सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठम नेता बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर लोकसभा क्षेत्र एवं पूर्व मंत्री का धार्मिक कार्यक्रम हेतु सारंगढ़ प्रवास हुआ।
कार्यक्रम उपरांत सांसद अग्रवाल का आगमन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल के निवास स्थान में हुआ एवं छोटे मठ मंदिर एवं दुर्गा माता मंदिर में भी पहुंचकर दुर्गा माता का दर्शन किए उनके स्वागत में स्थानीय जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्थानीय वरिष्ठ व्यापारी नेता नंदकिशोर अग्रवाल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से सारंगढ़ रेल लाईन, सारंगढ़ विकाश कार्यों हेतु सहित ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुआ, निवास स्थान पर समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल,संजय भूषण पांडे,समीर सिंह, मुनु थवाईत आकाश सिंह महंत बंशीधर मिश्र ने सांसद जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।


