सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 6 दिसंबर। नगर के अग्रसेन भवन सभागार में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल मंच का दौरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मंच के संयोजक कन्हैया अग्रवाल रायपुर के नेतृत्व में मंच के उपाध्यक्ष राजेश केडिया, दिनेश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल और संगठन मंत्री मनोज गोयल झलप द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक जिलों में मंच का विस्तार करने और आगामी प्रस्तावित परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण दौरा किये ।
5 दिसंबर गुरुवार की सुबह भटली धाम से सरिया, चंद्रपुर, बरमकेला होते हुए सारंगढ़ पहुंचे, जहां अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष दिनेश धनांनिया, अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, आचलिक अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी महेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल, रामचंद्र अग्रवाल, नत्थू केडिया, राजकुमार गोयल, द्वारका प्रसाद केडिया, जगदीश उचानियां, बबलू केडिया, घनश्याम बंसल के साथ ही साथ अग्रवाल समाज के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उक्त बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान कन्हैया अग्रवाल द्वारा सभाओं के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारियों से निवेदन किये कि समाज सेवा के दृष्टिकोण से युवक युवती के शादी में आ रही परेशानी को देखते हुए, यह महत्वपूर्ण दौरा जिसमें रायपुर में एजुकेटेड परिचय सम्मेलन 11 और 12 जनवरी को होने वाला है।
उसमें अधिक से अधिक युवक युवती का भागीदारी हो । यह सुनिश्चित करने समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों से बायोडाटा भरवाने और युवक युवती प्रत्याशी को सम्मेलन स्थल तक लाने के जवाबदारी सुनिश्चित करना जरूरी है।


