सारंगढ़-बिलाईगढ़

श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुंचे जिपं अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 अप्रैल,। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे अपने डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम खोखसीपाली में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में पहुंच कर भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन कियें तथा व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचिका देवी प्रतिमा तिवारी जी और उपस्थित जनसमूह से आशीर्वाद लिया।
वहीं सभी श्रोताओं को संबोधित करते हुए संजय पांडेय ने भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा समर्पण को ही जीवन का आधार बताया। चुनाव में ऐतिहासिक विजयश्री दिलाने के लिए जनता का आभार जताया ।
संजय पांडेय ने सभी अंचल वासियों के हर सुख-दुख में हमेशा साथ रहने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केशरवानी, जयप्रकाश बानी, युवा व्यवसायी दीपक अग्रवाल अधिवक्ता दीपक तिवारी सहित सभी अतिथियों का आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य डमरू सिदार, सरपंच पवन साहू, देवलाल साहू, तरंग साहू, सुनील जायसवाल पंचायत सचिव दीनानाथ पटेल सहित ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।