सारंगढ़-बिलाईगढ़

10 शिक्षकों को नोटिस
04-Jan-2025 3:56 PM
 10 शिक्षकों को नोटिस

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 जनवरी। डीईओ एलपी पटेल ने 10 शिक्षकों  को  नोटिस थमाया। पटेल ने बरमकेला विकासखंड के स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान शा. उ. मा. विद्यालय तौसीर के दस शिक्षकों को नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित नही होने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाव मांगें हैं।


अन्य पोस्ट