्रेस शासनकाल में सिंहदेव को लेकर बार-बार चर्चा होती थी कि वे भाजपा में जा सकते हैं। पर उन्होंने हर बार कहा कि विचारधारा उनसे मेल नहीं खाती। अब दिल्ली के भाजपा नेता के बयान पर टिप्पणी कर इस बात को उन्होंने पुख्ता किया है। उनकी पोस्ट अंग्रेजी में है। कोई बात नहीं, बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया उनके बयान पर नहीं आई है। मगर, दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान को तो गौर करना चाहिए। वे प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभाल सकते हैं, एआईसीसी में बड़ी जगह पाने के काबिल हैं। बिखरी कांग्रेस को समेटकर फिर खड़ा कर सकते हैं।
बच्चों के सपनों से खिलवाड़
स्कूल खुले नहीं कि बच्चों से बेगारी कराने की तस्वीरें आने लगी है। जीपीएम जिले के प्राइमरी स्कूल बंधी के प्रधान पाठक को शायद नहीं मालूम कि मिट्टी खोदने, घास उखाडऩे जैसा काम बच्चों से लेकर वे बाल श्रम कानून का ही उल्लंघन नहीं कर रहे हैं बल्कि पढ़-लिखकर कुछ बन जाने के, बच्चों के सपने को भी गड्ढे में पाट रहे हैं। इन कामों के लिए शालाओं में आकस्मिक मद होता है। प्राथमिक शालाओं में शाला विकास समिति भी होती है। पंचायत से मदद मिल सकती है। बच्चों को पढने के लिए मां-बाप स्कूल भेजते हैं। पर सरकारी स्कूलों में तो लगता है कि जैसी मजदूरी मां-बाप बाहर कर रहे हैं, बच्चों को स्कूल में भी उसी की ट्रेनिंग दी जा रही है। क्या इन बच्चों के माता-पिता मध्यान्ह भोजन की आस में चुपचाप इसे सह रहे हैं?
(rajpathjanpath@gmail.com)
रेल और सरगुजा
सीएम विष्णुदेव साय ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर जिन चार रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह किया है उनमें अंबिकापुर-बरवाडीह (झारखंड) रेल लाइन भी है। इस परियोजना पर करीब 9 हजार करोड़ रुपए खर्च अनुमानित है। मगर इस परियोजना को लेकर कई पेंच भी हैं।
बताते हैं कि इस रेल परियोजना को लेकर पहले भी कसरत हुई थी। वर्ष-2017 में तत्कालीन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने लोकसभा में साफ किया था कि वर्ष-2013-14 के रेल बजट में प्रस्तावित रेल परियोजना को शामिल किया गया था। उन्होंने यह भी बताया था कि नीति आयोग में इस शर्त पर सैद्धांतिक रूप से अनुमति दी थी कि रेलवे संबंधी राज्य से निशुल्क भूमि प्राप्त करे। और इस परियोजना को एक संयुक्त उपक्रम के रूप में विकसित करने के लिए कोल इंडिया से संपर्क करे।
तत्कालीन रेल राज्य मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के लिए न तो झारखंड और न ही छत्तीसगढ़ की सरकार लागत में भागीदारी के लिए आगे आई है। न ही इस परियोजना को संयुक्त उपक्रम के रूप में शुरू करने के लिए कोल इंडिया ने कोई जवाब दिया है। अंदर की खबर यह है कि सरगुजा इलाके के जनप्रतिनिधि अंबिकापुर-बरवाडीह रेल परियोजना के खिलाफ हैं। वजह यह है कि झारखंड का बरवाडीह इलाका धुर नक्सल प्रभावित है। इस इलाके में अक्सर कोई न कोई वारदात होते रहती है।
यह भी बताया गया कि कोल इंडिया भी परियोजना में इसलिए रुचि नहीं ले रही है, कि वहां उनकी एक भी खदान नहीं है। इससे परे स्थानीय नेता अंबिकापुर-रेणुकूट (उत्तर प्रदेश) रेल परियोजना के लिए दबाव बनाए हुए हैं। इससे उत्तरी छत्तीसगढ़ का बनारस और फिर दिल्ली तक सीधा रेल संपर्क हो जाएगा। इस दिशा में काफी कोशिशें भी हुई है। इसमें सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, और यूपी के दो सांसद भी रुचि दिखा रहे हैं। अगले दो महीने के भीतर इस मसले पर कोई ठोस फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है। देखना है आगे क्या होता है।
दक्षिण के लिए क्राइटीरिया तय
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा, और कांग्रेस में विचार मंथन चल रहा है। भाजपा में प्रत्याशी चयन के लिए मापदंड तय किए जा रहे हैं। अभी यह तय होना बाकी है कि व्यापारी वर्ग, ब्राह्मण अथवा ओबीसी में से कौन से वर्ग से प्रत्याशी बेहतर होगा। इस सिलसिले में पर्यवेक्षक भेजकर कार्यकर्ताओं से राय ली जाएगी। यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
चर्चा है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उपचुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा नेतृत्व को सख्त हिदायत दी है। चूंकि यह उपचुनाव सरकार के कामकाज की परीक्षा की घड़ी भी है। इसलिए मंत्रियों को भी वार्डों की जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिर भी भाजपा के कई नेता मानते हैं कि प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव संचालन में बृजमोहन अग्रवाल की राय अहम होगी। फिलहाल तो बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उनके दर्जनभर समर्थक टिकट की आस में वार्डों का भ्रमण कर रहे हैं। देखना है कि बृजमोहन किस पर दांव लगाते हैं।
सिंधी समाज में कुछ बेचैनी है कि विधानसभा चुनाव में भी उसे टिकट नहीं दी गई थी। अब सिन्धी समाज के भीतर बात चल रही है कि भाजपा से किसी भी सिंधी नेता के लिए टिकट मांगी जाये, जिसकी जीत की संभावना हो सकती है। ऐसा न होने पर म्युनिसिपल और पंचायत चुनाव में सिंधी-बहुल बस्तियों में बाहुबल दिखाया जा सकता है।
जय-वीरू और गब्बर
दोस्तों के नाम पर कई जोड़े चर्चित रहे हैं, जय -वीरू, रंगा- बिल्ला आदि आदि। एक-दूसरे के लिए जान देने वाले इन दोस्तों की मिसालें चर्चा में रहीं हैं। राजधानी के डाक कर्मी भी अपने दो साहबों की दोस्ती पर चर्चा करने से नहीं चूक रहे। रायपुर डाक संभाग के ये दोनों ही अफसर एक दूसरे से एक पद ऊपर नीचे हैं। संयोग देखिए दोनों ही अविभाज्य रायपुर जिले के मूल निवासी हैं। और इतना ही नहीं दोनों एक ही कॉलेज में पढ़े, नौकरी भी एक ही विभाग में लगी और अब एक साथ काम कर रहे। खूब छन भी रही है। अब इनके बीच एक गब्बर भी आ गया है। वह इतना दबंग है कि बड़े से बड़ा साहब भी उसका कुछ नहीं कर पा रहे। गब्बर से डाकघर के कर्मी और आम नागरिक भी परेशान हैं। वह खुली चुनौती देता है, जहां शिकायत करनी है कर लो। कोई कुछ नहीं कर पाएगा। मैं सभी साहबों की पोल जानता हूं। कौन कहां से कितना कमा रहा है, कौन बंगला बना रहा है। सबकी पोल खोल दूंगा। जन शिकायत के बाद भी गब्बर का तबादला तो किया मगर टाटीबंध से डब्ल्यूआरएस। यानी जय वीरू के बीच गब्बर की दहशत तो है। वैसे तबादलों को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि बिना ट्रांसफर कमेटी बनाए ही कर दिए गए । जुगाड़ वाले 3-4 किमी दूर और बिना जुगाड़ वाले नगरी से बिलाईगढ़ खेते गए।
आज ट्रेन से उतरो, अक्टूबर में बैठना
रेलवे जोन से गुजरने वाली कुछ लोकल सहित लंबी दूरी वाली कुल 13 ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच बढ़ाने की घोषणा की गई है। किसी में एक कोच तो किसी में दो। यह घोषणा अक्टूबर माह में लागू की जाएगी। ऑनलाइन वेटिंग टिकट अपने आप कैंसिल हो जाती है, मगर काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर बैठने वाले यात्रियों को अभी से स्लीपर कोच से उतारना शुरू कर दिया गया है। नियम पहले से ही है, पर एसी में कड़ाई से लागू होता है, क्योंकि यहां टिकट कंफर्म कम हो पाते है। स्लीपर में वेटिंग क्लियर हो जाने की संभावना देखकर कुछ रियायत बरती जाती है। मगर जिन यात्रियों की वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होती, उनसे बाकी यात्रियों को परेशान हो जाते है। मगर, मजबूरी है। वेटिंग वाले अगर जनरल डिब्बों में घुसने की कोशिश करें, तो पांव रखने की जगह नहीं मिलती। प्राय: ऐसे यात्री अपने साथ सामान और परिवार भी लेकर चलते हैं। जनरल में जगह पाने की जंग हार जाते हैं।
एक जुलाई से स्लीपर में वेटिंग टिकट लेकर बैठने वाले यात्रियों को अगले स्टेशन पर उतारकर जनरल डिब्बों में भेजना शुरू कर दिया गया है। इस नियम के चलते यात्री रेलवे को कोस रहे हैं। उनका कहना है कि यदि स्लीपर बर्थ कंफर्म नहीं हो रही है तो कम से कम जनरल में तो इतनी जगह हो कि वे भीतर घुस पाएं। आखिर रेलवे ने भुगतान तो लिया ही है।
रेलवे ने एक और घोषणा की है कि दो साल के भीतर 10 हजार नॉन एसी कोच तैयार हो जाएंगे। इनमें से कितने कोच कंडम हो चुके डिब्बों की जगह लेंगे, साफ नहीं किया गया है।
लहाल तो गिनती की गाडिय़ों में अक्टूबर के जनरल कोच लगेंगे, जबकि बिलासपुर जोन से गुजरने और छूटने वाली गाडिय़ों की संख्या 230 है। पहले से ही जनरल यात्रियों का उनमें दबाव है। एक दो डिब्बे बढ़ जाने से स्लीपर के वेटिंग टिकट यात्रियों को खास राहत मिलेगी, ऐसा नहीं लगता। कुछ टीटीई ले देकर मेहरबानी जरूर कर रहे हैं, पर वेटिंग वाले यात्रियों को नए नियम ने मुसीबत में डाल दिया है।
किंग कोबरा की तलाश
किंग कोबरा दुनिया के सबसे विषैली सर्प प्रजातियों में से एक है। हिमालय की तलहटी, तराई, पश्चिमी और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में इसे देखा गया है। पर मध्यभारत में कोरबा ही ऐसा एक जिला है, जहां यह सांप पाया जाता है। एक बार 23 फीट लंबा किंग कोबरा देखने का दावा कुछ लोगों ने किया था। हालांकि इसकी लंबाई 13 फुट तक मानी जाती है। कोबरा विलुप्त होती सर्प प्रजाति है। पर इसे देखना रोमांचक होता है। जैव विविधता में इसका बड़ा योगदान है। इस बारिश में फिर जब सांपों के निकलने का सिलसिला चल पड़ा है, कोरबा में वन विभाग के अधिकारी किंग कोबरा की तलाश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के नंदन वन, जंगल सफारी, कानन पेंडारी कहीं पर भी किंग कोबरा नहीं है। पर अब कोरबा में फॉरेस्ट के अधिकारी कोशिश कर रहे हैं किंग कोबरा और सांपों की दूसरी कम दिखने वाली प्रजातियों को लेकर एक स्नैक पार्क तैयार किया जाए। इस पार्क को जंगल के भीतर ही बनाने की योजना है। लोगों से अपील की जा रही है कि इस दुर्लभ सांप को मारे नहीं। दिखे तो वन विभाग को खबर करें। फिलहाल दिखा नहीं है।
(rajpathjanpath@gmail.com)
डीएमएफ और अफसर-नेता संवाद
पिछली सरकार में डीएमएफ में गड़बड़ी की ईडी, और ईओडब्ल्यू-एसीबी पड़ताल कर रही है। बावजूद इसके डीएमएफ में सप्लाई और अन्य कार्यों के लिए कई जिलों में प्रशासन पर स्थानीय नेताओं का दबाव भी रहता है।
ऐसे ही आदिवासी बाहुल्य जिले में डीएमएफ के मद से सप्लाई आदि के लिए सत्ताधारी दल के एक नेता ने कलेक्टर पर दबाव बनाया। इस पर कलेक्टर ने नेताजी को बुलाया, और पूछा कि डीएमएफ मद से क्या काम चाहते हैं? नेताजी के पास कोई योजना तो नहीं थी। सो, कह दिया कि वो डीएमएफ मद से सप्लाई आदि का काम कर सकते हैं।
कलेक्टर ने थोड़ी देर खामोश रहे, फिर उन्होंने जनप्रतिनिधियों के घोषणाओं की सूची निकाली। इन घोषणाओं का क्रियान्वयन डीएमएफ से ही होना है। इस पर करीब 36 करोड़ रुपए खर्च प्रस्तावित है। जबकि जिले में कुल डीएमएफ की राशि ही 18-20 करोड़ रुपए बाकी है। कलेक्टर ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि बाकी राशि की कैसे व्यवस्था हो, इसके लिए मिलकर प्रयास करते हैं। इस पर नेताजी बिना कुछ कहे निकल गए।
13 में 3 और रायपुर दक्षिण
लोकसभा चुनावों में 50 सीटों के नुकसान और फिर पिछले सप्ताह उप चुनाव में देश में 13 में से कुल 3 जीत के नतीजों से भाजपा हाईकमान सकते में हैं। उप चुनाव में हार तो लोकसभा के नतीजों के महज डेढ़ माह में ही हुई। यहां तक कि उत्तराखंड जहां सत्ता में भी हारे। इससे हाईकमान ने अब एक सीट के उपचुनाव को भी हल्के में न लेने की ठानी है। अगले कुछ महीने में रायपुर दक्षिण के उप चुनाव होने हैं। सो हाईकमान अभी से चारों खाने सुरक्षित कर लेना चाहता है । इसकी शुरुआत आज से ही कर रहा है । दिल्ली में सरकार के तीनों मुखिया को तलब किया है। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक होनी है। ऐसे में समझा जा सकता है कि अब पार्टी उप चुनाव को भी गंभीरता से लड़ेगी। सरकार है, जीत जाएंगे का ओवर कॉन्फिडेंस नहीं चलेगा।
विधानसभा का छोटा रिचार्ज
विधानसभा का सत्र छोटा जरूर है, लेकिन पिछले सत्रों की तुलना में ज्यादा गरम रहेगा। इस बार बलौदाबाजार आगजनी घटना के चलते कानून व्यवस्था का मुद्दा सबसे बड़ा है। चर्चा है कि विपक्ष हो-हल्ला कर कार्रवाई ठप करने के बजाए पूरे पांच दिन सदन चलाने के पक्ष में हैं। सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए संभवत: 21 तारीख को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है।
विपक्ष पांच दिन प्रश्नकाल, और ध्यानाकर्षण निपटने के बाद काम रोको प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस की 24 तारीख को कानून व्यवस्था के मसले पर विधानसभा घेराव की योजना है। मगर कांग्रेस सदस्य उस दिन भी प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण निपटने के बाद ही घेराव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। विपक्षी सदस्यों का मानना है कि सदन की कार्रवाई ठप होने से अहम् मुद्दे दबकर रह जाते हैं। इसलिए सदन में जितना अधिक बहस होगा, उतना ही विपक्ष की बात सामने आएगी।
एक अनार, कई बीमार
डीजीपी अशोक जुनेजा अगस्त में रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले अरुण देव गौतम, और हिमांशु गुप्ता डीजी के पद पर प्रमोट हो गए हैं। सीनियर आईपीएस पवन देव का प्रकरण भी क्लियर हो गया है, और उन्हें भी जल्द डीजी के पद पर प्रमोट किया जा सकता है।
सुनते हैं कि आईपीएस के 94 बैच के अफसर एसआरपी कल्लूरी को भी डीजी के पद पर प्रमोशन प्रस्ताव गृह विभाग ने भेजा था, लेकिन कल्लूरी का प्रस्ताव विचरण जोन में नहीं आ पाया। लिहाजा, वो प्रमोशन से रह गए। प्रमोशन को लेकर हलचल तेज है। देखना है कि आगे क्या कुछ होता है।
किसकी कमीज ज्यादा मैली?
पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज एक आदतन बदमाश ने लोहे के छड़ से एक बुजुर्ग की बेदम पिटाई की और उसका वीडियो खुद सोशल मीडिया पर जारी किया। पीडि़त में खौफ रहा होगा कि वह पुलिस तक नहीं पहुंचा। पर वीडियो फैलने के बाद पुलिस की बदनामी हो रही थी। आरोपी दिलीप बंजारे को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने एक तस्वीर जारी की जिसमें विधायक अमर अग्रवाल आरोपी दिलीप के गले में हाथ डाले हुए हैं। पांडेय ने कहा कि गुंडे-बदमाशों को अमर जी संरक्षण दे रहे हैं इसीलिये बिलासपुर में अपराध बढ़ रहे हैं। इसके अगले दिन अमर अग्रवाल की टीम ने सोशल मीडिया खंगालकर उसी अपराधी की पांडेय के साथ वाली चार तस्वीरें जारी कर दी। इनमें एक तस्वीर गज माला के साथ भी है। साथ में अमर अग्रवाल की ओर से बयान आया- ये दोनों परम मित्र हैं। कांग्रेसियों ने बिलासपुर को अपराधपुर बना दिया था, अब पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
विधानसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर में बढ़ते अपराधों को अमर अग्रवाल ने मुद्दा बनाया था। जिस दिन जीते, पहला बयान दिया कि आज से बिलासपुर भयमुक्त-अपराध मुक्त हुआ। मगर, यह दावा खोखला निकल रहा है। गुंडागर्दी में कोई कमी नहीं आई है। चाकूबाजी, चोरी, लूट, मारपीट की घटनाओं के चलते आम लोग सहमे हुए हैं।
जब शैलेष पांडेय विधायक थे तो उनकी तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थकों से नहीं बनती थी। उनके समर्थक गिरफ्तार किए गए। पांडेय ने थाने का घेराव किया। मंच से पुलिस की उगाही के खिलाफ आवाज उठाई। खुद विधायक रहते पांडेय के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पांडेय एक बेबस विधायक थे। उनकी कलेक्टर भी नहीं सुनते थे। सरकारी कार्यक्रमों में नहीं बुलाने पर एक बार उन्होंने तब के कलेक्टर सारांश मित्तर को ‘देशद्रोही’ बताते हुए उनको हटाने की मुहिम चलाई थी। एसपी पायल माथुर के खिलाफ भी बयान देते थे । पांडेय 28 हजार वोटों से हारे तो उनकी बेबस बन चुकी छवि भी एक वजह थी।
दूसरी तरफ अमर अग्रवाल का जलवा ऐसा रहा है कि उनके घर में कचरा फेंकने की घटना के बाद पुलिस ने कांग्रेस भवन में घुसकर लाठी चलाई थी। कांग्रेस के पूरे पांच साल में किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उन्हें प्रमोशन मिलता रहा। इनमें से एक को फिर बिलासपुर में ही पोस्टिंग दी गई है। तो फोटो एक वायरल हो या चार। यह निष्कर्ष निकालना कठिन नहीं है कि बिना राजनीतिक शह के गुंडे नहीं पनपते।
मालवाहकों में फिर सवारी
बीते 20 मई को कबीरधाम जिले में मजदूरों से भरी एक पिकअप के खाई में गिर जाने से 19 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेशभर में मालवाहकों में सवारी बैठाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही थी। पर, जैसा होता है कि कुछ दिन वाहवाही लूटने के बाद पुलिस और आरटीओ ने इस तरफ ध्यान देना बंद कर दिया। अब सारंगढ़ में तीन मजदूरों की मौत ऐसे ही एक पिकअप के पलटने से हो गई। आए दिन किसी धार्मिक, वैवाहिक या दूसरे पारिवारिक कार्यक्रमों में भी ऐसी गाडिय़ों में लोग सफर कर रहे हैं। मुश्किल है इन पर पूरी तरह रोक लगाना, लेकिन ओवरलोडिंग, गाडिय़ों की कंडम हालत, उसकी रफ्तार, ड्राइवर का लाइसेंस और उसका नशे में होना भी दुर्घटनाओं का कारण है। सारंगढ़ में हुई दुर्घटना में बात निकलकर सामने आई है कि ड्राइवर ने टर्निंग में भी गाड़ी की स्पीड कम नहीं की थी, इसलिये पिकअप पलट गई।
(rajpathjanpath@gmail.com)
राजनीति दिखाने से नुकसान
कस्टम मिलिंग, शराब और कोयला घोटाले की जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं। ऐसे ही मिलिंग घोटाले में फंसे खाद्य अफसर से लेन-देन के मोबाइल चैट मिलने पर पिछले दिनों जांचकर्ता अफसरों ने एक मिलर को तलब किया। मिलर भी एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी रह चुके हैं। पूछताछ की बारी आई, तो मिलर ने घोटाले पर कुछ राजनीतिक बातें कह दी। इस पर अफसरों की भौंहे टेढ़ी हो गई, और फिर सख्ती से पूछताछ की। मिलर को जवाब देने में पसीना छूट गया, और किसी तरह खेद प्रकट कर अफसरों का गुस्सा शांत किया। तब घंटों की पूछताछ के बाद मिलर को जाने दिया गया।
अब निशाना आलोक शुक्ला पर?
राज्य में भर्ती परीक्षाएं पीएससी, और व्यापमं के जरिए होती है। पीएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है, और तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के यहां रेड भी की है। कुछ इसी तरह भूपेश सरकार में व्यापमं के चेयरमैन रहे डॉ.आलोक शुक्ला को भी जांच एजेंसी अपने घेरे में लेने की कोशिश कर रही है।
डॉ.शुक्ला नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले के आरोपी हैं, और वो हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं। खबर है कि ईडी ने उन्हें घेरे में लेने की कोशिश कर रही है, और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर डॉ.शुक्ला की अग्रिम जमानत निरस्त करने के लिए आवेदन लगाया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी अनिल टुटेजा पहले ही आबकारी केस में हिरासत में है। डॉ.आलोक शुक्ला का क्या होता है, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा।
दक्षिण के लिए कांग्रेस की तैयारी
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस नई रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी जल्द से जल्द प्रत्याशी घोषित करने पर विचार कर रही है। ताकि प्रत्याशी को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके। चर्चा है कि विधानसभा सत्र निपटने के बाद पर्यवेक्षक भेजकर नाम लिए जाएंगे। इसके अलावा पार्टी सर्वे भी कराने जा रही है। हाल के विधानसभा उपचुनावों में इंडिया-गठबंधन को मिली सफलता से कांग्रेस नेता उत्साहित हैं। लिहाजा यहां कड़ी टक्कर देने की रणनीति बना रही है। देखना है आगे क्या होता है।
बिजली का मुद्दा गरमाएगा सत्र में
छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाला स्टेट नहीं रह गया है। इस बात की पुष्टि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक में हो गई थी। इधर बिजली दरों में बढ़ोतरी और बिलिंग दोनों को लेकर आम उपभोक्ताओं से लेकर उद्योगपति, व्यवसायी सबकी अलग-अलग शिकायतें हैं। स्टील उद्योग जो, 60 प्रतिशत बिजली का उपभोक्ता है- टैक्स आदि मिलाकर करीब 9 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान कर रहा है, जो उन कई राज्यों से अधिक है, जहां छत्तीसगढ़ से कोयला भेजा जाता है। घरेलू बिजली की दर भी बढ़ गई है। आम उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक आधी छूट मिल जाने के बाद भी कोई राहत महसूस नहीं होती है।
यह तो उन की बात है, जिनकी ठीक बिलिंग हो रही है। मगर, अनाप-शनाप बिजली बिल की शिकायत बहुत आ रही है। बलौदाबाजार से खबर है कि एक-दो कमरे वाले घरों में 29 हजार तक का बिल दे दिया गया है। बिजली कनेक्शन तो यहां पहुंचा दिया गया है, लेकिन मीटर नहीं लगा है। कोटा ब्लॉक के कई गांवों में 7 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक के बिल दे दिए गए हैं। जब वे शिकायत करने बिजली ऑफिस गए तो उन्हें लोक अदालत जाने की सलाह दे दी गई।
बारिश शुरू हो जाने के बाद खपत घटने के चलते कटौती कम हो रही है। वरना पूरी गर्मी उद्योगों और घरों में लगातार बिजली आती-जाती रही। कांग्रेस ने बिजली कटौती और दरों में वृद्धि को लेकर पिछले एक माह के भीतर ब्लॉक और जिला स्तर पर कई बार प्रदर्शन किया। अब 22 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे पर हंगामा होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
पैदल चलने वालों का ख्याल रखें..
बादलों का गरजना और स्कूलों का खुलना लगभग एक साथ ही शुरू होता है। कई कच्चे रास्ते इन दिनों कीचड़ से सराबोर हैं। कुछ वाहन चालक अपनी गाड़ी का शीशा तो बंद करके चलते हैं, पर यह भूल जाते हैं कि उसी सडक़ पर लोग पैदल, साइकिल या दुपहिया पर चल रहे हैं। यह छात्रा जब कीचड़ से बचते हुए पैदल स्कूल की ओर बढ़ रही थी, तब जीप के चालक ने सभ्यता नहीं दिखाई और स्कूल यूनिफॉर्म खराब हो गया। बालिका का यूनिफॉर्म सरकारी स्कूल का दिखाई देता है। क्या पता उसके पास दूसरा सेट है भी नहीं। जब तक यह धुलकर सूख नहीं जाएगा, वह स्कूल नहीं जा पाएगी।
(rajpathjanpath@gmail.com)
दावेदारों का घेरा
भाजपा में रायपुर दक्षिण की टिकट के लिए दावेदारों में होड़ मची है। हाल यह है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर शहर के जिस किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं, वहां आसपास दावेदारों की फौज देखी जा सकती है।
शनिवार को बृजमोहन अग्रवाल दानी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शरीक हुए। इस मौके पर पूर्व सांसद सुनील सोनी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रमेश ठाकुर, सुभाष तिवारी, केदार गुप्ता, भाजपा पार्षद दल की नेता मीनल चौबे, मनोज वर्मा, संजू नारायण सिंह ठाकुर सहित अन्य नेता प्रमुख रूप से मौजूद थे। खास बात यह है कि ये सभी नेता रायपुर दक्षिण से चुनाव लडऩे के इच्छुक बताए जाते हैं।
दूसरी तरफ, पार्टी संगठन ने संकेत दिए हैं कि रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन की पसंद पर ही टिकट दिया जाएगा। वजह यह है कि बृजमोहन लंबे समय तक रायपुर दक्षिण का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, और 2018 में कांग्रेस की लहर के बावजूद वो अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। वर्तमान में उपचुनाव में पार्टी की राह आसान नहीं मानी जा रही है। देश भर में विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को झटका लगा है। ऐसे में पार्टी बृजमोहन की पसंद को नजरअंदाज करने का जोखिम उठाएगी, इसकी संभावना कम दिख रही है।
मंत्रालय की रौनक लौटी
विष्णुदेव साय के सीएम बनने के बाद मंत्रालय (महानदी भवन) में हलचल बढ़ी है। साय कैबिनेट की अब तक की सारी बैठकें मंत्रालय में ही हुई है। इससे परे पिछली सरकार में कैबिनेट की बैठकें तो दूर, मंत्री भी विभाग की बैठक अपने सरकारी निवास पर लेते थे। मगर यह परम्परा अब बदल गई है।
पिछली सरकार में कोरोना की वजह से दो साल मंत्रियों, और अफसरों का अपने घर से काम निपटाने की सुविधा दी गई थी। कैबिनेट की बैठकें भी सीएम हाउस में होती थी, लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद भी व्यवस्था नहीं बदली। एक-दो मंत्री ही मंत्रालय आते जाते थे। बाकी तो निवास पर ही फाइल निपटाते थे। इन सब वजहों से अफसरों का भी मंत्रालय आना जाना कम हो गया था। अब सरकार बदलने के बाद सीएम साय खुद अपने विभाग की समीक्षा भी मंत्रालय में करते हैं। इन सब वजहों से मंत्रालय में रौनक दिखाई दे रही है।
भाजपा कार्यकर्ता नहीं चाहते दलबदलू
ऐसा लगता है कि जिस वंदेभारत स्पीड से कांग्रेसियों को लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल किया गया, नगरीय निकाय चुनावों के पहले वैसा नहीं होगा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पिछले एक पखवाड़े तक चले राजनीतिक उठापटक से इसका अंदाजा लगता है। कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे ने नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 8 घंटे चक्काजाम किया। उनका एक आरोप यह भी था कि व्यावसायिक परिसर का नाम जवाहर लाल नेहरू से बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया। नगर पंचायत की कांग्रेसी अध्यक्ष नर्मदा कौशिक सहित कई पदाधिकारी, पूर्व एल्डरमेन सहित कई सरपंचों ने एक साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को इस्तीफा भेज दिया। आरोप लगाया कि विधायक उनकी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा धूमिल कर रही हैं। इस्तीफे के बाद से अटकलें तेज हो गई कि सबको भाजपा में शामिल कर लिया जाएगा। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद नगरीय निकायों में माहौल ही ऐसा बना हुआ है। मगर, इस्तीफा देने वालों ने कई दिन की चुप्पी के बाद बताया कि वे फिलहाल किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं। आगे की रणनीति सोच कर तय करेंगे। दरअसल, हुआ यह है कि भाजपा के स्थानीय नेताओं ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षरित आवेदन जिला अध्यक्ष को सौंप दिया था और आगाह किया था कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कांग्रेसियों को भाजपा में न लें। इधर कांग्रेसियों ने भी प्रदेश अध्यक्ष को चि_ी लिख दी है कि इन बागियों को वापस बिल्कुल वापस न लें। फिलहाल, इस्तीफा देने वालों के पास न पार्टी में पद है, न नगर पंचायत में।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेसियों के खिलाफ खड़ा होना अकेले भटगांव में नहीं दिखा है। इन दिनों प्रदेश भाजपा के अलग-अलग प्रभारी विभिन्न जिलों, विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता उनसे शिकायत कर रहे हैं कि नए-नए कांग्रेस छोडक़र आए लोगों को ज्यादा तरजीह मिल रही है। लोकसभा चुनाव भी जीते हैं तो इनकी बदौलत नहीं- मोदी, साय और राम मंदिर की वजह से जीत मिली। अब नगरीय निकाय चुनावों में हमें पीछे कर इनको आगे किया गया तो पार्टी को नुकसान तय है।
मशरूम खाना बाद में, पहचानो पहले
हरदीबाजार में जंगल से बिकने के लिए आए मशरूम (पुटु) को खाने से एक परिवार के 8 लोग बीमार पड़ गए। जीपीएम जिले में कुछ दिन पहले 2 साल की बच्ची की मौत हो गई और उसके घर के लोग उल्टी दस्त का शिकार हो गए। कबीरधाम जिले में पांच बैगा आदिवासियों की हाल में हुई मौत को लेकर जिला प्रशासन ने दावा किया है कि इनमें से दो की ही मौत डायरिया से हुई, बाकी के बारे में आशंका है कि उन्होंने जहरीला मशरूम खाया। हालांकि इस मामले में अभी जांच चल रही है।
छत्तीसगढ़ के जंगल और बाडिय़ों में सैकड़ों प्रकार की मौसमी भाजी और सब्जियां अपने आप उग जाती हैं। बारिश के दिनों में इसकी खूब आवक होती है। अधिकांश लोगों को पता नहीं है कि कि कई प्रकार के मशरूम ऐसे हैं, जिनके खाने से जान आफत में आ सकती है। मोटे तौर पर कहा जाता है कि सफेद या हल्के रंग के मशरूम खाने लायक होते हैं। लाल, गुलाबी रंग के मशरूम में एल्केलाइड रसायन अधिक होता है, जिन्हें खाने से तबीयत खराब हो सकती है। कई लोग मशरूम को तोडक़र देखते हैं और गंध महसूस करते हैं। यदि तेज गंध है तो वह अमोनिया का होता है, इसे भी खाना खतरनाक है। आदिवासी इलाकों में जहरीले मशरूम के नाम भी रख दिए गए हैं- जैसे गंजहा मशरूम, बिलाई खुखड़ी, लकड़ी खुखरी, लाल बादर। गांवों में बुजुर्ग जानते हैं कि ये मशरूम खाने लायक नहीं हैं। इसके अलावा खाने लायक मशरूम को भुडू, पतेरी, चिरको, बांस खुखड़ी, जाम खुखड़ी, भैंसा खुखड़ी जैसे नामों से जाना जाता है। (rajpathjanpath@gmail.com)
मोटर पार्ट्स और चना सप्लाई
खाद्य विभाग ने चना सप्लाई के मसले पर विपक्ष ने सवालों की झड़ी लगा दी है। कितने प्रश्न मंजूर हुए हैं, यह अभी साफ नहीं है। मगर विपक्ष के कुछ सदस्य चना सप्लाई में कथित गड़बड़ी को जोर शोर से उठाने की तैयारी कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पिछली सरकार में भी चना सप्लाई के मसले पर सदन गरम रहा था। उस वक्त भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया था कि मोटर पार्ट्स का काम करने वाले लोग चना सप्लाई कर रहे हैं। ये अलग बात है कि उस वक्त भी चना सप्लाई में गड़बड़ी साबित नहीं हुई थी। बाद में सत्तारूढ़ दल के एक पदाधिकारी ने विवाद का फायदा उठाकर कारोबार में अपना दबदबा बना लिया।
सरकार बदली, फिर चने का टेंडर निकला, और उसी सप्लायर को न्यूनतम बोली के आधार पर काम मिल गया। सप्लाई ऑर्डर करीब 15 करोड़ के आसपास है। मगर अब कांग्रेस के लोगों को इसमें नुक्स दिख रहा है। इसमें क्या कुछ निकलता है यह तो सदन में बहस होने के बाद ही पता चलेगा।
कांग्रेस अब जाएगी अयोध्या?
विष्णुदेव साय कैबिनेट ने शनिवार को अयोध्या धाम जाकर रामलला मंदिर के दर्शन किए। सरकार ने आम लोगों के लिए अयोध्या धाम यात्रा शुरू की है। जिसमें लोगों को स्पेशल ट्रेन से वहां ले जाकर दर्शन कराया जा रहा है।
खबर यह भी है कि सरकार सत्ता, और विपक्ष के विधायकों के साथ-साथ सभी सांसदों को भी रामलला मंदिर दर्शन के लिए ले जाने की सोच रही है। कहा जा रहा है कि मानसून सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री इस मसले पर विपक्ष के नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।
हालांकि विपक्षी विधायक सरकार के लोगों के साथ रामलला मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे, इसकी संभावना कम दिख रही है। वजह यह है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पार्टी के राष्ट्रीय नेता दूर थे। बाद में कई कांग्रेस नेताओं ने अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार रामलला मंदिर दर्शन किए। इस बार भी शायद कुछ ऐसा हो। देखना है आगे क्या होता है।
भाजपा में बड़े बदलाव के संकेत
छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के बाद भाजपा संगठन में बड़े बदलाव के संकेत हैं। आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की रांची बैठक के बाद संभवत: कोई निर्णय लिया जाए। हालांकि बदलाव की सुगबुगाहट चुनाव से पहले से ही थी, लेकिन नए प्रभारियों के असिस्टेंट के लिए टाल दिया गया था। राज्य में सरकार बनने के बाद कई तरह की शिकायतें भी आ रही हैं। इसके बाद यह चर्चा तेज हुई। वैसे आरएसएस ने भी प्रांत प्रचारक को बदल दिया है। इसका असर भाजपा संगठन में भी देखने को मिल सकता है। संकेत है कि एक दिग्गज सांसद को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। देखना है आगे क्या कुछ होता है।
फ्लोर मैनेजमेंट आसान नहीं
विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट आसान नहीं होता। इसके लिए सदन के नियम प्रक्रिया की जानकारी के साथ-साथ विपक्ष से बेहतर समन्वय भी जरूरी है। इस पूरी प्रक्रिया में पर्दे के पीछे काफी सारी बातें रहती हैं, जो फ्लोर मैनेजमेंट का अहम हिस्सा होती है।
बृजमोहन अग्रवाल, रविंद्र चौबे और अजय चंद्राकर जैसे जानकार न सिर्फ अपनी सरकार को गिरने से रोकते थे, बल्कि विपक्ष को भी बोलने का पूरा मौका देते थे। भाजपा ने 14 विधायकों से ही कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी। छठवीं विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या इस आंकड़े के दोगुने से ज्यादा है।
संख्या बल के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जैसे चाणक्य पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कवासी लखमा, उमेश पटेल, लखेश्वर बघेल, दलेश्वर साहू जैसे अनुभवी विधायक भी हैं, जिनके हमलों से भी बचाना होगा, क्योंकि कई नए मंत्री सवालों का जवाब देने में भी एक्सपर्ट नहीं हुए हैं। और कई अपने भी नाराज हैं। मंत्री पिछले सत्र में तो कई बार सत्ता पक्ष के विधायकों के सवालों से घिर गए थे। पांच बैठकें कम अवश्य है लेकिन विपक्ष के लिए बहुत है। देखना होगा कि नए संसदीय कार्य मंत्री कैसे समन्वय बिठा पाते हैं।
वित्त मंत्री का वायरल वीडियो
एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल है, जो कथित रूप से वित्त मंत्री ओपी चौधरी का है। इसमें वे सरकारी भर्ती का विज्ञापन निकालने की मांग लेकर पहुंचे युवाओं से कह रहे हैं कि पैसा कहां है? सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। मिलेगी तो एक प्रतिशत को ही। हमारा वादा 5 साल के लिए है, कांग्रेस से ज्यादा भर्ती होगी। भर्ती अभी निकल सकती है, 6 माह में निकल सकती है और साल भर में भी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पर टिप्पणी करते हुए याद दिलाया है कि भाजपा ने 3 लाख भर्तियों का वादा किया था। उन्हें अब युवाओं को कोचिंग देना बंद कर देना चाहिए। भूपेश बघेल की टिप्पणी है कि वे युवाओं को पकौड़े तलने के लिए कह रहे हैं। यू-ट्यूब और एक्स पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। युवाओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक ने चौधरी की किसी जनसभा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कहते हुए दिख रहे हैं कि कैलेंडर बनाकर एक साल के भीतर एक लाख भर्तियां की जाएंगीं।
करीब दो साल पहले तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का वीडियो वायरल हुआ था। सिंहदेव ने वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे कर्मचारियों से इसमें कहा था कि 50-55 हजार करोड़ अभी हम आप पर खर्च कर ही रहे हैं। आप 5-6 हजार करोड़ रुपये और मांग रहे हैं। कहां से दें, सरकार के पास पैसे नहीं है। सिंहदेव ने स्वीकार किया था कि वीडियो उनका ही है। साथ में जोड़ा कि केंद्र सरकार हमें हमारा 20 हजार करोड़ रुपये नहीं दे रही है, इसलिये यह नौबत आई है। मगर, भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया।पहले स्टिंग ऑपरेशन के लिए बड़ी तैयारी करनी पड़ती थी। अब हर हाथ में मोबाइल फोन है। सिंहदेव और चौधरी की बात एक ही तरह की है। कुछ लोगों के बीच भरोसे में कुछ कहा, हजारों-लाखों लोगों के बीच फैल गया और सरकार में चल क्या रहा है, जनता को पता चल गया।
अतिथि शिक्षकों पर अलग-अलग नीति
कॉलेजों में पद रिक्त होने के कारण अस्थायी रूप से अध्यापन के लिए भर्ती किए जाने वाले अतिथि व्याख्याताओं, सहायक प्राध्यापक और सह-प्राध्यापकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि इन पदों पर एक बार नियुक्ति हो जाने के बाद यदि अगले सत्र में भी वे पढ़ाना चाहते हैं तो उनसे फिर काम लिया जाए। उसी कॉलेज में जगह न हो तो जिले या प्रदेश के दूसरे कॉलेज में मौका मिलेगा। रिक्त पदों पर 100 फीसदी भर्ती जब तक न हो, उन्हें मौके मिलते रहेंगे। यह आदेश हाईकोर्ट में लगाई गई अतिथि व्याख्याताओं की एक याचिका के बाद निकाला गया। दूसरी तरफ स्कूलों के संबंध में इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है। आम स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की ऐसी नियुक्ति शाला विकास समितियां बहुत मामूली मानदेय पर करती हैं। पूर्व में शिक्षाकर्मियों की भर्ती की गई थी, जिन्हें लंबे आंदोलन के बाद नियमित किया जा चुका है। यह भी तय किया गया है कि अब नियमित शिक्षकों की ही भर्ती होगी।
इधर करीब आठ साल पहले एकलव्य आवासीय विद्यालय योजना शुरू की गई थी, जिनमें 630 अतिथि शिक्षकों की भर्ती हुई थी। ये शिक्षक न तो शिक्षाकर्मियों की श्रेणी में आते, जिन्हें बाद में नियमित किया गया, न ही कॉलेजों के अतिथि व्याख्याता की तरह हैं, जिनको हाल के आदेश के जरिये जॉब की थोड़ी सुरक्षा मिल गई है। मगर, ये लगातार 8 साल से स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। अब इनको अपनी नौकरी छिनने का खतरा दिखाई दे रहा है, क्योंकि सरकार ने एकलव्य स्कूलों में नई स्थायी भर्ती का निर्णय लिया है। इन्हें भर्ती प्रक्रिया में रियायत देने का कोई प्रावधान नहीं है। हटाए जा रहे शिक्षक हड़ताल कर रहे हैं, आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च शिक्षा विभाग की तरह कोई पॉलिसी अस्थायी शिक्षकों के लिए नहीं बनी, इसलिये यह नौबत आई है। शिक्षाकर्मी एक बड़ा वोट बैंक था, इसलिए उन्होंने हक हासिल कर लिया, कॉलेजों के अतिथि व्याख्याताओं के मामले में हाईकोर्ट का आदेश था। पर एकलव्य स्कूल शिक्षकों की संख्या कम है। उनके पक्ष में कोई अदालती आदेश भी नहीं है। इसलिये इनकी लड़ाई आसान नहीं है।
क्या छुट्टी लेकर ही गायब हो पाएंगे?'
यह चर्चा हो रही है कि अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। लंबी छुट्टी हो या एक या दो दिन के आकस्मिक अवकाश, पोर्टल पर जाकर ही आवेदन जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन मिल जाने के बाद अधिकारी स्वीकृति भी ऑनलाइन ही देंगे। यह प्रक्रिया जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। जो टीचर्स अवकाश के मामले में नियम कायदों का पालन करते हैं, उन्हें क्या ऑफलाइन और क्या ऑनलाइन। समस्या तो वहां है, जहां शिक्षक बिना अवकाश के ही स्कूल नहीं पहुंचते। ऐसा अक्सर होता है, जब डीईओ, बीईओ आकस्मिक निरीक्षण करते हैं तो बच्चे इंतजार करते रहते हैं, और शिक्षक गायब रहते हैं। उनका छुट्टी का कोई आवेदन भी प्रभारी अधिकारी के पास नहीं होता है। जांच पड़ताल होने पर शिक्षक यह बहाना करते हैं कि उन्हें अचानक कोई काम आ गया। अब प्रक्रिया ऑनलाइन कर देने से वे छुट्टी की अर्जी जहां पर मौजूद हैं, वहीं से दे सकते हैं। यह नया प्रयोग लागू होने के बाद पता चलेगा कि शिक्षकों की बिना बताए गैरहाजिरी पर कितनी रोक लगी।
(rajpathjanpath@gmail.com)