सारंगढ़-बिलाईगढ़

लोक अदालत में नपा ने वसूले 5 लाख
15-Dec-2024 5:26 PM
लोक अदालत में नपा ने वसूले 5 लाख

सारंगढ़, 15 दिसंबर। शनिवार को न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सुलह समझौता से निराकृत किए गए। नगर पालिका परिषद द्वारा 61 प्रकरण में 5 लाख 15 हजार रुपए नगद वसूली की है। यह जानकारी मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे ने दी है।  उन्होंने यह भी बताया कि - इसमें जलकर, सम्पत्ति कर, समकेती कर , दुकान किराया आदि शामिल हैं ।


अन्य पोस्ट