सारंगढ़-बिलाईगढ़

नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई
16-Oct-2024 7:08 PM
नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 अक्टूबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय में शारदीय नवरात्र पर 9 दिनों तक मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कर मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी।

मंगलवार को वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अमित तिवारी अपने वार्ड के महिला, पुरुष, युवा और युवतियों के साथ दुर्गा माता की जय, अंबे गौरी की जय के गगन भेदी नारों के साथ विसर्जन के लिए नगर में निकले। भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम तैनात रही ।

माता रानी की पूजा-अर्चना कर ढोल- नगाड़ों,  अबीर ,गुलाल और आतिशबाजी के साथ नगर भ्रमण करते हुए आजाद चौक की माता रानी निकली और नगर के खाड़ाबंद तालाब में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति आजाद चौक के युवाओं ने मां दुर्गा का विसर्जन नम आंखों से किया।


अन्य पोस्ट