सारंगढ़-बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ अंशकाली स्कूल सफाई कर्मचारियों का जिला स्तरीय चुनाव 5 को
03-Jan-2025 3:14 PM
छत्तीसगढ़ अंशकाली स्कूल सफाई कर्मचारियों का जिला स्तरीय चुनाव 5 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 जनवरी। छत्तीसगढ़ अंशकाली स्कूल सफाई कर्मचारियों का जिला स्तरीय चुनाव 5 जनवरी 2024 को संपन्न होगा।

छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों का जिला स्तरीय प्रभारी/अध्यक्ष पदाधिकारी का चुनाव संपन्न कराया जाएगा, जिसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ ब्लॉक, बिलाईगढ़ ब्लॉक बरमकेला ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी, कर्मचारियों को आने का लेकर सूचना जारी किया गया है जिसमें महिला अध्यक्ष प्रभारी पदाधिकारी का चुनाव किया जाएगा।

संगठन एकता मजबूती प्रदान करते हुए कर्मचारियों द्वारा एक बार नारी शक्ति पर विश्वास करते हुए उनको कमान उनके हाथों में सौंपने का विचार कर निर्णय करेंगे करते हुए पदाधिकारी-कर्मचारियों की मांग पर एक बार उन पर विश्वास जताने जा रहे है। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पिछले 2011 से लेकर आज तक अशंकालीन कलेक्टर दर पर कार्यरत 14 साल हो गया अल्प मानदेय में घर परिवार चलाना संभव नहीं है। इस महंगाई के जमाने में जबकि शासन प्रशासन की ओर से पूर्णकालीन कलेक्टर दर नियमित कारण के लिए प्राप्त डॉक्यूमेंट संगठन के पास है और उसके आधार पर आगे लड़ाई लडऩे की मंशा से यह चुनाव किया जाएगा इसमें समस्त स्कूल सफाई कर्मचारियों को आने के लिए निवेदन किया जा रहा है। पूर्व जिला प्रभारी उपाध्यक्ष राजकुमार यादव द्वारा यह सूचना जानकारी समस्त स्कूल सफाई कर्मचारियों के लिए है जिसको स्वीकार करते हुए आने निवेदन कर रहे हैं भारी से भारी जनसंख्या महिलाओं को विशेष आने का निमंत्रण किया जा रहा है संगठनात्मक निर्णय कर्मचारी हित में होगा आगे रोड़ से हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने तक की लड़ाई को लडऩे का शपथ लेंगे। लगातार संगठन की ओर से दौड़ धूप करते हुए नेता मंत्रियों से मिलना मिलाना चला रहा जिस पर आश्वासन के सिवा स्कूल सफाई कर्मचारियों को कुछ नहीं मिला अभी वर्तमान में स्कूल सफाई कर्मचारियों को 3407 महीना दिन में दो घंटे के दर से एक मजदूरी दर से भी कम दर दिया जा रहा है।

स्कूल खोलना बंद करना पाली अनुसार कर्मचारी अपना सेवा दे रहा है ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़ बुगलाल निराला और प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया की शादी के लड्डू की तरह है जो खाए ओ पछताए जो न खाए वह भी पछताए जिला स्तरीय आंदोलन हड़ताल करते हुए ज्ञापन सपने को मांग पुरा कराने के लिए आगे बढ़ेंगे जिला से लेकर दिल्ली तक की दूरी दरवाजा खटखटाया जाएगा तो फिर भी मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में कर्मचारी त्यागपत्र पुन: देते हुए आत्मदाह करेंगे।

इच्छा मृत्यु की मांग राष्ट्रपति जी को भेजा जाएगा।


अन्य पोस्ट