सारंगढ़-बिलाईगढ़

नए सत्र में महाविद्यालय खुलने के आसार
18-Dec-2024 2:29 PM
नए सत्र में महाविद्यालय खुलने के आसार

गांव पहुंचकर टीम ने देखी जगह 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़-कोसीर, 18 दिसंबर।
सारंगढ़ जिला मुख्यालय के गांव कोसीर में लंबे समय से नवीन महाविद्यालय की मांग होती रही है। कई बार यहां नवीन महाविद्यालय खोलने के लिए निरीक्षण किया जा चुका है। यह बहुत पुरानी मांग है कोसीर में महाविद्यालय की। सारंगढ़ नव सृजित जिला होने के बाद से यह पहला निरीक्षण है। सारंगढ़ पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीआर लहरे दोपहर 12 बजे आस पास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर स्कूल अपने टीम के साथ पहुंचे हुए थे। 

नवीन महाविद्यालय खोलने के लिए जो आवश्यक कागजात और नियम की परिपालन करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के प्राचार्य एसपी भारती आस-पास के पोसित शालाओं की जानकारी गांव के सरपंच से जमीन संबंधी पूर्ण जानकारी आदि विषय पर चर्चा करते हुए नए भवन के लिए जगह और व्यवस्था में चलाने के लिए पुराने हॉयर सेकंडरी भवन का अवलोकन करते हुए नवीन महाविद्यालय खोलने की प्रक्रिया के लिए निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर कागजात को पूरा किए । 

इस निरीक्षण और कार्रवाई से फिर एक बार अंचल में उत्सुकता देखी जा रही है। कोसीर में नवीन महाविद्यालय खोलने की मांग बहु प्रतीक्षित मांग है। जो लंबे समय से होती रही है। इस बहु प्रतीक्षित मांग को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने अपने सत्ता पक्ष के पास पिछले कुछ महिना पहले मुख्यमंत्री के पास रखी थी जिस पर पत्र के आधार पर कोसीर में नवीन महाविद्यालय खोलने की प्रक्रिया को करते हुए निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं संभावना व्यक्त किया जा रहा है की नए सत्र में नवीन महाविद्यालय खुल सकती है । वहीं निरीक्षण दल प्रभारी ने नवीन महाविद्यालय भवन के लिए 4 हेक्टेयर करीब 10 एकड़ जमीन मुहैया के लिए कहा गया है जिसके लिए गौठान की सामने की जमीन की नक्शा दी गई है और ग्राम पंचायत ने अपनी प्रस्ताव भी दे दी है । 

पूरे 3 घंटे तक निरीक्षण के लिए पहुंची टीम अपनी फरमेल्टियों पर फोकस करती रही । निरीक्षण दल के प्रमुख पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी आर लहरे ने पंचनामा तैयार करते हुए प्रमुख लोगों के हस्ताक्षर लिए जिसमें प्रमुख रूप से प्राचार्य एस पी भारती,सारंगढ़ पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, गांव के सरपंच लाभो राम लहरे, कमल कृष्ण श्रीवास, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, नायब तहसीलदार खोमन लाल ध्रुव और गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट