सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्कूल सफाई कर्मियों का चुनाव
03-Jan-2025 2:26 PM
स्कूल सफाई कर्मियों का चुनाव

सारंगढ़, 3 जनवरी। छग अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों का जिलास्तरीय चुनाव 5 को संपन्न होगा, जिसमें सारंगढ़ जिला के सारंगढ़, बिलाईगढ़ बरमकेला के पदाधिकारी, कर्मचारियों को आने का सूचना जारी किया गया है, जिसमें महिला अध्यक्ष प्रभारी पदाधिकारी का चुनाव किया जाएगा। छग अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पिछले 2011 से लेकर आज तक अशंकालीन कलेक्टर दर पर कार्यरत 14 साल हो गए। 

पूर्व जिला प्रभारी उपाध्यक्ष राजकुमार यादव द्वारा यह सूचना सभी स्कूल सफाई कर्मचारियों को दे दी गई है। महिलाओं को भी आने का निमंत्रण कियें है। लगातार संगठन की ओर से दौड़ धूप करते हुए नेता मंत्रियों से मिलने पर सिर्फ आश्वासन के सिवाय स्कूल सफाई कर्मचारियों को कुछ नहीं मिला, वर्तमान में स्कूल खोलना बंद करना पाली अनुसार कर्मचारी अपना सेवा दे रहे है।

जिला स्तरीय आंदोलन हड़ताल करते हुए ज्ञापन दे जिला से लेकर दिल्ली तक दरवाजा खटखटाया जाएगा फिर भी मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में कर्मचारी त्यागपत्र देते हुए आत्मदाह करेंगे। इच्छा मृत्यु की मांग राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट