सारंगढ़-बिलाईगढ़

रासेयो विशेष शिविर
29-Oct-2024 7:10 PM
 रासेयो विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 अक्टूबर। शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर ग्राम पीपरदा में 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रखा गया है। उक्त शिविर में 27 अक्टूबर को शांति सीता सेवा समिति के संचालक एवं कॉलेज के आईक्यूएसी सदस्य के रूप में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

उक्त कार्यक्रम में लगभग कॉलेज के 70 छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे दिन भर गांव में एवं आसपास के ग्रामों में घूम-घूम कर स्वच्छता नशा मुक्ति पर्यावरण एवं सामाजिक सेवा के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम की पिपरदा ग्राम के पटेल समाज के प्रमुख एवं कॉलेज के प्रो. लोकेश्वर पटेल जी डॉक्टर हिमांशी केशरवानी सहसराम साहू एवं अनेकों प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही साथ ही सभी ने अपने-अपने विचार रखें कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं ग्रामवासी एवं विभिन्न बच्चों की उपस्थिति रही सभी एनसीसी के छात्र एवं छात्राओं को शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा अल्पाहार की सेवाएं प्रदान की गई।


अन्य पोस्ट