सारंगढ़-बिलाईगढ़
धान संग्रहण केंद्र हरदी में हजारों बोरी बारिश में भीगे
27-Mar-2025 6:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 मार्च। सारंगढ़ हरदी हवाई पट्टी के नाम से मशहूर स्थान अभी वर्तमान में धान को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन ने धान संग्रहण केंद्र बनाया है। जहां लगभग 800 स्टेक धान का ढेरी लगा है । जिसमें एक स्टेक में लगभग 3000 बोरी धान को रखा गया है लेकिन खुले आसमान के नीचे विगत दो रातों की बारिश ने संग्रहण केंद्र की पोल खोल दी है। अव्यवस्था के कारण हजारों बोरियां धान बारिश में भीगे।
वही मार्कफेड के मौजूद एक कर्मी से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि 800 में लगभग 40 से 50 स्टेक नहीं ढका था और वही कुछ ढके हुए स्टेक की तिरपाल तेज हवा में उड़ गए, जिससे धान भीग गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे