सारंगढ़-बिलाईगढ़

छात्र-छात्राओं को दी गई कानून की जानकारी
11-Nov-2024 2:06 PM
छात्र-छात्राओं को दी गई कानून की जानकारी

सारंगढ़, 11 नवंबर। छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार, जिला न्यायाधीश रायगढ़ जितेंद्र कुमार जैन सचिव अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में अध्यक्ष तालुका विधि सेवा समिति सारंगढ़ राधिका सैनी अपर जिला न्यायाधीश के तत्वाधान में शीलू सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के आतिथ्य में 9 नवंबर 24 विधिक दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में विधिक साक्षरता शिविर रखा गया।

कार्यक्रम में न्यायाधीश द्वारा छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए साइबर अपराध , गुड़ टच बेंड टच,निशुल्क विधिक सेवा, घरेलू हिंसा, यातायात अधिनियम, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए विधिक सहायता, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15 100, बाल श्रम निषेध, नालसा के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य शशि कुमार वारे, आचार्य रमेश गिरी गोस्वामी , लेखा पाल देवनारायण सोनवानी, पैरालिगल वॉलिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास थाना कोसीर, प्रभात डहरिया थाना डोगरी पाली एवं शिक्षक शिक्षिकां छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट