सारंगढ़-बिलाईगढ़

पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं को एसडीओपी ने दिया मार्गदर्शन
30-Oct-2024 2:23 PM
पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं  को एसडीओपी ने दिया मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 30 अक्टूबर।
विकासखंड के नपं पवनी में मिशन यूनिफार्म के तत्वाधान में पुलिस भर्ती का नि:शुल्क शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो युवक-युवतियों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ एसडी ओपी विजय ठाकुर व थाना प्रभारी प्रमोद यादव उपस्थित हुए। इन्होंने पुलिस भर्ती के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन दिया, भर्ती के समय होने वाली छोटी-छोटी कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी। इस मिशन यूनिफॉर्म का संचालन नपं पवनी के पूर्व सैनिक कमल साहू और आर्मी मैन सुनील साहू द्वारा किया जा रहा था। 

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन देने की शुरुआत बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने बॉलीवुड के अभिनेता नाना पाटेकर के डायलॉग मुश्किल वक्त, कमांडो सख्त के साथ किया और युवाओं को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि एक पद के लिए सैकड़ों लोग आवेदन डालते हैं, लेकिन उसे पद का हकदार एक ही होता है, जो तन मन और लगन से मेहनत करता है, इसलिए उसे एक पद के लिए अनुशासन के साथ ही साथ मेहनत भी जरूरी है। 

एसडीओपी ने अपने समय में हुए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि पहले इस प्रकार से युवाओं को प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा था। हम सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास करते थे आप लोगों को यहां पर गाइडलाइन दिया जा रहा है। आप लोग इस मौके का फायदा उठाइए और लगन व मेहनत से कामयाब होइए। वहीं अति उत्साही नहीं बने फिजिकल से पहले हल्का - फुल्का वार्म अप करें। एसडी ओपी विजय ठाकुर ने युवतियों का भी उत्साह बढ़ाया और कहा, लडक़ी हूं लड़ सकती हूं। इस मंत्र के साथ आगे बढ़े और पुलिस भर्ती की अच्छी से तैयारी करें। अपने आप को कमजोर ना समझे आप लडक़ों से भी बेहतर हैं। 

थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने भी पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं को अपना मार्गदर्शन दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ के बोरे बासी में जितना दम है उतना दम किसी में नहीं है। आप दूसरे राज्य के हट्टे- कट्टे युवाओं को देखकर अपना कॉन्फिडेंस ना खोए, आप अपनी मेहनत पर विश्वास करें और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे यकीन मानिए आप निश्चित ही सफलता हासिल करेंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे पासिंग मार्क के बारे में ना सोचे कई युवा ऐसे सोचते हैं कि पासिंग मार्क लेंगे तो हम सफलता हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता इसीलिए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना जरूरी है। 


अन्य पोस्ट