सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 अक्टूबर। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के निवासियों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को लिखित में निर्देश दिए हैं। इन आवेदनों सर्वाधिक लगभग 30 आवेदन पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने का है।
इसी प्रकार नवीन राशनकार्ड, अंत्योदय राशनकार्ड, राशनकार्ड ट्रांसफर, ग्राम खोखेपुर के कोटवार को निरस्त करने, चांपा निवासी ठेकेदार रामगोपाल सोमानी के विरुद्ध शिकायत, चौपाल और कुआं पर कब्जा हटाने, पटवारी की शिकायत, अभिलेख दुरुस्ती, पेंशन दिलाने, ग्राम बंदारी के सरपंच सचिव पर कार्रवाई के लिए आवेदन, निशुल्क दवा हेतु आवेदन, आंगनबाड़ी से मिलने वाले पोषक पदार्थों का लाभ दिलाने, पीएम किसान सम्मान निधि, वन अधिकार पत्र, भरण पोषण दिलाने, ग्राम तेंदुआ का पानी पाइप सुधारने और अशोक कुमार चंद्रा पूर्व प्रबंधक को सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरदुला उलखर का प्रभार नहीं देने का पत्र प्राप्त हुआ।
इस प्रकार के कई आवेदन से जनदर्शन में कलेक्टर धर्मेश साहू जनता की समस्याओं से रुबरु हुए।


