सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 01 अप्रैल। शासन की योजना डिजिटल क्रॉप सर्वे (पॉयलट प्रोजेक्ट) में तहसील सारंगढ़ के समस्त पटवारियों द्वारा वर्ष 2024 - 25 खरीफ में सर्वेयरों के माध्यम से नियत समय में शत्-प्रतिशत् कार्य पूर्ण कर लिया गया था जिस का समय से भुगतान नहीं किये जाने के कारण रवी में डिजिटल क्रॉप सर्वे हेतु सर्वेयरों द्वारा रूचि नहीं लिया गया, जिसके कारण कार्य में प्रगति न हो पाने को आधार मानकर राजस्व पटवारी संघ तहसील सारंगढ़ के तीन पटवारियों का निलंबन किया गया है एवं 9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।जिस पर राजस्व पटवारी संघ ने बैठक में निर्णय लिया है।
ज्ञात हो कि खरीफ डिजिटल क्रॉप सर्वे का समय पर सर्वेयरों को भुगतान न किये जाने के कारण रवी में कार्य करने हेतु सर्वेयरों द्वारा कार्य में रूचि नहीं लिया गया इसके लिए पटवारी कतई जिम्मेदार नहीं है। इस प्रकार किये गये अनुचित कार्यवाही की राजस्व पटवारी संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है एवं उक्त अनुचित कार्रवाई को निरस्त किये जाने की मांग करता है। राजस्व पटवारी संघ तहसील सारंगढ़ द्वारा निर्णय लिया गया है कि जब तक संघ के पटवारी साथी रॉबिन्स भारद्वाज, ऋषि सिन्हा व विरेन्द्र राजपूत का निलंबन निरस्त नहीं किया जाता तब तक तहसील सारंगढ़ के समस्त पटवारी डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का बहिष्कार करेंगे। यह निर्णय 28 मार्च को लिया गया है।