सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 28 दिसंबर। एमबीबीएस में चयनित श्रुति केशरवानी का श्री साई मंदिर सेवा समिती द्वारा सम्मान किया गया।
श्रुति केशरवानी बचपन से ही होनहार एवं प्रतिभावान छात्रा रही है। उनकी प्राथमिक से हायर सेकेंडरी तक कि शिक्षा दीक्षा नगर भटगांव में ही हुई है। उनके पिताजी का व्यापारी हैं तथा श्रुति की माता जी गृहणी हैं। वहीं साई सेवा समिति के सदस्य द्वय रूपनारायण राजपूत एवं पंकज दुबे ने बताया कि नगर एवं आसपास की क्षेत्र में कला साहित्य कविता नाटक कला पेंटिंग शिक्षा स्वास्थ्य रक्षा खेलकूद प्रतियोगी परीक्षा में चयनित, समाज सेवा आदि क्षेत्र में जिन लोगों द्वारा समाज को नई ऊर्जा नया प्रेरणा देने का कार्य करते हुए नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं, उन्हें हम लोग साई सेवा सम्मान से सम्मानित करते है। सम्मान में शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रश्सित पत्र प्रदान किया जाता है।


