सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक उत्तरी जांगड़े पर एफआईआर
20-Dec-2024 8:45 PM
विधायक उत्तरी जांगड़े पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 20 दिसंबर। सारंगढ़ से कांग्रेस की विधायक उत्तरी जांगड़े और नगर पालिका अध्यक्ष के पति अजय बंजारे के खिलाफ भडक़ाऊ भाषण सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया है। भाजपा नेताओं ने एसपी को इसके बारे में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 56, 351 (1) (बी), 352 और 296 के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को आयोजित  धरना- प्रदर्शन एवं कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान उत्तरी जांगड़े पर भडक़ाऊ भाषण देने का आरोप है।


अन्य पोस्ट