सारंगढ़-बिलाईगढ़
महतारीयों ने आम जन को किया आमंत्रित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 जनवरी। जिले के दानसरा गांव में महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि से महिलाओं द्वारा निर्मित राम मंदिर के निर्माण कार्य के तहत कुंभ भराई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार यह कार्यक्रम अचला सप्तमी और नर्मदा जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर, रविवार को प्रस्तावित है।
आयोजन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य कुंभ तक पूर्ण हो चुका है और इसके लिए शुभ मुहूर्त के अनुसार कुंभ भराई का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन महिला समिति द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन समिति और ग्रामवासियों की ओर से आम लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। समिति के अनुसार परंपरा के अनुसार कुंभ भराई के दौरान श्रद्धालु अपनी इच्छा और सामथ्र्य के अनुसार दान करते हैं। आयोजकों ने कहा है कि कुंभ भराई धार्मिक परंपराओं का हिस्सा है और इसमें भाग लेने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।


