सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 दिसंबर। राजघराने की लाडली छाया सांसद मेनका देवी सिंह की सुपुत्री वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार एवं राजनीति के चाणक्य डॉक्टर परिवेश मिश्रा की बिटिया कुलिशा मिश्रा ने दिल्ली में कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े से सौजन्य मुलाकात की।
ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने कुलिशा मिश्रा को राष्ट्रीय समन्वयक रिसर्च विभाग पद की अहम् जिम्मेदारी सौंपी थी । कुलिशा मिश्रा उसी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंची हुई थी, जहां राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से सौजन्य मुलाकात की, उस के साथ ही साथ रिसर्च विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव गौड़ा तथा विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ भेंट की। कुलिशा की राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर नियुक्ति के बाद हुई इस बैठक में विभाग की विभिन्न गतिविधियों तथा भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई ।


