सारंगढ़-बिलाईगढ़

समाज के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा साधन - संजय पांडेय
01-Apr-2025 2:54 PM
 समाज के लिए शिक्षा ही सबसे  बड़ा साधन - संजय पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़,1 अप्रैल। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय का ग्राम सालर के शांति निकेतन हिंदी इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आत्मीय अभिवादन किया।

जिला पंचायत सदस्य का जिला पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रथम आगमन पर स्कूल की संस्था प्रमुख राज लक्ष्मी आचार्य शिक्षक स्टाफ और बच्चों ने उनकी आरती उतार कर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।  संस्था के प्रिंसिपल राजलक्ष्मी आचार्य ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।  उक्त अवसर पर संजय पांडेय को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत गदगद थे। अभिवादन के पश्चात शिक्षक स्टाफ और विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए संजय भूषण पांडे ने कहा कि शिक्षा एक सभ्य और शिक्षित समाज के लिए बेहद जरूरी है शिक्षा के साथ - साथ शिक्षा की गुणवत्ता और उसका स्तर विशेष और ज्ञानवर्धक होना चाहिए और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे रहना चाहिए।  छात्रों को हर विधा में आगे बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे शिक्षकों  की एक अहम भूमिका होती है। शिक्षक मानसिक मेहनत के साथ-साथ शारीरिक मेहनत करते हैं इसलिए सभी शिक्षकों का हर जगह विशेष आदर होता है। आप सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और सभी शिक्षकों को अच्छी शिक्षा नीति के लिए बधाई।

शांतिनिकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल सालर प्रिंसिपल राज लक्ष्मी आचार्य मैम, वाइस प्रिंसिपल जीतांजलि विश्वकर्मा, शिक्षक गण लोचन साहू, अरुण चौहान, रामानंद गोस्वामी, किशन चौहान, हेम लता पटेल मैम, कविता मलाज, पुष्पा राजपूत, ढोल कुमारी पटेल, नंदनी जायसवाल, बिंदु निषाद, अंजली वैष्णव, पद्मिनी पटेल, पूजा बरिहा, कल्याणी त्रिपाठी मैम आदि शिक्षक के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।


अन्य पोस्ट