सारंगढ़-बिलाईगढ़

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी
02-Jan-2025 7:34 PM
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 जनवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू को कमल कांत स्वर्णकार के नेतृत्व में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के द्वारा नव वर्ष की बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कियें।

इस दौरान तृतीय वर्ग कर्मचारियों की उपस्थिति रही। संतोष देवांगन, रवि शंकर देवांगन, हरि किशन डनसेना, रामसिंह निषाद, विजय राज टोण्डे, अवधेश, लीलाधर अजगल्ले,डीलाराम महिलाने,नान्ही बाबू कास्य कार, जितेन्द्र केशरवानी अशोक कुमार देवांगन, राजेश गुप्ता, रविन्द्र पटेल, शैलेन्द्र पटेल, सुरेश चन्द साहू, जिला मिडिया प्रभारी छबिलाल चौहान, विवेक कुमार सिदार,संगठन सचिव फुलविहारी पटेल, अध्यक्ष प्रतिभा भतपहरे, उपाध्यक्ष निरूपमा साहु, शशिप्रभा पटेल,गीता नायक, ममता नंद, कांता उराव,अनिता, कोमल,गायत्री पटेल, संगठन मंत्री गौरव गुप्ता,मोहन यादव, नागेन्द्र सोनवानी, रंजीत चौहान, बम्हप्रकाश अजगल्ले, तरूण कुमार के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट