सारंगढ़-बिलाईगढ़

छग शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला डीईओ से
26-Oct-2024 2:16 PM
छग शिक्षक संघ  का प्रतिनिधि मंडल  मिला डीईओ से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 अक्टूबर।
छग शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीईओ से सौजन्य मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग किए, जिसमें प्राथ. शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति, शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव, शिक्षक गौरव अलंकरण के लिए निचले स्तर से अनुमोदन के बाद दिया जाना, समस्त डीडीओ को सेवा पुस्तिका संधारण करने आदि विषयों पर सकारात्मक चर्चा किया गया।

साथ ही मध्यान्ह भोजन एप मेसेज नहीं किए जाने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का कार्रवाई को निरस्त करते हुए वेतन स्वीकृति का आदेश प्रसारित किया जाये। जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 


अन्य पोस्ट