सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध गांजा जब्त
13-Nov-2024 2:39 PM
 अवैध गांजा जब्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 नवंबर। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के द्वारा आबकारी जाँच चौकियों में अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सोमवार को कंचनपुर बेरियर में दो पहिया वाहन पल्सर में आरोपी ओडिशा निवासी बैजनाथ चौधरी और झसकेतन गोशी के द्वारा परिहवन करते कुल 7 किलो 40 ग्राम खाकी रंग के पैकेट बरामद कर जब्त किया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर के एक पल्सर दो पहिया वाहन को जब्त कर धारा 20 बी कार्रवाई किया गया।  आरोपीगण छत्तीसगढ़ होते अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट