सारंगढ़-बिलाईगढ़

मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई
22-Dec-2024 3:46 PM
मोबाइल चोरी के आरोप  में युवक की पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 दिसंबर।
बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत कसडोल के अंतर्गत एवं बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र सोनाखान में रविवार को प्री मैट्रिक अनु.ज.जा बालक छात्रावास में मोबाइल चोरी के आरोप लगाकर ग्राम कोर्राडीह निवासी युवक को बेदम मारपीट किया गया है जिसमें युवक की सिर फट गया और शरीर पर भी चोंट के निशान है तथा हास्टल अधीक्षक मिश्रा द्वारा मामला को दबाने के उद्देश्य से अभी तक जिम्मेदार अधिकारी को नहीं बताया गया है और सोनाखान पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने का मामला सामने आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनु. जनजाति प्री मेट्रिक छात्रावास सोनाखान है जहाँ बीते रविवार को मोबाईल चोरी किए हो कहकर कक्षा 10 के कुछ छात्रों ने कक्षा 9 वीं के एक छात्र को बुरी तरह से पीटा जिससे 9 वीं के छात्र की सर फट गया मामला को दबाने के प्रयास में छात्रावास अधीक्षक ने घायल बच्चे का ईलाज सोनाखान में स्थित सरकारी अस्पताल में न कराकर कहीं अन्यत्र कराया गया। जबकि हॉस्टल में छात्रों को मोबाईल रखने का परमिशन नहीं है 

छात्रावास अधीक्षक विश्वनाथ मिश्रा से संपर्क करने पर टालमटोल ज्वाब देते हुए बोला जो छापना है छाप दो और कलेक्टर को भी भेज दो बोला। उसने आगे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में समझौता हो गया है तथा एसडीएम को जानकारी दे दिया गया है।  इस सम्बंध में गिरौद एसडीएम रामरतन दुबे से घटना की जानकारी पुछने पर बताया गया की तहसीलदार को जाँच करने का निर्देश दिया हूँ वह जाकर जाँच करेंगे।


अन्य पोस्ट