सारंगढ़-बिलाईगढ़

सांसद राठिया ने धवजारोहण कर ली परेड की सलामी
27-Jan-2026 7:54 PM
सांसद राठिया ने धवजारोहण कर ली परेड की सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 जनवरी।
77वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सारंगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय  समारोह में मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने तिरंगा फहराया। साथ ही राष्ट्रगान  की धुन पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इसके बाद  राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का सामूहिक गायन किया गया।
मुख्य अतिथि राठिया ने परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को पुलिस जवान, कई स्कूलों के एनसीसी स्काउट, रेडक्रॉस, एनएसएस के बालक-बालिकाओ द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। सांसद राठिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मंच पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आन्जनेय वार्ष्णेय मौजूद थे।

सांसद ने राहर्ष के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग से रंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़े। इसके बाद उन्होंने शहीद परिवारों के परिजनों को शाल श्रीफल भेंट कर नमन किये। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से भरे सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में कई विभागों ने योजनाओं के जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया। सभी कार्यक्रमों के विजेताओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सारंगढ़ उतरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, सुभाष जालान, जिले के गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार, पालक सहित नन्हे मुन्हे बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम में शानदार उद्घोषक का कार्य तोषी गुप्ता एवं सुनील कुमार भोई ने की।
मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों से मुलाकात की गई और उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर नमन किया गया। इन पारिवारिक सदस्यों में सरसीवां के उप निरीक्षक विवेक शुक्ला और ट्रेड आरक्षक नंदकुमार साहू, ग्राम संडा के आरक्षक सुभाष बेहरा और ग्राम कपिस्दा के वीर सिंह श्रीवास के परिजन उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार
 गणतंत्र दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, धार्मिक, छत्तीसगढ़ के परंपरागत गीत का रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इनमें शासकीय हाईस्कूल हरदी, सारंगढ़ के शासकीय कन्या, सेजेस, मोना मॉडर्न, अशोका पब्लिक, सीपीएम और सेजेस (स्वामी आत्मानंद) स्कूल भटगांव के द्वारा नृत्य और अभिनय की प्रस्तुति देकर दर्शको को देशभक्ति से सराबोर किए। सेजेस सारंगढ़ और मोना मॉर्डन स्कूल को प्रथम पुरस्कार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक सारंगढ़ को द्वितीय और सेजेस (स्वामी आत्मानंद) स्कूल भटगांव को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

झांकी में आदिम जाति विभाग ने मारी बाजी
 गणतंत्र दिवस पर जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमें बेहतर प्रदर्शन कर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग   की टीम ने जीत की बाजी मारी।सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे और उनकी टीम को प्रथम पुरस्कार दिया गया। कृषि विभाग को द्वितीय पुरस्कार उप संचालक आशुतोष श्रीवास्तव और उनकी टीम को तथा स्कूल शिक्षा विभाग को तृतीय पुरस्कार जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया और उनकी टीम को दिया गया।

झांकी में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा धरती आबा : जल जंगल जमीन का संरक्षण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वीबी जीरामजी, कृषि विभाग द्वारा धान के बदले दलहन तिलहन फसल,  महिला एवं बाल विकास द्वारा बाल विवाह रोकथाम, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गुरुकुल से डिजिटल भारत, शिक्षा की निरंतर यात्रा, मत्स्य विभाग द्वारा स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण एवं उसमें मछली पालन कर आर्थिक विकास, पशुधन विकास विभाग द्वारा दूध उत्पादन में वृद्धि कर श्वेत क्रांति की ओर किसान, उद्यानकी विभाग द्वारा उद्यानकी की खेती लायेगी कृषकों के परिवार में समृद्धि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वस्थ महतारी एवं सुरक्षित लइका, क्रेडा द्वारा ईवी चार्जिंग और ऊर्जा बचत, वन विभाग द्वारा किसान वृक्ष मित्र योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं जल जीवन मिशन की थीम पर प्रस्तुति दी गई।

परेड पुरस्कार
परेड के सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल प्रधान आरक्षक को प्रथम, नव आरक्षक को द्वितीय और पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय कॉलेज के एनसीसी सीनियर गर्ल्स को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं परेड जूनियर वर्ग में एनसीसी जूनियर बॉयस को प्रथम, एनएसएस गर्ल्स को द्वितीय और एनसीसी जूनियर गर्ल्स को तृतीय पुरस्कार दिया गया।


अन्य पोस्ट