सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 22 दिसंबर। हत्या के मामले में 2 वर्ष से फरार आरोपी को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व 1 अगस्त 2022 को प्रार्थी द्वारा थाना सरिया में इस आशय से रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटनास्थल ग्राम नदीगांव सुरजगढ़ महानदी पुल के खंभा नं0 34-35 के मध्य एक अज्ञात महिला एवं एक अज्ञात पुरूष का शव पानी में तैर रहा है, जो सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया जाकर रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो रिपोर्ट में डॉ0 साहब द्वारा बताया गया कि अज्ञात मृतकों का गला घोंटकर हत्या कर शव को पानी में फेंका गया है। उक्त पी0एम0 रिपोर्ट के आधार पर अपराध का घटित होना पाये जाने से थाना सरिया में धारा 302, 201, 120 (बी), 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया जाकर मृतकों के पुत्र सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई किया गया था। उपरोक्त प्रकरण में अन्य 2 आरोपी छत्रमोहन यादव व दशरथ यादव घटना के दिन से फरार थे। मुखबिर की सूचना पर आरोपी छत्रमोहन यादव (45) को उसके सकुनत पर दबिश देकर आरोपी के मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


