सारंगढ़-बिलाईगढ़

नकली नोट देने के नाम पर ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार
26-Nov-2025 7:14 PM
नकली नोट देने के नाम पर ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार

3 पहले पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 नवंबर। नकली नोट देने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अन्य तीन आरोपी पीलाराम यादव, राहुल जाटवर और पीतांबर पंकज पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, खेमराज ने पुलिस को बताया कि पीलाराम यादव और रवि जाटवर ने उसे यह कहकर विश्वास में लिया कि वे विभिन्न जगह नकली नोट दे चुके हैं। आरोप है कि उनकी बातों पर भरोसा करते हुए खेमराज 26 नवंबर 2023 को पवनी मोड़ पहुंचा।

खेमराज के अनुसार, आरोपियों ने उससे पहले एक खाते में 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उसी दिन शाम लगभग 4 बजे पवनी मोड़ पर रवि जाटवर, राहुल जाटवर और पीतांबर पंकज मौजूद थे, जिन्होंने उससे 90 हजार रुपये नकद लिए।

खेमराज का कहना है कि आरोपियों ने उसे आश्वासन दिया था कि 27 नवंबर को टुण्डरी बेरियर के पास नकली नोट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। निर्धारित दिन वह वहां पहुंचा, लेकिन उसे इंतजार करवाया गया। बाद में संपर्क समाप्त हो गया और बताया गया कि संबंधित व्यक्ति रास्ते में है।

खेमराज ने बताया कि स्थिति संदिग्ध लगने पर उसने पीलाराम से पैसे वापस मांगे, जिस पर उसे धमकी दी गई। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। फरार चल रहे मुख्य आरोपी रवि जाटवर को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट