सारंगढ़-बिलाईगढ़

संजय पांडेय का केड़ार मंडल में स्वागत
30-Mar-2025 4:22 PM
संजय पांडेय का केड़ार मंडल में स्वागत

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30  मार्च।
जिला के नवनिर्वाचित प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय का आज केड़ार मंडल के छींद में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अपने डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के केड़ार जोन में आज संजय पांडेय का प्रथम आगमन हुआ उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल भाजपा के वरिष्ठ नेतागण जगन्नाथ केशरवानी, दुर्गा सिंह ठाकुर, जयप्रकाश बानी जैसे ही छींद स्थित मंडल कार्यालय के पास पहुंचे वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ संजय पांडेय जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया तथा जमकर आतिशबाजी की...

वहीं संजय पांडेय ने छींद के बस स्टैंड चौक में स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा में माल्यार्पण किया।तत्पश्चात कार्यालय में सभी अतिथियों ने भारत माता, पं दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।

वही बैठक में पधारे सभी कार्यकर्ताओं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडेय का पुष्पहार से अभिनंदन किया इस अवसर पर संजय पांडेय ने जिला पंचायत निर्वाचन में ऐतिहासिक विजय तथा अंचल से हजारों वोट की लीड दिलानें के लिए क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया और आश्वासन दिया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में और कार्यकर्ताओं के सभी कार्यों में उनका संपूर्ण सहयोग हमेशा रहेगा।

वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल ने भी सभा को संबोधित करते हुए आगामी तीस मार्च को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बिलासपुर के बिल्हा में होने जा रहे विशाल आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

उक्त कार्यक्रम में ज्योति पटेल संजय पांडेय जगन्नाथ केशरवानी दुर्गा सिंह ठाकुर जयप्रकाश बानी के अलावा केड़ार मंडल से साहेबराव साहू रमेश तिवारी बरत साहू भरत जाटवर चिंता साहू दीपक साहू सारधन चौहान श्यामलाल रैपाल बाबूलाल यादव डोरीलाल चौहान बंशी साहू हरिराम साहू सीताराम पिकरी अनिल पटेल रामाधार साहू अनूज जायसवाल खिलेश साहू शशि महाराज हेतराम साहू लोकेश जीवन जायसवाल राजू सहित क्षेत्र के सरपंच उपसरपंच पंचगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट