सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ शिक्षा विभाग में पड़ा एसीबी का छापा
26-Oct-2024 4:31 PM
सारंगढ़ शिक्षा विभाग में  पड़ा एसीबी का छापा

स्कूलों से घूस लेने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 अक्टूबर।
बिलाईगढ़ क्षेत्र के शिक्षक अरुण कुमार दुबे की पोस्टिंग सारंगढ़ जिला शिक्षा कार्यालय में थी और उनके पास आरटीई विभाग का प्रभार भी था। उक्त मामले में किन्ही शिकायत के आधार पर  एसीबी के द्वारा छपामार कार्रवाई की गयी।

सूत्र के अनुसार निजी स्कूलों से घूस लेने का मामला सामने आ रहा है बाहरहाल एसीबी की टीम डीईओ कार्यालय का गेट बन्द करके अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है कोई भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है और बाहर निकलने नही दिया जा रहा, महिला कर्मियों को छूट प्रदान की गयी है। सारंगढ़ क्षेत्र में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली हमेशा विवादित बनी रहती है। आज छापे ने शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रस्टाचार पर मुहर लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिस शिक्षक से पूछताछ की जा रही है वह शासकीय शिक्षक होने के बाद भी स्वयं का निजी स्कूल संचालन भी करता है। इसके साथ ही साथ निजी स्कुल संचालकों से भी बदजुबानी के लिए अरुण दुबे जाने जाते रहे है।

बहरहाल एसीबी विभाग की जांच जारी है। आने वाले दिनों में और भी विभागों में छापामार कार्रवाई की संभावनाएं है।


अन्य पोस्ट