सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 नवंबर। श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के बच्चों द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों को खाने पीने की सामाग्री पूड़ी ,सब्जी, जलेबी ,केला, आदि की सेवाएं दी। साथ ही उन्हें उनके लिए अपनी पॉकेट मनी बचत करके अन्य खर्चों के लिए नगद राशि भी दिए। साथ ही साथ राजु भामरा गुरु नानक आन लाइन प्रताप गंज के द्वारा भी आश्रम में शक्कर, चायपत्ती, बिस्कुट भी प्रदान किये।
इस दौरान महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बालदिवस भारत में 14 नवंबर को मनाया जाता है । यह दिन स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। जिन्हें बच्चों से विशेष लगाव था और वे चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्ध थे।
उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य है और उन्हें सही देखभाल और शिक्षा मिलनी चाहिए ताकि वे समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।


