सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 14 जनवरी। थाना सरिया पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के एक मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया की ओर जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सरिया थाना के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका गया। वाहन चालक ने अपना नाम शीतल प्रकाश (उत्तर प्रदेश) बताया। वाहन में उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कल्लू केवट, (मध्य प्रदेश) बताया।
पुलिस के अनुसार, गवाहों की उपस्थिति में वाहन की तलाशी लेने पर सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 25 पैकेटों में कुल 25 किलो 935 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा जिला सोनपुर (उड़ीसा) से लेकर कटनी और झांसी की ओर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 किलो 935 ग्राम गांजा, एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया है। इस संबंध में थाना सरिया में अपराध क्रमांक 10/2026 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


