सारंगढ़-बिलाईगढ़

समाज में शांति-सुरक्षा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी-नंदन राठिया
27-Oct-2024 3:55 PM
समाज में शांति-सुरक्षा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी-नंदन राठिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ कोसीर, 27 अक्टूबर।
सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर थाना में आज दोपहर 12 बजे नए थानेदार निरीक्षक नंदन लाल राठिया ने पदभार सम्हाला । कोसीर थाना परिवार ने गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया । इसके पूर्व में सहायक उप निरीक्षक अमृत भार्गव को कोसीर की जिम्मेदारी दी गई थी। भार्गव के पूर्व सहायक उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी रहे। 

नव पदस्थ कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक एनएल राठिया इसके पूर्व जिला मुख्यालय सारंगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कोसीर थाना प्रभारी राठिया से हुई बातचीत के कुछ अंश।
एन एल राठिया ने अपना ज्यादा समय रायगढ़ जिला के थानों में अपनी सेवाएं दी उनका गांव जोबी थाना के नंदगांव है। उनके पिता का नाम स्वर्गीय बीएल राठिया और माता का नाम मंगलासो बाई है उनका जन्म 17 अप्रैल 1967 में हुई थी वे 1986 में 19 वर्ष की उम्र में ही आरक्षक बन गए थे । 2018 में निरीक्षक हुए कोरबा जिला में अपनी सेवा देते हुए उरगा, लेबरू, बालको थानों में भी रहे वही 1986 से 2013 तक रायगढ़ जिले के रायगढ़, घड़घोड़ा, लैलूंगा, चक्रधर नगर रायगढ़, खरसिया, जगदलपुर, जशपुर नगर, पत्थलगांव, कांसाबेल, नारायणपुर और सक्ति, चंद्रपुर में भी रहे। सामाजिक पुलिसिंग पर उन्होंने कहा समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी समाज के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। न्याय संगत कार्रवाई होगी अपराधों पर नियंत्रण करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
 


अन्य पोस्ट