सारंगढ़-बिलाईगढ़

कन्या छात्रावास में गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम
20-Dec-2024 2:17 PM
कन्या छात्रावास में गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 दिसंबर।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लाक के प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति आदर्श कन्या छात्रावास छिन्द में संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती कार्यक्रम 18 दिसम्बर को बद्रीश सुखदेवे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित की गई।  

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा गुरुघासीदास जी एवं महापुरुषों के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का गुलदस्ता व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। उद्बोधन कार्यक्रम अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें छात्रावासी छात्राओं को  बाबा गुरुघासीदास जी के संदेशों को अवगत कराते हुए आत्मसात करने कहा गया। जैसे - चोरी नहीं करना, झूठ नहीं बोलना, जीव हत्या नहीं करना, व्याभिचार नहीं करना, नशापान नहीं करना, मनखे मनखे एक समान का संदेश को अपने-अपने जीवन मे अमल करने का संदेश दिया गया। उदबोधन के पश्चात छात्रावासी छात्राओं द्वारा सामूहिक पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा 6वीं से 10 वीं तक के छात्राएं जो अपने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं उनको सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे के हाथों मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। और पंथी नृत्य प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को ईनाम दिया गया। तथा छात्रावास के सभी कमरा, भोजन कक्ष, सामग्री कक्ष, बच्चों की रहने की व्यवस्था, कम्प्यूटर कक्ष , स्मार्ट क्लास , किचन गार्डन  एवं पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया तथा छात्रावास की अच्छी व्यवस्था को देखकर छात्रावास की अधीक्षिका रथबाई भारद्वाज का सहायक आयुक्त द्वारा प्रसंशा किया गया। 
 


अन्य पोस्ट