सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 अक्टूबर। विकासखण्ड अंतर्गत शाप्राशाला बुटीपारा की ऊर्जावान नवाचारी एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत व राज्य शिक्षक पुरस्कार राज्यपाल 2024 - 25 हेतु नामिनेट शिक्षिका प्रपाठक प्रियंका गोस्वामी ने विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने उनके मामूली आर्थिक बोझ में कमी लाने हेतु कई ऐसे कार्य करते रही हैं। इसी तरह एक नई पहल की शुरुआत की गई, जिसके तहत शाप्राशाला बुटीपारा के विद्यार्थियों को प्रियंका गोस्वामी द्वारा शाला में अध्ययनरत लगभग 44 बच्चों को नि:शुल्क आइडेंटिटी कार्ड वितरण किया गया, जिससे सभी बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चे का भी उपस्थिति में सुधार लाने हेतु बीच - बीच में इनके द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप लेखन सामग्री, कॉपी,टिफिन बॉक्स, कंपास बॉक्स आदि पुरस्कार स्वरूप दिया जाता रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल सारंगढ़ के मौखिक आदेशानुसार सभी शिक्षक का ड्रेस कोड है शिक्षक जिसे पहनकर अपने आपको अनुशासन प्रिय मानते हैं। शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा के संस्था प्रमुख प्रियंका गोस्वामी का यह बहुत ही अनुकरणीय पहल है। इस पहल के लिए सभी अभिभावक, एसएमसी के सदस्य और सभी स्टॉफ प्रियंका गोस्वामी का प्रशंसा किए। प्रियंका गोस्वामी ने बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने सहित शिक्षकों द्वारा प्रदत्त कक्षा कार्य पूर्ण करना तथा गृह कार्य को पूर्ण करके आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शाला प्रबन्ध समिति अध्यक्ष निराकार मालाकार के हाथों बच्चों को नि:शुल्क कार्ड वितरण किया गया।
इस अवसर पर चन्द्रकांति स्वर्णकार,रेखा यादव, निराकार मालाकार,झरना संवरा, सुरवती नागवंशी, संतोषी देवांगन उपस्थित रही।