सारंगढ़-बिलाईगढ़
पशुओं की जांच, टीकाकरण
30-Nov-2024 2:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 नवंबर। राष्ट्रीयसेवा योजना इकाई शाउमा विद्यालय लेंन्धरा ब्लाक बरमकेला संबंद्ध शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छग के स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल सत्य महिमा अलेख आश्रम जीरानाला कोठीखोल में मेरा युवा भारत के लिए युवा थीम को लेकर विशेष शिविर लगाया है। द्वितीय दिवस कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण अंचल में चलाया गया स्वच्छता अभियान। बौद्धिक चर्चा के तहत पशु धन मोबाइल यूनिट टीम डोंगरीपाली द्वारा पशुधन वाहन के साथ शिविर में आकर के अंचल के गावों से आए ग्रामीण उनके पशुधन का जांच उपचार एवं टीका करण करायें साथ ही पशुधन शिविर में उनको दवा वितरण के साथ विचार गोष्ठी में पशुधन वृद्धि हेतु सलाह दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


