सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 दिसंबर। बाइक चोर गिरोह पकड़ाया। दो आरोपियों के कब्जे से 5 मोटरसाइकल बरामद हुई।
सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के गिरोहा को पकडऩे मे सफलता प्राप्त हुई। धारा- 303(2) 3(5) बी.एन.एस.- प्रार्थी शिवनाथ यादव (25) थाना कोसीर थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि 28 नवंबर के शाम 05.30 बजे नजीर कृषी केन्द्र के सामने अपने मो0सा0 का खड़ा कर कीटनाशक दवाई लेने दुकान गया दुकान से वापस आने पर देखा तो उसका मो0सा0 कीमती 20000 को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पता तलाश विवेचना दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला कि गढ़चौक सारंगढ़ के पास एक व्यक्ति मो0सा0 काला लाल रंग का एच एफ डीलक्स सी0जी0 04एम0 टी0 8248 को बेचने की फिराक में घुम रहा है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर अपना नाम सुरतिक सारथी उर्फ सुमित सारथी एवं उनके साथी दिलीप सारथी बताया एवं दोनों मिलकर विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना बताये तथा दिलीप सारथी के घर के पीछे चोरी गई मो0सा0 को छिपाकर रखना बताने पर थाना सारंगढ़ पुलिस द्वारा बरमकेला जाकर चोरी गई। मोटरसाइकिल को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया और विधिवत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


