सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 अक्टूबर। चोरी के मामलों में 2 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना बरमकेला के गांव लेंधरा निवासी हरिशंकर पटेल द्वारा 9 अक्टूबर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा बीती रात को उसके घर के पीछे की दीवार फांद कर कमरे के अंदर रखे दो अलमारी के लॉक को तोडक़र सोने का एक हार, सोने का एक माला, सोने का मंगल सूत्र, सोने का कान का टॉप्स, चांदी का एक पैरपट्टी, चांदी की अंगूठी चार, 6 बिछिया और नकदी रकम 35 हजार चोरी किया गया है।
इसीप्रकार 13 अक्टूबर को ग्राम कुम्हारी के रामसिंह पटेल द्वारा अपने सूने मकान से 7 से 10 अक्टूबर के मध्य चांदी के दो गिलास, चांदी की कटोरी, विष्णुजी की मूर्ति, चांदी की दो छोटी मूर्ति, कांसे के दो लोटा, थाली, एक पीतल की थाली, दो गघरा व पीतल का बाल्टी ,सीसीटीवी का डीवीआर तथा नगदी रकम 1000 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा दोनों प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4)335 (ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने तीन टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ प्रारम्भ किया।
इसी दौरान विक्रम भट्ट, सरवन भट्ट निवासी देवारपारा सारंगढ़ व जगबीर देवार निवासी जोगनीपाली थाना सराईपाली से मुखबिर सूचना के आधार पर पूछताछ करने पर विक्रम भट्ट ,सरवन भट्ट के द्वारा ग्राम लेंधरा में घटना दिनांक को सूने मकान की दीवार को फांद कर कमरे के दरवाजा को तोडक़र अपने अन्य साथी दीनू वैष्णव निवासी लिमगांव, एक अपचारी साथी के साथ घटना को अंजाम देना तथा कमरे में रखे दो अलमारी के लाक को तोडक़र 1 सोने का हार 1 मंगलसूत्र 1 सोने का माला 1 पैर पट्टी चांदी का 4 अंगूठी 6 बिछिया नगदी रकम 35000 को चोरी करना बताया।
आरोपी विक्रम भट्ट से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने ग्राम कुम्हारी के सूने मकान से अपने साथी जगबीर देवार, दीनू वैष्णव एवं दो अन्य अपचारी बालकों के साथ चैनल गेट के कुंडी को काटकर कमरा के ताला को तोडक़र कमरे में रखे चांदी के 2 गिलास, चांदी के कटोरी ,भगवान विष्णु की मूर्ति, चांदी की 2 छोटी मूर्ति, कांसे का 2 लोटा, 2 थाली ,1पीतल की थाली ,2 गघरा, पीतल का बाल्टी, सीसी कैमरा के लगे डीवीआर को चोरी करना स्वीकार किया। जिसपर आरोपी विक्रम भट्ट, सरवन भट्ट से चोरी किए सोने चांदी के आभूषण ,नकदी रकम 1000, आरोपी दीनू वैष्णव तथा दूसरे प्रकरण के आरोपी जगबीर देवार से चांदी का 2 गिलास, चांदी का कटोरी ,चांदी की मूर्ति विष्णु भगवान की मूर्ति एवं अन्य सामान तथा घटना मे प्रयुक्त 2 मोटर सायकल को जब्त किया गया एवं घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर भेजा गया।