सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले को 24156 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है, जिसमें 14677 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि तथा 1770 हितग्राहियों द्वितीय किस्त की राशि मिल चुकी है। आवास पूर्णता में प्रगति के लिए परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान द्वारा बहुत ही अच्छी व सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को आवास पूर्ण करने का वृहद लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत के समस्त अम्लों को निर्देशित किया गया कि सभी आवास हित ग्राहियों का आवास गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया कराए साथ ही साथ आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन को प्रोत्साहित करने हेतु सप्ताह में जिस भी आवास मित्र का प्रोग्रेस जिले में सबसे ज्यादा रहेगा, अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराने में हो या अपूर्ण आवास को पूर्ण करने में हो उस आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन को स्टार ऑफ द वीक के रूप में एक हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा सप्ताह में अच्छा कार्य करने के लिए दी जायेगी। परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने समय सीमा में पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को भी प्रोत्साहित किये जाने की बात कही है।
स्टार ऑफ द वीक इस सराहनीय पहल की शुरुवात परियोजना निदेशक श्री चौहान सर द्वारा 20 दिसंबर 24 को सभी आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन की प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में किया गया था।
ज्ञात हो कि इस सप्ताह के जिला के स्टार ऑफ द वीक हैं जपं बिलाईगढ़ के आवास मित्र रिया जोशी इनको 202 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य मिला है, जिसमें रिया जोशी दौरा द्वारा 128 आवास को प्रारंभ करवा चुके है जिसमें 40 आवास प्लिंथ लेवल , 21 आवास डोर लेवल, 45 आवास छत ढलाई लेवल तथा 22 आवास का छत ढलाई करवा चुकी है। शेष आवास को जिला कार्यालय के निर्देशानुसार प्रतिदिन फील्ड में जाकर प्रारंभ कराने में मेहनत कर रही है। ऐसे ही अपने आवास मित्र के कार्य को ईमानदारी और लगन से कार्य करने के लिए परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया।


