सारंगढ़-बिलाईगढ़

कृष्णा कुर्रे को पीएचडी
03-Apr-2025 7:54 PM
कृष्णा कुर्रे को पीएचडी

सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 3 अप्रैल। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोसमकुंडा निवासी कृष्णा कुर्रे को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से  भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध ‘छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कालिक बाजार: एक भौगोलिक विश्लेषण’ पर आधारित था। उन्होंने अपना शोध कार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया बघेल के निर्देशन में पूर्ण किया।

 श्रीमती कुर्रे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के उन्नत ग्राम कोसमकुंडा निवासी है। उन्होंने अपना शोध कार्य पिता स्व. भंवर दास नारंग को समर्पित किया है। वे भूगोल विषय में एम. फिल, बी एड , बी लिब, नेट, सेट, सीजी टेट, सी टेट प्राप्त कर मेधावी छात्रा रही हैं। श्रीमती कुर्रे, डॉ. शिव कुर्रे सहायक प्राध्यापक (विधि) की पत्नी और आयरा की माता हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बिलाईगढ़ विधानसभा की विधायक कविता प्राण लहरे ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बधाई शुभकामनाएं देने वाले में से प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन, भोला लहरें, सरपंच दीना जाटवर, कमलेश कुर्रे, मिथलेश लहरे, राम पंकज, हसवंत जांगड़े, फि़लेश जांगड़े, तकेश सूनी, अर्जुन रात्रे, देवेंद्र कमल एवं सभी लोगों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट