सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलश यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, दर्जनभर घायल
07-Oct-2024 4:47 PM
कलश यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, दर्जनभर घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 7 अक्टूबर।
सोमवार को दुर्गोत्सव की कलश यात्रा पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। कई लोग मधुमक्खियों के काटने से घायल हुए तो कई लोग तालाब में कूद कर मधुमक्खियों के हमले से अपना बचाव किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

ज्ञात हो कि सरिया के नवोदय दुर्गा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जहां भव्य कलश यात्रा का निकली गई थी, जिसमें आस पास क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे थे, तभी अचानक मधु मक्खी के एक झुंड ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लेजाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट