सारंगढ़-बिलाईगढ़
इरादा मजबूत हो तो बाधा नहीं रोक सकती-वित्त मंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 26 नवंबर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया नगर पंचायत में आयोजित करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन विधायक ओ.पी. चौधरी की पहल पर किया गया। इसमें जिले के बड़ी संख्या में युवा, शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आनंद कुमार ने कहा कि जीवन में लक्ष्य तय कर निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियाँ होने पर भी प्रयास नहीं छोडऩा चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे जिम्मेदारी के साथ पढ़ाएँ। उन्होंने अपने छात्र जीवन और आर्थिक कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई की।
आनंद कुमार ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए उन्होंने सुपर 30 की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि कोचिंग से जुड़े कुछ लोगों ने विरोध भी किया, जिस दौरान उन पर हमले की घटनाएँ हुईं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके जीवन पर बनी फिल्म, राष्ट्रपति पुरस्कार और अन्य उल्लेख विभिन्न मौकों पर उनके काम को प्रोत्साहन देते रहे हैं। कार्यक्रम में उन्होंने उम्मीद जताई कि उपस्थित छात्र भविष्य में सफलता प्राप्त कर अपनी प्रेरणा के रूप में इस कार्यक्रम का उल्लेख करेंगे।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अपने संघर्ष के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी स्थिति और क्षमता के अनुसार करियर का चयन करना चाहिए और योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने तमिलनाडु की एक आईएएस अधिकारी का उदाहरण देते हुए कहा कि कठिनाइयों के बीच भी पढ़ाई कर सफल हुआ जा सकता है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित विद्यार्थियों, कक्षा 10वीं और 12वीं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। वित्त मंत्री ने इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान देने की घोषणा की। उपस्थित युवाओं ने इसका स्वागत किया।
वित्त मंत्री चौधरी ने यह भी घोषणा की कि राज्य के जो युवा यूपीएससी प्रीलिम्स उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें वह 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, मेयर जीववर्धन चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, सभापति अभिलाषा नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।


