सारंगढ़-बिलाईगढ़

8 जुआरी पकड़ाए
01-Oct-2024 3:01 PM
8 जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 अक्टूबर। मुखबिर सूचना पर ग्राम जिल्दी में सरपंच घर के पास रेड में जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को पकड़ा गया, उनके कब्जे से 10,200 नगद, 52पत्ती ताश, जब्त कर 3(2) छग जुआ प्रति.अधि. 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है।


अन्य पोस्ट