सारंगढ़-बिलाईगढ़

मणिकंचन केंद्र भटगांव में लगी आग
27-Mar-2025 6:04 PM
मणिकंचन केंद्र भटगांव में लगी आग

सारंगढ़, 27 मार्च। बुधवार को भटगांव नपं के मणिकंचन केंद्र में लाखों के सामान जलकर खाक हो गया। कर्मचारियों ने आस पास से पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश भी की। आग लगने के कुछ समय पश्चात ही दमकल को बुलाया गया जिससे आग पर काबू पाया गया।

काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि - खेत की पैरावट में आग लगाने से मणिकंचन केंद्र में आग लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की, साथ ही साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दिए।

अध्यक्ष, पार्षद व मुख्य नपा अधिकारी नगर पंचायत भटगांव आग लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर करेंगे  और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।


अन्य पोस्ट