सारंगढ़-बिलाईगढ़

12 जुआरी पकड़ाए
30-Oct-2024 3:29 PM
12 जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 अक्टूबर।
पुलिस ने 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे नगदी 45360 रूपये जब्त किए। 
28 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेरगढ़ी पास खुले स्थान में ताश पत्ती से रूपयों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलने पर 12 आरोपियों को फड़ में रेड कर ताश, फड़ से कुल 452360 जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 जुआ प्रतिषेध अधिनियम तहत कार्रवाई की गई। 

गिरफ्तार आरोपी में सुनील सेठ, जगत राम, मधु पटेल, भोगी लाल, शिशुपाल, सेवक, मनोज साहू, अनिल प्रधान, सत्यवान, राजेंद्र, चूलमानी मदन, नरेश को ताश के साथ पकड़ाएं। 

 


अन्य पोस्ट