सारंगढ़-बिलाईगढ़

तहसीलदार के तीन स्टे लगने के बाद नपं करवा रही निर्माण
20-Dec-2024 3:02 PM
तहसीलदार के तीन स्टे लगने के बाद नपं करवा रही निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 20 दिसंबर। नपं भटगांव द्वारा निर्माणाधीन अटल बिहारी वाजपेई कांपलेक्स का निर्माण कर रही है, लेकिन निर्माण पूर्व निर्माणाधीन भूमि का आवंटन नहीं हुआ था। जिस आवंटन को लेकर नपं द्वारा जिला कलेक्टर को आवेदन किया गया था जिस की प्रक्रिया पूरी करते हुए भटगांव तहसीलदार के द्वारा ईश्तहार प्रकाशन कर दावा-आपत्ति मांगे गए । भूमि ख. नंबर 26 रहा है। दावा-आपत्ति के दौरान कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए जिसकी प्रक्रियाधीन है। इसका निर्णय अब तक तहसील ऑफिस के द्वारा फैसला नहीं सुनाया गया लेकिन नपं द्वारा उक्त अटल बिहारी वाजपेई परिसर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया।


अन्य पोस्ट